दुर्गा पूजा सेल में छा गया Realme GT 7T, धमाकेदार 120W Ultra Charging और 6000 nits ब्राइटनेस वाला स्मार्टफोन

realme GT 7t स्मार्टफोन अब और भी सस्ते कीमत पर मिल रहा है। जिसमे 50MP के मेन कैमरे वाला सेंसर लगा है,जो की काफी दूर तक के वस्तुओ व पहाड़ो के शिखर को अपने पास एकदम साफ़ व HD में क्लिक कर सकता है। और मल्टी-पल गेम, भारी एप्लिकेशन पिक्चर रखने के लिए डिवाइस में 256GB, 512GB का अलग-अलग वेरिएंट लेकर आया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

realme gt 7t specifications

स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9400e
RAM 8 GB / 12 GB / 16 GB
डिस्प्ले 6.78 इंच, 120 Hz Refresh Rate
रियर कैमरा 50 MP + 8 MP + 50 MP
फ्रंट कैमरा 32 MP
वीडियो रिकॉर्डिंग 8K @30fps, 4K @60fps
चार्जिंग 120W Ultra Charging

दुर्गा पूजा सेल में छा गया Realme GT 7T, धमाकेदार 120W Ultra Charging और 6000 nits ब्राइटनेस वाला स्मार्टफोन

realme gt 7t display & design

realme GT 7t स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.78 इंच की धांसू LTPO AMOLED टाइप के मजेदार क्वालिटी वाले डिस्प्ले को यूज किया गया है। डिवाइस को डैमेज से बचाने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस 7i को लगाया गया है। जिससे फोन बाई-चानस हाथ से छूटकर जमीन पर गिर जाता है, तो फोन को किसी भी प्रकार की क्षति न हो। एक और बड़ी की ये 6000 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ इसको यूज कर सकते है। चाहे आप इसे धुप में ही इस्तेमाल क्यों करे आपको एकदम क्लियर वीडियो, गेम दिखाई देगा।
इसमें FHD+ की 1264×2780 पिक्सल की स्क्रीन रेजोल्यूशन मिलती है.इसके साथ यूजर्स को पूरी तरह अनुभव वाला 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट मिलता है। फोन की पिक्सल डेंसिटी 450ppi की HDR 1 को सपोर्ट करती है। वहीँ धूल पानी से बचने के लिए इसमें IP69 रेटिंग दी गयी है। जिससे इस स्मार्टफोन को 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रख सकते है। और फोन सुरक्षित रहता है।

इसे भी पढ़े:

realme gt 7t processor

इस स्मार्टफोन में 4nm के सहायता से चलने वाले MediaTek Dimensity 9400e ऑक्टा-कोर प्रोसेसर CPU को लैस किया गया। जिससे यह प्रोसेसर तेज और सुचारु परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। फोन में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम होने से यह यूजर्स को नवीनतम फीचर्स और सुरक्षा अपडेट्स देने में सक्षम है। इस realme GT 7t फोन का ग्राफिक बहुत तगड़ा GPU Immortalis-G720 MC12 मिलता है। फोन तीन तरह के RAM 8 GB / 12 GB / 16GB के अलग-अलग विकल्प पर मिलेगा। फोन का An tutu स्कोर 2,125,733 के एक बड़े आकड़े को अचीव किया है। जिससे यह साबित होता है। की फोन का परफॉर्मेंस लेबल कितना धाकड़ व मजबूत है।

नया धांसू Alcatel V3 Ultra 5G – DSLR जैसा 108MP कैमरा और 12GB RAM पावर

realme gt 7t camera

फोटोग्राफी उपयोगकर्ता के लिए realme GT 7t स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल OIS प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस प्लस 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा को यूज में लिया गया है, जिससे यूजर्स इसमें 60fps पर 8k वीडियो को रिकार्ड कर सकते है। साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. जो फोटोग्राफी अनुभव को और भी आश्चर्यजनक बनाता है, फ्रंट कैमरे 30fos पर 4k रिकार्डिंग किया जाता है।

दुर्गा पूजा सेल में छा गया Realme GT 7T, धमाकेदार 120W Ultra Charging और 6000 nits ब्राइटनेस वाला स्मार्टफोन

realme gt 7t battery

इस फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी कंपनी की तरफ से दिया जा सकता है. जो उपयोग में लंबा समय सुनिश्चित करेगा। साथ ही इसमें 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसका मतलब यूजर्स इस फोन को एक से दो दिन तक लगातार उपयोग करेंगे।

realme gt 7t price in india

realme gt 7t स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाज़ारो में इसके अलग-अलग वेरिएंट पर निर्भर करता है। वही इसको भारतीय यूजर्स realme के नजदीकी स्टोर्स से या ऑनलाइन अमेज़ॉन,फ्लिपकार्ट से ऑफर्स के साथ बॉय कर पाएंगे। जिसकी कीमत कुछ इस प्रकार है-

Variant Price
8 GB + 256 GB ₹32,999
12 GB + 256 GB ₹34,999
12 GB + 512 GB ₹38,999

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार किया गया है। इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Leave a Comment