आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जिसे देखने पर आप उसके दीवाने हो जाओगे वह infinix zero ultra 5G स्मार्टफोन है। जिसमे आपको इंडिया के सबसे फ़ास्ट चार्जिंग 180W का मिलने वाला है यहीं नहीं उस फोन में पुरे 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है जिससे आप 4K वीडियो शूट कर सकते है तो आईये उस फोन पर एक नज़र डालते है।
infinix zero ultra full specification
| फीचर | विवरण |
|---|---|
| डिस्प्ले | 6.8 इंच AMOLED |
| प्रोसेसर | मीडियाटेक डाईमेशन 920 |
| रैम / स्टोरेज | 8GB + 256GB |
| रियर कैमरा | 200MP |
| फ्रंट कैमरा | 32MP |
| चार्जिंग | 180W Thunder चार्जिंग |
डिस्प्ले फीचर
यह स्मार्टफोन का नाम infinix zero ultra है, जो अपने 6.8 इंच के Full HD+ 3D AMOLED Curved की बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ है जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट व् रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का FHD+ होने वाला है, 900 निट्स के पिक ब्राइटनेस तथा अस्पेक्ट रटीओ 20.9 और स्क्रीन से बॉडी का रटीओ 90.54% है इसके डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास v3 का सपोर्ट मिलता है ये बेज़ेल लेस पंच हॉल डिस्प्ले से लैस आता है।

डिजाइन
इस फोन का डिजाइन ग्लॉसी फिनिश वो भी लग्जरी लुक में बनाई गयी है जो Curved डिस्प्ले से बाई हुई यह दो कलर में आता है। लेकिन यह फोन वाटरप्रूफ नहीं आता है।
- Genesis Noir
- Coslight Silver
कैमरा क्वालिटी
infinix zero ultra 5g स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे 200MP का प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा, 13MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा तथा तीसरा 2MP का डेप्थ कैमरे को लैस किया गया है जिनसे आप 30fps पर 4K वीडियो बना सकते है। और सेल्फी के शौखिन लोगो के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है जिससे आप बेहतरीन फोटो और HD रिकार्डिंग वीडियो कालिंग का लुप्त उठा सकते है।
vivo का 64MP कैमरे वाला बना लोगो का पंसदीदा फोन, vivo t2 pro 5g price in india जाने कीमत
धाकड़ प्रोसेसर
फोन में MediaTek Dimensity 920 5G के धांसू चिपसेट का सपोर्ट मिल जाता है, जो ऑक्टाकोर 2.5 GHz पर जबरजस्त परफॉर्म करता है इसमें 8GB रैम व् ग्राफिक Mali-G68 MC4 मिलता है। जो 120Hz के साथ मिलकर गेम को नेक्स्ट लेवल में बदल देता है इससे डिस्प्ले की स्लाइड भी बढ़ जाती है। infinix zero ultra antutu score 55,93,46 लाख है और यह स्मार्टफोन का कीमत किफ़ायदि एक मिड रेंग रखा गया है जो अपने फीचर्स के हिसाब से बिलकुल परफेक्ट साबित होता है।
यह भी पढ़े: VIVO का प्रीमियम धमाका! 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला Vivo X200 FE, देखिए कीमत और फीचर्स
बैटरी & चार्जिंग
infinix zero ultra फोन में लॉन्ग – लास्टिक 4500mAh की बैटरी जो लम्बे समय तक चलती है, इसमें बैटरी की क्वालिटी Li-Polymer की है.बहुत बड़ी 180W चार्जिंग प्लस टाइप-C to टाइप-C डाटा केबल का सपोर्ट मिलता है जिससे फोन मात्र 10 मिनट में 100% फूल चार्ज हो जाता है। इसलिए इसकी बैटरी की कोई चिंता नहीं करता है।

zero ultra फोन की कीमत
infinix zero ultra price in india में जब फोन लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत 31,999 रुपये थी अब इस स्मार्टफोन की कीमत 36,999 रुपये है। जो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर मिल जायेगा।
| Store | Variant | Price | Buy Now |
|---|---|---|---|
| Flipkart | 8GB + 256GB | ₹36,999 | 🛒 Go To Store |
सॉफ्टवेयर & रैम & लॉन्च डेट
डिवाइस में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन आपरेटिंग सिस्टम Android v12 पर रन करता है, इसका कस्टम UI XOS पर आता है। infinix zero ultra launch date in india 20 दिसम्बर 2022 को इसका इवेंट था।
Redmi का लक्जरी प्रीमियम स्मार्टफ़ोन, 8GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा जाने redmi 12 5g price
नेटवर्क & कनेक्टिविटी
इस डिवाइस में ड्यूल सिमकार्ड का सपोर्ट मिलता है लेकिन मैमोरी कार्ड का स्पेस नहीं दिया गया है, फोन 4G, 5G VoLTE नेटवर्क को प्लस डिस्प्ले फिंगर प्रिंट Wi-Fi 6, ब्लूटूथ हॉटस्पॉट, NFC आदि का सपोर्ट मिल जाता है।
निष्कर्ष
यह स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का HDR कैमरा और 180W का ultra fast चार्जिंग MediaTek Dimensity 920 5g प्रोसेसर का सपोर्ट आदि तगड़े फीचर्स मिल रहे है ऐसे में अगर आप एक अच्छा और टिकाऊ स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो infinix zero ultra 5g एक अच्छा विकल्प बन सकता है।
अस्वीकरण
इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
Also Read:
- कौड़ियों के दाम पर OPPO का न्यू प्रीमियम 12GB रैम के पावर वाला लक्जरी Oppo K13 Turbo Pro 5G स्मार्टफोन आया देखे फीचर्स
- प्रीमियम लुक में आया samsung galaxy s25 edge का 12MP सेल्फी कैमरा, 12GB RAM तथा 512GB Storage वाला 5G फ़ोन
- किलर लुक में न्यू Realme P3x 5G पेश, 6000mAh बैटरी वाला लक्जरी स्मार्टफोन जाने खूबी और price in india की खबर तुरन्त