नए साल का सबसे खतरनाक बजट-किलर! OPPO K13 5G, 7000mAh बैटरी के साथ प्रीमियम लुक में लॉन्च

21 अप्रैल 2025 को रिलीज हुए यह स्मार्टफोन को अब जाकर एंट्री मिली है, यह फोन में क्वालकॉम कम्पनी का प्रोसेसर लगा हुआ है। 50MP के ड्यूल रियर कैमरे वाले यह फोन में 7000mAh की बैटरी को भी लैस किया गया है। चलिए देखते कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक के सभी फीचर्स को बस एक झलक में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

oppo k13 5g specifications

फीचर विवरण
डिस्प्ले साइज़ 6.67 इंच
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 4
रियर कैमरा 50MP
फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 7000mAh

धासू डिस्प्ले

oppo k13 5g फोन की 6.67 inch(16.94cm) का super amoled full hd+ डिस्प्ले लगा है,जो की 120 Hz के रिफ्रेस रेट तथा 1200 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ में आने वाला स्मार्टफोन है, इस फोन की एक और खास बात बता दे की इसकी पिक्सल डेंसिटी 395ppi होने वाली है जो की धूम मचा देगी। तथा इसकी स्पीड को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए इस फोन में पंच हॉल डिस्प्ले को लैस किया गया है, जो oppo कंपनी ने बहुत सही किया है। और फोन में IP65 splash touch का सपोर्ट मिलता है।

डिजाइन

oppo k13 5gOppo K13 5G स्मार्टफोन  oppo k12 5G का अपग्रेड है ,जिसमे 20% एक्स्ट्रा फीचर्स मौजूद होंगे यह फोन दो तरह के कलर में आएगा Icy Purple और Prism Black  कलर होने वाला है। यह स्मार्टफोन का बक पैनल स्लिम प्रीमियम लेदर का हो सकता है जो की उपयोगकर्ताओं के हाथो को प्रीमियम क्वालिटी महसूस कराएगा।

नए साल का सबसे खतरनाक बजट-किलर! OPPO K13 5G 7000mAh बैटरी के साथ प्रीमियम लुक में लॉन्च

धमाके वाला प्रोसेसर

यह फोन में इंडिया का फस्ट जनरेसन वाला प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट है,इसलिए फोन में Bgmi, Pubg जैसे भारी गेमिंग एप्लीकेसन को भी एकदम स्मूथ तरीके चला सकोगे। oppo k13 5gG फोन के हैवी परफॉर्म के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है जिससे फोन कभी हैंग नहीं करेगा। oppo k13 5g antutu score स्कोर 7.9 लाख है जो की एक हाई स्कोर वाला स्मार्टफोन है। और एक खास बात की फोन में गेमिंग या कोई और हैवी काम के लिए 5700 mm² का कूलिंग सिस्टम को लगाया गया है। जिससे डिवाइस हिट नहीं होता है। और जबरजस्त परफॉर्मेंस करता है।

कैमरा क्वालिटी

oppo k13 5g की ऑफिसियल साईट के मैनेजर ने आज जानकारी शेयर करते हुए कहा है की यह स्मार्टफोन में 50MP का अल्ट्रा क्लियर कैमरा + 2MP सिस्टम प्रड्यूस किया गया है, फोटो के सौखीन लोगो के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा है जो की ओरिजनल की तरह फोटो को क्लिक करता है। और lED फ्लैश मिलेगा इसके कैमरे में आपको AI इरेजर ,AI अनब्लर और AI क्लियरिटी एन्हैंसर जैसे क्वालिटी का उपयोग किया गए है।

बैटरी

oppo k13 5g फोन में एक मजबूत और बड़ी बैटरी को लगाया गया है। जो की 7000mAh की लॉन्ग-लास्टिक बैटरी को लैस किया गया है, और इसके साथ में आपको 80W का super vooc तथा टाइप – C डाटा केबल भी मिलता है ये फोन को 30 मिनट में 60% चार्ज कर देगी। और 1घंटा 5 मिनट में फूल चार्ज कर देगी। जिससे यूजर्स लगातार 25 से 30 घंटो तक फोन को बिना किसी परेशानी चला सकेंगे।

RAM और स्टोरेज

oppo k13 5g मोबाइल में रैम और स्टोरेज की बात करे तो इस फोन के दमदार प्रदर्शन के लिए इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज  8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है जो की बहुत धासू है।

नए साल का सबसे खतरनाक बजट-किलर! OPPO K13 5G 7000mAh बैटरी के साथ प्रीमियम लुक में लॉन्च

न्यू सॉफ्टवेयर

oppo k13 5g फोन आपरेटिंग सिस्टम 15v पर आने की संभावना है साथ ही में इसमें 3 साल का OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आने के चांस है। इसमें ड्यूल स्पीकर लगे है, जोकि काफी तेज साउंड के साथ तगड़ा परफॉर्म करते है।

oppo k13 5g price in india flipkart

यह लक्जरी फोन की प्राइज दो वेरिएंट में आ चुकी है जो कुछ इस प्रकार दिया गया है। परन्तु इसको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों से पर्चेस कर सकते है। ऑनलाइन व ऑफलाइन प्राइज में इसके फर्क आपको देखने को मिल सकता है, जिसमे 1 हज़ार से लेकर 2 हज़ार तक का अंतर हो सकता है।

Store Flipkart
Variant 8GB + 128GB
Price ₹19,999
Buy Now 🛒 Go To Store
Store Flipkart
Variant 8GB + 256GB
Price ₹21,999
Buy Now 🛒 Go To Store

निष्कर्ष

यह स्मार्टफोन में बेहतिरिन अमोलेड डिस्प्ले और रैम क्वालिटी प्रोसेसर कैमरा और सबसे बड़ी बात इसमें आपको 7000mAh की बहुत ही बड़ी बैटरी का सपोर्ट मिल जाता है, ऐसे में अगर यह फोन आप लेने के लिए सोच रहे है तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प निकल सकता है।

अस्वीकरण 

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

Also Read:

Leave a Comment