Samsung ने इंडियन मार्केट में एक और जबरदस्त 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M16 5G को हाल ही में लॉन्च किया है। यह फोन उन यूजर्स के लिए परफेक्ट होगा। जो किफायती कीमत में दमदार प्रोसेसर, लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी बैकअप और बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेस की खोज में है। तो आइये दोस्तों इस जानकारी पूर्ण लेख में Samsung के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के विषय में विस्तार से जाने।
samsung galaxy m16 5g specifications
स्पेसिफिकेशन | डिटेल्स |
---|---|
स्क्रीन साइज | 6.7 inches |
रेजोल्यूशन | 1080 x 2340 pixels |
रिफ्रेश रेट | 90 Hz |
डिस्प्ले टाइप | Bezel-less with notch |
नेटवर्क सपोर्ट | 5G Supported |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android v15 |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 6300 |
RAM विकल्प | 4 GB / 6 GB / 8 GB |
इंटरनल स्टोरेज | 128 GB |
रियर कैमरा | 50 MP + 5 MP + 2 MP |
फ्रंट कैमरा | 13 MP |
बैटरी कैपेसिटी | 5000 mAh |
चार्जिंग स्पीड | 25W Fast Charging |
Samsung Galaxy M16 5G display
यह फोन 6.7 इंच के FHD+Super AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इस फोन में मुवी और गेमिंग को नेस्ट लेवल तक ले जाने के लिए 90 Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की उच्च ब्राइटनेस दी गई है। इस फोन के डिजाइन की बात करे तो यह देखने में बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न है। वही फोन का वजन मात्र 191 ग्राम जो इसे हाथ में लेने पर आराम दायक महसूस होता है।
samsung galaxy m16 5g processor
इस नवीनतम 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है. जो 6 nm तकनीक और 2.4 गीगाहर्ट्ज पर कार्य करता है। यह प्रोसेसर बेहतरीन परफॉर्मेस के साथ-साथ बैटरी को जल्दी खत्म होने से रोकता है। यह फोन Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम Samsung One UI से लैस है। जो 6 साल OS और Security Updates के साथ आता है।
samsung galaxy m16 5g ram and storage
इस फोन में 4 GB / 6 GB / 8 GB रैम विकल्प और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जिससे यूजर्स को फोन में बड़ी फाइलो को स्टोर करने के लिए पर्याप्त जगह मिलता है। यदि आप चाहे तो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 1.5 TB तक बढ़ा सकते है।
Redmi Note 14 Pro 5G प्रीमियम स्मार्टफोन की भारत में एंट्री, जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत
samsung galaxy m16 5g camera quality
फोटोग्राफी करने वाले उपयोगकर्ताओ के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
- 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर जो 10x तक डिजिटल ज़ूम करके शानदार फोटो क्लिक करता है।
- वही इसका सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल जो अल्ट्रा-वाइड एंगल पर मौजूद है।
- साथ ही इसका थर्ड कैमरा जो 2 मेगापिक्सल के माइक्रो सेंसर से लैस है।
बात करे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में दिलचस्पी रखने वाले यूजर्स के लिए तो उनके लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
samsung galaxy m16 5g battery
इस प्रीमियम स्मार्टफोन में यूजर्स को 5000mAh की बड़ी व टिकाऊ बैटरी दी जा रही है। जो सामान्य उपयोग में एक दिन का बैटरी बैकअप बड़े आराम से देगी। वही बैटरी को जल्दी से चार्ज करने के लिए 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। जो कुछ ही मिनटों में बैटरी को पूर्ण रूप से चार्ज कर देगी और यूजर्स के समय की बचत होगी।
samsung galaxy m16 5g features
इस फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ Wi-Fi 5, Bluetooth v5.3, GPS और NFC समेत USB Type-C जैसे बड़े फीचर्स दिये गये है। वही फोन की सुरक्षा के लिए इसमें साइड इन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा है।
samsung galaxy m16 5g price in india
भारतीय बाजार में इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत ₹11,499 से शुरू होती है। नीचे इसके वेरिएंट और कीमत दिये गये है।
- 4 GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत ₹11,499
- 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत ₹12,999
- 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत ₹16,499
यदि कोई यूजर्स इस 5G स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है, तो यह फोन उन्हें Samsung के ऑफलाइन स्टोर्स अथवा Samsung और Amazon के ऑफिशियल वेबसाइट पर पर्चेस करने के लिए उपलब्ध है। वो भी तीन कलर्स ब्लश पिंक, मिंट ग्रीन, और थंडर ब्लैक ऑप्शंस में।
Disclaimer
हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।
Also Read :
- न्यू प्रीमियम ब्रांडेड Google Pixel 7 स्मार्टफोन में मिलेगा 8GB RAM, 128GB स्टोरेज के साथ 50MP डुअल कैमरा, और 4355mAh बैटरी के साथ शानदार परफॉर्मेंस।
- Vivo X200 Ultra 5G लक्जरी स्मार्टफोन लॉन्च 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और DSLR जैसा कैमरा
- Redmi K80 Pro 5G हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ जबरदस्त फीचर्स