samsung f36 5g

8GB RAM वाला Samsung f36 5g फोन 29 जुलाई से बेचा जायेगा 50MP कैमरे, 4K वीडियो रिकार्डिंगवाला अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन

50 मेगापिक्सल OIS कैमरे वाला samsung f36 5g स्मार्टफोन भारत में इसी हप्ते लॉन्च की गयी जिसमे 120 हर्ट्ज रिफ्रेश के साथ 6GB / 8GB रैम मिलने वाला है,तो आईये बिना किसी देरी के बात को आगे बढ़ाते हुए इसके सभी फीचर्स पर एक नज़र डालते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
 स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
प्रोसेसर Samsung Exynos 1380
रैम 6 GB / 8 GB RAM
स्टोरेज 128 GB / 256 GB
डिस्प्ले साइज 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप Super AMOLED
रिफ्रेश रेट 120 Hz
प्रोटेक्शन Gorilla Glass
रियर कैमरा 50 MP + 8 MP + 2 MP
फ्रंट कैमरा 13 MP
वीडियो रिकॉर्डिंग 4K @ 30fps
बैटरी 5000 mAh
चार्जिंग 25W Fast Charging
सिम सपोर्ट SIM1: Nano, SIM2: Nano
नेटवर्क सपोर्टेड 5G सपोर्ट

samsung f36 5g

FHD+ डिस्प्ले

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले लैस मिलती है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल का फुलएचडी प्लस है,इसके सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लॉस प्लस का प्रोटेक्शन किया गया है.और samsung f36 5g फोन पिक्सल डेंसिटी 385 पीपीआई के द्वारा संचालित होती है।

झकास डिजाइन

इस लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन की बनावट और कलर की बात की जाय तो यह डिवाइस की लम्बाई 164.4 mm की चौड़ाई 77.9 mm की तथा फोन की मोटाई 7.7 mm का एकदम पतला व प्रीमियम फील देता है। मोबाइल तीन कलर में 29 जुलाई से भारतीय युवाओ के बिच आएगा।

6000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M15 5G लॉन्च, कीमत सुनकर रह जाओगे हैरान!

प्रोसेसर

samsung f36 5g स्मार्टफोन में 5 एनएम पर आधारित Samsung Exynos 1380 चिप के साथ में 2.4 गीगाहर्ट्ज वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जिसमे एक वपूर कूलिंग चैम्बर को फिट किया गया है। और इसमें 6 / 8 जीबी रैम LPDDR5 का सपोर्ट मिल जाता है।

परफॉर्मेंस

इसमें यूजर्स ताबड़तोड़ गेमप्ले करेंगे क्योकि 6GB / 8GB रैम के द्वारा संचालित होता है। samsung f36 5g फोन और भी खतरनाक वर्क करने के लिए Vapour Cooling System को लगाया गया है,जिससे फोन हिट (गर्म) नहीं होता है।

samsung f36 5g

कैमरा सेटअप

samsung f36 5g स्मार्टफोन में OIS के सपोर्ट वाला ट्रिपल Ai कैमरा सिस्टम मिलने वाला है, जिसमे 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा प्लस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल का मार्को कैमरा दिया गया है जिससे 30 FPS पर 4K वीडियो रिकार्ड कर सकते है। और फ्रंट कैमरे से सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का Ai सेल्फी कैमरा मिलता है, इसमें नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड, Ai डेप्थ मैप और 4K पर वीडियो बना सकते है।

रैम और स्टोरेज

इसमे कस्टमर्स को दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमे 6 GB RAM + 128 GB और 8 GB RAM + 256 GB इंटरनल स्टोरेज का इसको यूजर्स 2TB बढ़ा सकते है।

Samsung f36 5g launch date in india & Software

samsung f36 5g स्मार्टफोन को भारत में 19 जुलाई 2025 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया था, और फोन 6 साल के OS अपडेट व 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट कस्टम यूआई Samsung One UI 7.0 पर आधारित आपरेटिंग सिस्टम v15 पर फ़ास्ट रन करता है।

बैटरी

इस सस्ते हैंडसेट डिवाइस में 5000mAh की लॉन्ग-लास्टिक बैटरी यूज हुयी है। जो 25 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग और डाटा केबल के साथ यूजर्स के मोबाइल बॉक्स में दिया जाता है।

कीमत और उपलब्धता

samsung f36 5g स्मार्टफोन दो वेरिएंट पर के आधार पर 29 जुलाई से बेचीं जाएगी और इसको भारतीय लोग ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन तथा ऑफलाइन सैमसंग के नजदीकी स्टोर्स से खरीद सकेंगे।

  • 6 GB + 128 GB = ₹17499
  • 8 GB + 256 GB = ₹18,999

अस्वीकरण

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से तैयार किया गया है. इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *