भारी डिस्काउंट पर मिलेगा Motorola का 12GB रैम & 90W टर्बो चार्जिंग वाला Motorola Edge 60 Pro 5G स्मार्टफोन

मोटोरोला ने एक बार फिर किफायती कीमत के साथ भारतीय बाजार में खलबली मचा दिया है. जी हाँ दोस्तों इस कंपनी ने फिलहाल में अपना न्यू motorola edge 60 pro के प्राइज को भारतीय यूजर्स के लिए बहुत ज्यादे घटा दिया है। इसमें आपको पुरे 4000 हज़ार का डिस्काउंट देखने को मिलेगा जो की अब आप अपने लिए दीवाली त्यौहार पर इसको खरीद पाएंगे। इसमें आप सभी को 8GB / 12GB / 16GB के शक्तिशाली रैम देखने को मिलेंगे चलिए इसके सभी कैमरा क्वालिटी, शानदार डिज़ाइन, परफेक्ट फीचर्स आदि के बारे में विस्तार से जानते है और यह फोन आपके लिए क्यों खास हो जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

motorola edge 60 pro specifications

फीचर्स स्पेसिफिकेशन
 डिस्प्ले साइज 6.7 इंच
प्रोसेसर मीडियाटेक डाईमेशन 8350 एक्सट्रीम एडिशन
 रैम 8GB / 12GB
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15
 फ्रंट कैमरा 50MP
 चार्जिंग 90W टर्बो चार्जर

motorola edge 60 pro display

इस 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की P-OLED कवर्ड डिस्प्ले है, जो पंच-होल के साथ आता है. इस फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट है. जो डिस्प्ले गेमिंग और वीडियो स्क्रॉलिंग को परफेक्ट बनाता है। साथ ही फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जिससे आप इसे तेज धुप में भी आसानी से उपयोग कर पायेंगे।

भारी डिस्काउंट पर मिलेगा Motorola का 12GB रैम & 90W टर्बो चार्जिंग वाला Motorola Edge 60 Pro 5G स्मार्टफोन

motorola edge 60 pro design

इस फोन का डिज़ाइन स्टाइलिश और मॉडर्न है. जो देखने में प्रीमियम फील देता है। इस फोन का वजन करीब 186 ग्राम है. जो हाथ में लेने पर काफी हल्का महसूस होता है। इसके साथ इसमें IP68, IP69 रेटिंग है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखता है। इस फोन में यूजर्स को तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। जो कुछ इस प्रकार है-

  1. पैनटोन डैज़लिंग ब्लू
  2. पैनटोन शैडो
  3. पैनटोन स्पार्कलिंग ग्रेप

motorola edge 60 pro processor

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 Extreme चिपसेट व 3.35 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. जो खासतौर से गेमिंग उपयोगकर्ताओ के लिए बेस्ट स्मार्टफोन माना जा रहा है. यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर पावर के साथ दमदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम है.और प्रोसेसर AI-बेस्ड टास्क के साथ गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग को और भी पावरफुल बना देगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra vs Xiaomi 15 Ultra – 2025 का असली Performance Monster कौन है?

motorola edge 60 pro storage

इस स्मार्टफोन में 8 GB / 12 GB / 16GB रैम का विकल्प है, जो 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. जिससे यूजर्स के इस फोन में तस्वीरें, वीडिओ और भारी एप्स को आसानी से संभालने में सक्षम है। हालांकि इस डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट नहीं है, जिससे इसके रैम को बढ़ाया नहीं जा सकता है।

भारी डिस्काउंट पर मिलेगा Motorola का 12GB रैम & 90W टर्बो चार्जिंग वाला Motorola Edge 60 Pro 5G स्मार्टफोन

motorola edge 60 pro camera

इस 5G डिवाइस में OIS सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल व 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. जो स्टाइलिश फोटो लेने में सक्षम है. साथ ही इसमें 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. जो पोट्रेट मोड़ में क्लियर फोटो लेगा। सेल्फी और वीडियो कालिंग लवर्स के लिए इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा है।

यह भी पढ़े:

दिवाली गिफ्ट के लिए बेस्ट चॉइस बना Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP कैमरे का साथ

motorola edge 60 pro battery backup

इस डिवाइस की सबसे मजेदार बात यह है. की इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो लंबे समय के उपयोग में जैसे बड़े गेम्स, वीडियो स्ट्रीमिंग या सोशल मिडिया पर समय बिताया जाये, ये हर मामले में यूजर्स को निराश नहीं करेगा। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 90W टर्बो पॉवर फास्ट चार्जिंग व 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।

motorola edge 60 pro launch date in india

भारत में इस मोटोरोला के लक्जरी फोन को 30 अप्रैल 2025 को रिलीज किया गया। जिसके एक हप्ते बाद से फोन के सेल को स्टॉर्ट कर दिया गया। और फोन का an tutu स्कोर 14,40,382 लाख है। जो इसको एक पॉवरफुल स्मार्टफोन के लिस्ट में शामिल कर देता है। डिवाइस का बूटोप समय 20 सेकेण्ड का एंड्राइड वर्जन 15 पर चलने वाला है, हलाकि इसके प्राइज को इस दीवाली पर कम किया गया है।

भारी डिस्काउंट पर मिलेगा Motorola का 12GB रैम & 90W टर्बो चार्जिंग वाला Motorola Edge 60 Pro 5G स्मार्टफोन

motorola edge 60 pro price

यह प्रीमियम फोन जब लॉन्च हुआ तब इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये थी, जो अब मात्र 25,999 हज़ार रूपये में सेल हो रही है। ऐसे ही इसके सभी वेरिएंट के कटौती की गयी है। फोन आपको ऑफलाइन मोटोरोला के स्टोर्स पर और ऑनलाइन Flipkart, Amazon तथा ऑफिसियल साइट पर उपलब्ध मिलेगा जिसकी प्राइज की डिटेल निचे दी गयी है।

Store Variant Price Buy Now
Flipkart 8GB + 256GB ₹25,999 🛒 Go To Store
Store Variant Price Buy Now
Flipkart 12GB + 256GB ₹29,999 🛒 Go To Store
Store Variant Price Buy Now
Flipkart 16GB + 512GB ₹33,999 🛒 Go To Store
Store Variant Price Buy Now
Amazon 8GB + 256GB ₹26,698 🛒 Go To Store
Store Variant Price Buy Now
Amazon 12GB + 256GB ₹31,266 🛒 Go To Store

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

Also Read:

Leave a Comment