अल्काटेल ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Alcatel V3 Ultra लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से एक साथ तीन नए मोबाइल फोन लाए गए हैं जिनमें सबसे अधिक पावरफुल ‘अल्ट्रा’ मॉडल है। यह 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन है जिसमें 8जीबी रैम की ताकत भी मिलती है। अल्काटेल वी3 अल्ट्रा की कीमत और इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
alcatel v3 ultra 5g specifications
फीचर्स | स्पेसिफिकेशन |
---|---|
डिस्प्ले | 6.78 इंच, 120Hz रिफ्रेश रेट |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 6300 |
रैम + स्टोरेज | 6GB / 8GB RAM + 128GB स्टोरेज |
रियर कैमरा | 108 MP, Full HD @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग |
फ्रंट कैमरा | 32 MP |
नेटवर्क | 5G सपोर्टेड |
alcatel v3 ultra 5g फोन दो रैम वेरिएंट्स में लाया गया है। फोन के 6जीबी रैम मॉडल का रेट 14,999 रुपये और 8जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस 16,999 रुपये है। ये दोनों मॉडल 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। शुरुआती सेल में कंपनी इस फोन पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी देगी। इस Alcatel 5G फोन की सेल 2 जून से शुरू हो जाएगी और इसे फ्लिपकार्ट से पर्चेस किया जा सकेगा।
डिस्प्ले
अल्काटेल वी3 अल्ट्रा 5जी फोन 1080 X 2460 रेजोल्यूशन वाली 6.88 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस 5जी फोन में NXTPAPER टेक्नोलॉजी पर आधारित स्क्रीन दी गई है जिसकी खूबी आप आगे पढ़ पाएंगे। वहीं डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसपर 2.5डी ग्लास की लेयर चढ़ाई गई है।
प्रोसेसर
Alcatel V3 Ultra को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5जी चिपसेट दिया गया। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह प्रोसेसर बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और स्मूद यूज़र एक्सपीरियंस के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो डेली यूज़ और मल्टीटास्किंग में अच्छा प्रदर्शन करता है।
इसे भी पढ़े: कौड़ियों के दाम पर लॉन्च Vivo T4 Lite, दमदार 6000mAh बैटरी वाला शानदार लक्जरी स्मार्टफोन
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए यह 5जी स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए alcatel v3 ultra 5g फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।
बैटरी
अल्काटेल वी3 अल्ट्रा 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,010एमएएच बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि यह स्टेंडबॉय मोड में 20 दिन से भी ज्यादा का बैकअप दे सकती है। हालांकि जाहिर है कि इसके लिए कुछ टर्म व कंडिशन भी अप्लाई होगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
New gaming phone लॉन्च हुआ iqoo neo 10 5G स्मार्टफोन, जानिए कितनी है कीमत
कीमत
alcatel v3 ultra 5g स्मार्टफोन को भारत में ऑनलाइन माध्यम जैसे Amazon, Meesho, Flipkart के जरिये बेचा जा रहा है। यहाँ पर अगर आप फ्लिपकार्ट से खरीदना चाहते है। तो यह फोन अभी कैश ऑन डिलेवरी पर भी सेल हो रहा है। जिससे की आप इसको क़िस्त पर न खरीद कर कैश देखर बॉय कर सकते है। इसका alcatel v3 ultra 5g price in india कीमत यह रहा-
Store | Variant | Price | Buy Now |
---|---|---|---|
Flipkart
|
6GB + 128GB | ₹14,999 | 🔗 Go To Store |
Flipkart
|
8GB + 128GB | ₹16,999 | 🔗 Go To Store |
अन्य फीचर्स
फोन में डुअल स्पीकर सिस्टम के साथ DTS साउंड सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, बिल्ट-इन स्टाइलस, Eye Care Assistant (नाइट मोड) और eSIM सपोर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स भी इस डिवाइस का हिस्सा होंगे। इस मोबाइल में NFC, Bluetooth 5.3 और OTG भी मिलता है।
डबल रैम पावर
अल्काटेल वी3 अल्ट्रा 5जी फोन RAM Expansion तकनीक के साथ आया है। यह टेक्नोलॉजी फोन की फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर उसे डबल करने की क्षमता रखता है। इस टेक के जरिये 6GB RAM वेरिएंट को 12GB RAM पर परफॉर्म किया जा सकता है और 8GB RAM वेरिएंट की शक्ति को बढ़ाकर 16GB RAM किया जा सकता है। यह मोबाइल LPDDR4X RAM पर काम करता है और इसमें 2TB Micro SD कार्ड भी लगाया जा सकता है।
NXTPAPER डिस्प्ले टेक्नोलॉजी
नेक्स्टपेपर डिस्ले पर वाइब्रेंट कलर रिप्रोडक्शन और पेपर जैसी रीडेबिलिटी मिलती है। इसमें रेगुलर, इंक पेपर, कलर पेपर और मैक्स इंक जैसे चार व्यूइंग मोड दिए गए हैं। इन मोड्स को यूज़र एक क्लिक से आसानी से बदल सकते हैं, जिससे पढ़ने, इंटरनेट ब्राउज़िंग करने या कंटेंट बनाने जैसे कामों में एक पर्सनलाइज़्ड और स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है। सबसे बड़ी बात यह स्क्रीन आंखों को नुकसान भी नहीं पहुंचाती है।
अस्वीकरण
इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
Also Read:
- 200MP कैमरे वाला VIVO का लक्जरी स्मार्टफोन लॉन्च 12GB रैम & 256GB स्टोरेज के साथ जानिए Vivo V60e फोन की प्राइज फीचर्स
- Redmi का लक्जरी प्रीमियम स्मार्टफ़ोन, 8GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा जाने redmi 12 5g price
- Poco का नया poco m6 5g फोन हुआ लॉन्च, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगा 5000mAh का तगड़ा बैटरी