Vivo y29 5G

VIVO का न्यू लक्जरी VIVO Y29 5G स्मार्टफोन हुआ रिलीज, 8GB / 256GB स्टोरेज वाला 44W के फ्लैश चार्जिंग के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

हेलो दोस्तों क्या आप एक 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, मै आपको एक ऐसे मोबाइल के बारे में बताऊंगा जिसे आप एकबार लेने को जरूर सोचेंगे क्योंकि इसमें 44 वॉट का फ्लैश चार्जिंग तथा 50MP का AI कैमरा और भी पॉवर फूल फीचर्स मिलने वाला है। इस फोन का नाम Vivo y29 5G स्मार्टफोन है जो बहुत कम कीमत पर भातीय बाज़ारो में पेश किया गया है। आईये जानते है। इसके बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Vivo y29 5g specifications

स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300
रैम और स्टोरेज 4 GB / 6 GB / 8 GB RAM
128 GB / 256 GB
डिस्प्ले साइज़ 6.68 इंच
डिस्प्ले टाइप LCD
रिफ्रेश रेट 120 Hz
ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14
रियर कैमरा 50 MP + 0.08 MP
फ्रंट कैमरा 8 MP
वीडियो रिकॉर्डिंग Full HD @30 fps
बैटरी 5500 mAh
चार्जिंग सपोर्ट 44W Flash Charging
सिम स्लॉट SIM1: Nano, SIM2: Nano
नेटवर्क सपोर्ट  5G Supported

Vivo y29 5G

डिस्प्ले

vivo y29 5G स्मार्टफोन बेज़ेल-लेस पंच हॉल डिस्प्ले की बनी 6.68 इंच की एचडीप्लस LED डिस्प्ले से लैस फोन में 1000 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिल रहा है। इतने ब्राइटनेस वाले डिवाइस की प्राइज लगभग 20K होती है, मगर यह स्मार्टफ़ोन 15K के अंदर आ रहा है। जिसमे की 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के स्मूथ डिस्प्ले मिलने वाली है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1608 पिक्सल की एचडीप्लस और पिक्सल डेंसिटी 264 पीपीआई के साथ डिवाइस आईपी 64 रेटिंग वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन को सपोर्ट करता है।

धाकड़ डिजाइन

vivo y29 5g फोन की बनावट प्लास्टिक की फ्रेम से बनी हुयी है और स्मार्टफोन की लम्बाई 165.75 मिमी चौड़ाई 8.1 मिमी तथा 76.1 मिमी और इसका वजन थोड़ा-सा भारी 198 ग्राम का स्टाइलिश शानदार डिजाइन वाला डिवाइस है।

Vivo y29 5G

कैमरा

इस फोन में शानदार डुअल कैमरा सिस्टम मिलने वाला है, जिसमे 50 मेगापिक्सल का f/1.8 वाले Ai वाइड एंगल कैमरा सेंसर तथा सेकेंडरी 0.08 मेगापिक्सल का f/3.0 वाले सेंसर को प्रोटेक्ट किया गया है। जिससे की 30 एफपीएस पर 1920×1080 वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है। वीडियो कॉल व सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का Ai कैमरा लेंस मिल जाता है।

vivo y29 5g स्मार्टफोन को भारतीय युवा लोग एक दमदार डिवाइस मान रहे है। जो कोई गलत बात नहीं ऐसा क्योंकी vivo y29 5g में रिंग LED लाइट, फ्लैश लाइट लगा है जो की कलरदार स्टाइलिश गोल आकार में कैमरे के बगल में चमकता है। इसे कॉल, नोटिफिकेशन, मैसेज के अनुसार आप इसके कलर को सेट कर सकते है। तथा कैमरा फीचर में डिजिटल ज़ूमिंग ऑटो फ्लैश फेस डिटेक्शन आदि मोड मिल जाता है।

खतरनाक प्रोसेसर

इसमें 6 एनएम वाले मीडियाटेक डैमेनसिटी 6300 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह हेक्साकोर, ऑक्टाकोर 2.4 गीगाहर्ट्ज के डुअल कोर प्रोसेसर के द्वारा संचालित होता है। जिसमे 4GB / 6GB / 8GB के वर्चुअल रैम LPDDR4X का सपोर्ट, ग्राफिक जीपीयू माली-G57 MC2 का सहयोग प्राप्त है।

Motorola G85 5G लॉन्च: 50MP कैमरा और 33W चार्जिंग के साथ धांसू बजट फोन

वीवो वाई29 5जी स्मार्टफोन में आप pubg, फ्री-फायर, और भी ऑनलाइन नेटवर्किंग गेम को सरलता से खेल सकते है। और अगर इसमें गेमिंग करना चाहते है। तो इसकी बैटरी 11 घण्टे गेमिंग के लिए बनाई गयी है।

vivo y29 5g launch date in india & Battery

भारतीय बाज़ारो में इस स्मार्टफोन को 23 दिसम्बर 2024 को ऑफिसियल लॉन्च किया गया था और डिवाइस में ली-आयन की तगड़ी बैटरी बैकअप वाली 5500mAh की पॉवरफुल बैटरी को यूज किया गया है जो की 44 वॉट के फ्लैश चार्जिंग प्लस टाइप-सी डेटा केबल के साथ बॉक्स के अंदर आता है। जिससे फोन 79 मिनट में 0% से 100% चार्ज हो जाता है।

Vivo y29 5G

सॉफ्टवेयर & रैम

यह स्मार्टफोन Android v14 पर रन करता है। जिसका कस्टम यूआई Funtouch OS है और इसमें रैम के तीन वर्चुअल विकल्प मिल जाते है जो कुछ इस प्रकार 4 GB RAM + 128 GB तथा दुसरा 6 GB RAM + 128 GB और तीसरा 8 GB RAM + 128 GB, 8 GB RAM + 256 GB रैम स्टोरेज मिलने वाला है। इसको 1TB बढ़ा सकते है।

कीमत और उपलब्धता

vivo y29 5g स्मार्टफोन अपने अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर सेल किया जा रहा है। और यह फोन यूजर्स को तीन कलर ऑप्शन Glacier Blue, Diamond Black और Titanium Gold कलर में मिलेगा। साथ ही इस 5G स्मार्टफोन को यूजर्स VIVO, Flipkart और Amazon की आधिकारिक वेबसाइट अथवा VIVO के नजदीकी ऑफलाइन स्टोर्स से किफायती व ऑफर्स में ख़रीद सकते है।

RAM + Storage कीमत (INR)
4 GB RAM + 128 GB ₹13,999 मात्र
6 GB RAM + 128 GB ₹15,499 मात्र
8 GB RAM + 128 GB ₹16,999 मात्र
8 GB RAM + 256 GB ₹18,999 मात्र

निष्कर्ष

जो लोग एक सस्ते कीमत में धाकड़ स्मार्टफोन लेना चाहते है। उनके लिए vivo y29 5g मोबाइल एक अच्छा विकल्प बन सकता है क्योकि यह फोन Ai से लैस फोन भी है।

अविष्करण

हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *