realme 15t स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जायेगा, और इसमें युवाओ को अमोलेड डिस्प्ले के साथ 4000 निट्स की ब्राइटनेस व ब्यूटीफुल HDR+ को चलाने वाली डिस्प्ले क्वालिटी मिलेगी।

realme 15t फोन में आपको तीन आश्चर्यजनक फीचर मिलेंगे जिसे देखने के बाद आपकी खुसी का ठिकाना नहीं रहेगा। इसमें पहला 18,999 रुपये वाले फोन में पहलीबार 50MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलेगा।

इसमें अद्भुत 7000 mAh की बड़ी बैटरी तथा 80 वॉट का शक्तिशाली चार्जिंग के साथ डाटा केबल मिलने वाला है,जो डिवाइस को बहुत तेजी फूल चार्ज कर देगा। और फिर घंटो इस्तेमाल करने के बाद भी चलता रहेगा।

इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा 10x ज़ूमिंग वाला प्लस 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। और इससे 4K पर वीडियो बना सकते है। 50MP के सेल्फी कैमरे से सुंदर और क्वालिटी वाला फोटो खींच सकते है।

realme 15t स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाईमेशन 6400 5G प्रोसेसर को यूज किया गया है। जिससे यूजर्स को नो हैंग, स्मूद स्क्रीन और मल्टी-पल गेम खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी।

यह फोन एंड्राइड वर्जन15 चलेगा, और इसमें दो सिम कार्ड को यूज कर सकते है। वहीँ ये 8GB RAM + 128GB सिंगल स्टोरेज पर बाज़ारो में आएगा। तथा इसमें ऑन स्क्रीन फिंगर प्रिंट मिलता है।