Nothing Phone 3 हुआ पेश, 50MP कैमरे ” AMOLED और Snapdragon 8s Gen 4 चिप के साथ जानिए कीमत

नथिंग ने भारतीय युवाओ के लिए अपना न्यू 5G nothing phone 3 को फ़ाइनली लॉन्च कर दिया। जिसमे यूजर्स को 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा और 16 जीबी रैम मिल रहा है, आईये इसके सभी फीचर्स व स्पेसिफिकेशन पर एक रिपोर्ट देखते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nothing Phone 3 specs

फीचर डिटेल्स
प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 4
डिस्प्ले साइज 6.67 इंच
डिस्प्ले टाइप AMOLED
RAM / स्टोरेज 12 GB / 16 GB RAM, 256 GB / 512 GB ROM
रियर कैमरा 50MP + 50MP + 50MP
फ्रंट कैमरा 50 MP
वीडियो रिकॉर्डिंग 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
बैटरी 5150 mAh
चार्जिंग 65W फास्ट चार्जिंग
नेटवर्क सपोर्ट 5G

मजबूत डिस्प्ले

nothing phone 3 में 6.67 इंच का Full HD+ फ्लेक्सिबल अमोलेड डिस्प्ले को यूज में रखा गया है, जोकि 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस के 1600 निट्स के HBM ब्रिघटनेस पर संचालित होती है.इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल का FHD+ तथा तेज स्क्रीन को वर्क करने के लिए 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट उपलब्ध है। पिक्सल डेंसिटी 393 पीपीआई और पंच हॉल डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलता है।

Nothing Phone 3

धांसू डिजाइन

इस फ्लैगशिप फोन में पीछे की बनावट गोरिल्ला ग्लास विक्टस से बनी हुयी, पानी और धूल प्रतिरोधी के लिए आईपी68 वॉटर रेसिस्टेंट मौजूद है। यह फोन HDR10+ को सपोर्ट करता है। हैंडसेट मोबाइल की लम्बाई 160.60 मिमी, चौड़ाई75.59 मिमी तथा मोटाई 8.99 मिमी की और इसका वजन 218 ग्राम का प्रीमियम फैगशिप फोन बना है।

पॉवरफुल प्रोसेसर

nothing phone 3 में धाकड़ 4 एनएम वाले Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 SM8735 चिपसेट को लैस वह भी ऑक्टाकोर 3.2 गीगाहर्ट्ज वाले प्रोसेसर के साथ में 12GB / 16GB के तगड़े रैम LPDDR5X क्वालिटी के द्वारा संचालित होता है। ग्राफिक जीपीयू एड्रेनो 825 यूज में हुआ जो HDR10+ को सपोर्ट कर सकता है।

OPPO K13 5G: 7000mAh बैटरी और 16MP सेल्फी कैमरा के साथ धमाकेदार एंट्री

गेमिंग परफॉर्मेंस

यह न्यू हैंडसेट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s गेन 4 चिपसेट के साथ आप सभी अल्ट्रा गेमिंग का एस्पेरेंस जान पाएंगे क्योकि इसमें 40% कूलिंग सिस्टम को ऐड किया गया जिससे गेम खेलने में बहुत मजा आने वाला है।

लॉन्च डेट और सॉफ्टवेयर

nothing phone 3 रिलीज डेट अब आ चुकी है सामने इसे 1 जुलाई 2025 को भारत में लॉन्च किया गया है। और सबसे न्यू सॉफ्टवेयर वर्जन के एंड्राइड वर्जन15 पर तथा 5 साल के OS अपडेट और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट कस्टम यूआई Nothing OS पर संचालित होता है।

Nothing Phone 3

कैमरा सेटअप

नथिंग फ़ोन 3 में ट्रिपल कैमरा सिस्टम फ्लैश लाइट के साथ जिनमे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा तथा 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा 60x डिजिटल ज़ूमिंग वाला इससे 60 एफपीएस पर 3840×2160 वीडियो रिकार्डिंग किया जाता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है। हालाकिं इससे 60एफपीएस पर 4K नहीं बल्कि FHD वीडियो रिकार्ड होती है।

बैटरी

यह वॉल मार्ट फोन में सिलिकॉन कॉर्बन की क्वालिटी वाली 5150mAh की लॉन्ग-लास्टिक बैटरी लगी हुयी है। और इसको फ़ास्ट चार्ज हो के लिए 65 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग v4.0 का सपोर्ट 15 वॉट के वायरलेस चार्जिंग के साथ उपलब्ध होने वाला है। लेकिन 5वॉट वायरलेस चार्जिंग के रिवर्स को भी सपोर्ट करता है।

रैम & nothing phone 3 price in india

nothing phone 3 लॉन्च के समय खुलासा हुआ है की फोन दो प्रकार रैम तथा दो प्रकार स्टोरेज पर ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर अपने दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध हुयी है जो कुछ इस प्रकार है-

  • 12 GB RAM + 256 GB = 79,999 रुपये
  • 16 GB RAM + 512 GB = 89,999 रुपये

अस्वीकरण

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से तैयार किया गया है. इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Leave a Comment