Realme GT 7 Pro 5G लॉन्च: DSLR जैसे कैमरे और 5800mAh बैटरी वाला धांसू फोन
भारतीय बाजार में अब तक का सबसे धमाकेदार फ्लैगशिप ग्रेड फोन लॉन्च किया जा चुका है। जिसका पूरा नाम realme gt 7 pro है। इस फोन में 5G तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी और Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का उपयोग किया गया है। साथ ही फोन में लंबे समय तक बैटरी बैकअप के लिए 5800mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल है. तो आइये दोस्तो इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन समेत कीमत पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
realme gt 7 pro specifications
Feature | Details |
---|---|
Screen Size | 6.78 inches |
Resolution | 1264 x 2780 pixels (FHD+) |
Refresh Rate | 120 Hz |
Display Protection | Gorilla Glass |
Display Type | Bezel-less with punch-hole display |
Network Support | 5G Supported |
Operating System | Android v15 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Elite |
RAM Options | 12 GB / 16 GB |
Storage Options | 256 GB / 512 GB |
Battery Capacity | 5800 mAh |
Charging Speed | 120W Super VOOC Charging |
Front Camera | 16 MP |
Rear Cameras | 50 MP + 8 MP + 50 MP |
realme gt 7 pro display
इस फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.78 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले यूजर्स को दिया जा रहा है। साथ ही 1264×2780 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ ये डिस्प्ले गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए परफेक्ट है. क्योकि इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स पिक की उच्च ब्राइटनेस है। पानी व धुल से फोन को सुरक्षित रखने के लिए IP69 की रेटिंग उपलब्ध है।
realme gt 7 pro processor
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया हुआ है. जो खासतौर से गेमिंग उपयोगकर्ताओ के लिए बेस्ट स्मार्टफोन माना जा रहा है. यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर पावर के साथ दमदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम है.और प्रोसेसर AI-बेस्ड टास्क के साथ गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग को और भी पावरफुल बना देगा।
realme gt 7 pro ram and rom
इस स्मार्टफोन में गेमिंग और प्रोसेसर के साथ-साथ बड़ी फाइलो को स्टोर करने के लिए 12 GB / 16 GB रैम और 256 GB / 512 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। इससे यह सुनिश्चित होता है की यूजर्स अपने फोन में आसानी से मीडिया फाइल्स और जरूरतमंद एप्स को अर्जेस्ट कर पायेंगे। साथ ही यह डिवाइस Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. जो एक क्लीन और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस प्रदान करता है।
realme gt 7 pro camera setup
इस स्मार्टफोन का कैमरा किसी DSLR से कम नही है. क्योकि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल जो 10x डिजिटल ज़ूम तक फोटो कैप्चर करता है। साथ ही इसके सेकेंडरी में 8 मेगापिक्सल जो अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ आता है। वही इसके थर्ड में फिर से 50 मेगापिक्सल का कैमरा है. जिससे इस फोन में 8k @24fps वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग यूजर्स के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है।
realme gt 7 pro battery capacity
यदि बैटरी परफॉर्मेस की बात हो तो realme की तरफ से इस फोन में 5800 mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है। जिससे यूजर्स बिना किसी रूकावट व चिंता के लगातार वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग कर पायेंगे। साथ ही इस लंबे समय तक चलने वाली बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 120W के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. जो केवल 11 मिनट में 50% तक की चार्जिंग पूरी कर लेगी, जिससे यूजर्स के समय की बचत होती है।
realme gt 7 pro price in india
भारतीय बाजार में Amazon की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत में 8 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. जो कुछ इस प्रकार है –
- 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज की कीमत ₹50,999
- 16 GB रैम + 512 GB स्टोरेज की कीमत ₹55,999
Disclaimer
इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट से तैयार किया गया है. समय के साथ इसमे कुछ बदलाव हो सकते है. इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।