Golden Glow कलर में आया Realme 14x 5G लग्जरी लुक वाला बजट फोन! देखे सभी स्पेक्स

जिनको सस्ते कीमत पर अच्छे परफॉर्मेंस वाली वॉटर प्रूफ स्मार्टफोन खरीदना है, और उनको समझ नहीं आ रहा है की कौन- सा फोन कम प्राइज में अच्छा है। तो realme 14x 5g उन सभी लोगो के लिये अच्छा विकल्प बनने वाला है, आईये जानते क्यों?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

realme 14x 5g specifications

फीचर विवरण
डिस्प्ले साइज़ 6.67 इंच
प्रोसेसर मीडियाटेक डाईमेशन 6300
रियर कैमरा 50MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 6000mAh
नेटवर्क 5G सपोर्ट

डिस्प्ले और डिजाइन

यह स्मार्टफोन बेहद क्वालिटी वाला 5g फोन है, जिसमे एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले लैस किया गया है। realme 14x 5g स्मार्टफोन पंच हॉल डिस्प्ले से सपोर्टेड 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट मिलता है। हलाकि इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1604 पिक्सल का एचडी प्लस 625 निट्स की पिक ब्राइटनेस वाला है। और यह पिक्सल डेंसिटी 264 ppi व अस्पेक्ट रेटिओ 20.9 के मदद से एंड्राइड वर्जन 14 पर फ़ास्ट वर्क करता है।
इसमें धूल,पानी प्रतिरोधक IP68 + IP69 वाटरप्रूफ रेटिंग मिलती है। जिससे फोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी के भीतर रह सकता है, तथा इस फोन की लम्बाई 165.7 mm, चौड़ाई 76.22 mm व मोटाई 7.94 mm का प्रीमियम पतला 197 ग्राम का है। जो तीन Jawel Red, Golden Glow, Crystal Black कलर में लॉन्च हुआ है।

Golden Glow कलर में आया Realme 14x 5G लग्जरी लुक वाला बजट फोन! देखे सभी स्पेक्स

बैटरी

यह फ्लैगशिप फोन में तगड़ी कैमरा तथा 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलती है। जिसको चार्ज करने के लिए 45 वॉट के सुपरवॉक चार्जिंग के साथ डाटा केबल भी दिया जाता है। realme 14x 5g स्मार्टफोन का चार्जिंग टाइम लगभग 73 मिनट दिया गया है।

यह भी पढ़े:

तहलका मचाने आया Vivo का किलर लुक में Vivo T3 Lite 5g स्मार्टफोन, मिलेगा 6GB का पॉवरफुल रैम, 50MP का प्राइमरी कैमरा देखे खबर

कैमरा सेटअप

इसमें 10x ज़ूमिंग वाला 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा 75 डिग्री रोटेट वाला दिया गया है जिससे 30 एफपीएस पर एकदम रियल्टी एचडीप्लस वीडियो रिकार्डिंग होता है। तथा इसमें फोटो, पोर्ट्रेट, नाईट, Ai मैजिक मोड के साथ आता है। 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी फ्रंट कैमरा वीडियो कॉल, सेल्फी, वीडियो बनाने के लिए मिलता है। और इसमें स्क्रीन LED फ्लैश, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, हाई डायनामिक रेंज एचडीआर मोड व फोटो का साइज़ 8150 x 6150 पिक्सल का रहता है।

कौडियो के कीमत में लॉन्च हुआ SAMSUNG A35 5G दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन 50MP कैमरे वाला जानिए पूरी खबर

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

यह realme 14x 5g स्मार्टफोन में डुअल ऑक्टाकोर 2.4 गीगा हर्ट्ज + हेक्सा कोर 2 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर लगा हुआ है। जो मीडियाटेक डाईमेशन 6300 के 6nm वाले चिप पर आधारित एक बढ़िया क्वालिटी का प्रोसेसर है। जिसका an tutu स्कोर 4,22,365 लाख अचीव कर लिया है। 6GB / 8GB रैम विकल्प पर यह लोगो का बेस्ट च्वॉइस बना हुआ है, इसका ग्राफिक GPU माली-G57 MC2 को सपोर्ट करता है। गेमिंग परफॉर्मेंस की बात की जाय तो फोन में फ्री-फायर, bgmi, गेम को स्मूथ 90 हर्ट्ज तथा 120 हर्ट्ज के वर्चुअल रिफ्रेश रेट के हिसाब से खेल सकते है। डिवाइस ज्यादा गर्म नहीं होता है।

कीमत्त और उपलब्धता

realme 14x 5g फोन में आपको दो वेरिएंट दिखाए जायेंगे जिसमे पहला 6 GB RAM + 128 GB और दूसरा 8 GB RAM + 128 GB और इसको यूजर्स ऑनलाइन फ्लिपकार्ट ऐमज़ॉन से तथा ऑफलाइन realme के अपने नजदीकी स्टोर्स से उचित कीमत पर खरीद सकते है।

Store Variant Price Buy Now
Flipkart
6GB + 128GB ₹13,875 🛒 Go To Store
Flipkart
8GB + 128GB ₹14,899 🛒 Go To Store

Golden Glow कलर में आया Realme 14x 5G लग्जरी लुक वाला बजट फोन! देखे सभी स्पेक्स

सॉफ्टवेयर & अन्यफीचर्स

realme 14x 5g डिवाइस एंड्राइड सिस्टम v14 पर रन करता है। वही इसके साथ मोबाइल में 2 साल का OS अपडेट, 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट आने वाला है। realme 14x 5g फोन में डुअल सिमकार्ड लग सकता है। 5G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके अलावा ब्लूटूथ,वाईफाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस आदि कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते है।

अस्वीकरण

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट और ऑफिसियल वेबसाइट से ली गई है। इसलिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Leave a Comment