भारत में एप्पल कम्पनी ने अपने iPhone सीरीज में iphone 16 plus का नाम जोड़ते हुए इसे बाज़ारो में पेश करने की तयारी में लगा है जो जल्द ही फोन को लॉन्च करेगा आईये जानते है,apple iphone 15 से क्या अपग्रेड मिलने वाला है.जानिए स्पेसिफिकेशन्स।
Apple iPhone 16 plus specifications
फीचर | विवरण |
---|---|
प्रोसेसर | A18 |
रैम/स्टोरेज | 8GB RAM, 128GB / 256GB / 512GB |
डिस्प्ले साइज | 6.7 इंच |
डिस्प्ले टाइप | Super Retina XDR |
रियर कैमरा | 48MP + 12MP |
फ्रंट कैमरा | 12MP |
वीडियो रिकॉर्डिंग | 4K वीडियो रिकॉर्डिंग |
बैटरी क्षमता | 4,006mAh |
नेटवर्क सपोर्ट | 5G |
apple डिस्प्ले
apple iPhone 16 plus फोन में 6.7 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले लैस किया गया जो 1000 निट्स के पिक ब्राइटनेस मिलता है लेकिन घर के बाहर 2000 निट्स की पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। रेजोल्यूशन 2796×1290पिक्सल जो पिक्सल डेंसिटी 460 पीपीआई की और कंट्रास्ट रेटिओ 20,00,000:1 पर है. इसबार यूजर्स थोड़ा अलग तगड़ा सुपर डिस्प्ले का मजा ले पाएंगे।
लेटेस्ट डिजाइन
इस फोन में पीछे की बनावट एल्युमिनियम से बना तथा फ्रंट डिजाइन लेटेस्ट जनरेशन वाले सिरेमिक शील्ड का बना है. और इसका बैक पैनल इन्फुसेड ग्लास में ब्लैक, पिंक, Teal, Ultramarine कलर में आ रहा है। वॉटर रेजिस्टेंस आईपी 68 रेटिंग का सपोर्ट दिया गया जो 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है और फोन को कुछ भी नहीं होगा।
iPhone 16 plus प्रोसेसर
iPhone 16 plus फोन में एप्पल का नया प्रोसेसर A18 चिपसेट को ऐड किया गया 6 न्यू कोर के साथ दो परफॉर्मेंस और चार एफिशिएंसी कोर्स के साथ लॉन्च होगा वही 16 नेचुरल इंजन वाला भी यूज हुआ है।
Gaming परफॉर्मेंस
इस डिवाइस में पब्जी, BGMI, जैसे पावरफुल गेम को 120 एफपीएस पर बिना लैग के एकदम स्मूथ खेल पाएंगे और अल्ट्रा HDR ग्राफिक में और फोन ज्यादा गर्म भी नहीं होता है.क्योकि इसमें कूलिंग सिस्टम को लगाया गया है।
स्टाइलिश कैमरा
iphone 16 plus में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जिसमे 48 मेगापिक्सल का ƒ/1.6 अपर्चर प्राइमरी कैमरा तथा 12 मेगापिस्कल का ƒ/2.2 अपर्चर वाला सेकेंडरी कैमरा मिलने वाला है, जिससे 24, 25, 23, 22, 30 एफपीएस पर 4K वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है। और फ्रंट सेल्फी 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर आता है. इससे भी 25 एफपीएस पर 4K वीडियो बना सकते है।
वीडियो रिकार्डिंग फीचर्स
iPhone में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह डिवाइस 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग को 24 fps, 25 fps, 30 fps और 60 fps तक सपोर्ट करता है। इसके अलावा, 1080p Dolby Vision वीडियो 25 fps, 30 fps और 60 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है.
vivo आज लॉन्च करेगा VIVO T4 Lite 5g फोन 6 जीबी रैम & 50MP का जबरजस्त फोन कहीं मिस न हो जाय ये मौका।
जबकि 720p में 30 fps पर Dolby Vision रिकॉर्डिंग उपलब्ध है। सिनेमैटिक मोड के तहत आप 4K Dolby Vision वीडियो को 30 fps तक रिकॉर्ड कर सकते हैं, वहीं एक्शन मोड में 2.8K Dolby Vision को 60 fps तक रिकॉर्ड किया जा सकता है।
बैटरी का खुलासा
iphone 16 plus में 4,006mAh की बैटरी दी गई है, जो MagSafe वायरलेस चार्जिंग को 25W तक सपोर्ट करती है (30W या उससे अधिक के अडैप्टर से)। यह Qi2 वायरलेस चार्जिंग को 15W और
सामान्य Qi चार्जिंग को 7.5W तक सपोर्ट करता है। फास्ट चार्जिंग के लिए यह केवल 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है, अगर 20W या उससे अधिक का USB‑C अडैप्टर या MagSafe चार्जर इस्तेमाल किया जाए।
सॉफ्टवेयर और रैम
apple iphone 16 plus फोन में सिंगल रैम और वर्चुअल स्टोरेज का विकल्प 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज तथा तीसरा 8 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज का और ये आपरेटिंग सिस्टम OS के iOS 18 पर फ़ास्ट रन करता है।
apple iphone 16 plus release date और कीमत
भारत में इस फोन को 9 सितम्बर 2024 को रिलीज किया गया था। apple iphone 16 plus price in india की बात करे तो यह अपने अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर सेल किया जा रहा है।
रैम | स्टोरेज | कीमत |
---|---|---|
8GB RAM | 128GB | ₹79,999 |
8GB RAM | 256GB | ₹89,999 |
8GB RAM | 512GB | ₹1,09,999 |
नेटवर्क & कनेक्टिविटी
iphone 16 plus में कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। यह डिवाइस 5G (sub-6 GHz) नेटवर्क को सपोर्ट करता है, जिसमें 4×4 MIMO तकनीक शामिल है, जिससे तेज़ और स्थिर इंटरनेट स्पीड मिलती है। iPhone में Wi‑Fi 7 (802.11be) तकनीक दी गई है,
जो 2×2 MIMO के साथ आती है और वाई-फाई कनेक्शन को बेहद तेज़ और स्थिर बनाती है। Bluetooth 5.3 की मदद से तेज और कम पावर में बेहतर डिवाइस कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें सेकंड जेनरेशन का Ultra Wideband (UWB) चिप मौजूद है, जो सटीक लोकेशन ट्रैकिंग और डिवाइस इंटरैक्शन में मदद करता है।
अस्वीकरण
इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से तैयार किया गया है. इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।