₹11,999 में 8GB RAM वाला Redmi 12 5G बना सबसे खतरनाक डील

Redmi अपने बेहतरीन – बेहतरीन स्मार्टफोन को काफी बजट फ्रेंडली बनाकर लॉन्च करता रहा है. इसी बिच एक और स्मार्टफोन redmi 12 5g को लॉन्च कर दिया. जिसमे आपको Snapdragon प्रोसेसर और 50MP का रीयर कैमरे के साथ और भी फिसलटी मिल रही है। आईये इसके सभी स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

redmi 12 5g full specifications

फीचर विवरण
डिस्प्ले साइज़ 6.79 इंच
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2
रियर कैमरा 50MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh

redmi 12 5g डिस्प्ले

यह फोन में 6.79 इंच का Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले लगा है। जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ और इसका रेजोल्यूशन 1080×2460 पिक्सल का FHD+ तथा पिक्सल डेंसिटी 396ppi वहीं 550 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है इसका बॉडी रटीओ 85.26 व् कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v3 से प्रोटेक्ट आता है जिससे डिस्प्ले पर खरोच के निशान नहीं पड़ते है।

₹11,999 में 8GB RAM वाला Redmi 12 5G बना सबसे खतरनाक डील

डिजाइन

स्मार्टफोन का बैक पैनल ग्लॉसी फिनिश प्रीमियम क्वालिटी का चार खूबसूरत कलर में आते है। इस फोन में पंच हॉल डिस्प्ले को लैस किया गया है जोकि IP53 रेटिंग के साथ में आता है जिससे फोन थोड़ – थाड पानी धूल को संभाल सकता है।

कैमरा क्वालिटी

redmi 12 5g फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 50 मेगापिक्सल का AI से लैस प्राइमरी कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी डेप्थ कैमरा जिससे 30fps पर फुल एचडी वीडियो रिकार्ड कर सकते है। और फ्रंट में सेल्फी व् वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिल जाता है।

₹11,999 में 8GB RAM वाला Redmi 12 5G बना सबसे खतरनाक डील

प्रोसेसर

redmi 12 5g डिवाइस में इंडिया का फस्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट को प्रोटेक्ट किया गया है जो ऑक्टाकोर 2.2GHz तथा ग्राफिक GPU Adreno 613 को यूज में लिया,और यह 4GB / 6GB / 8GB रैम के साथ वहीं इसका रैम क्वालिटी LPDDR4X का है।

परफॉर्मेंस

यह फोन को तगड़ा परफॉर्म करने के लिए इसका an tutu स्कोर 450k के पार है और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ इस डिवाइस में आप pubg, bgmi, Free Fire जैसे गेम को एकदम मक्खन की तरह खेल पाओगे।

गरीबों के लिए वरदान बना Vivo T2 Pro 5G, महंगे फोनों की बोलती बंद

बैटरी बैकअप

redmi 12 5g स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी व् 18W के फ़ास्ट चार्जिंग प्लस टाइप-C डाटा केबल का सपोर्ट मिलता है और इस फोन की बैटरी की क्वालिटी Li-Polymer, जो एक अच्छी बैटरी है।

RAM & ROM

फोन तीन तरह के रैम और स्टोरेज पर उपलब्ध है जिसमे पहला 4GB रैम + 128GB स्टोरेज दूसरा 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और तीसरा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मिलता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है।

₹11,999 में 8GB RAM वाला Redmi 12 5G बना सबसे खतरनाक डील

सॉफ्टवेयर

यह फोन आपरेटिंग सिस्टम Android v13 पे रन करता है, जो 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ में आता है .वहीं कस्टम UI Hyper OS पे मिलता है। redmi 12 5g launch date in india में 4 अगस्त 2023 को लॉन्च किया गया था।

redmi 12 5g price

redmi 12 5g price की बात करे तो यह फोन अपने अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर इसकी कीमत को रखा गया है जो कुछ इस प्रकार है-फोन आपको ऑनलइन Amazon, Flipkrt आदि शॉपिंग एप्प पर मिल जाएँगी और वहीं ऑफ़लाइन Redmi के स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।

Store Flipkart
Variant 4GB + 128GB
Price ₹11,999
Buy Now 🛒 Go To Store
Store Flipkart
Variant 6GB + 128GB
Price ₹12,498
Buy Now 🛒 Go To Store

कनेक्टिविटी & अन्य फीचर्स

इसमें आपको डुअल सिमकार्ड का स्पेस व् 5G, 4G VoLTE, ब्लूटूथ,हॉटस्पॉट, Wi-Fi और ये 5g नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें डिस्प्ले फिंगरप्रिंट साइड में है।

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

Also Read:

Leave a Comment