realme ने आज भारत में अपना realme15t फ्लैगशिप फोन को लॉन्च किया कर दिया। जो किफायती दाम में उन्नत फीचर्स और 5G कनेक्टिविटी को उपलब्ध कराती है। वहीं यह 7000 mAh की बैटरी तथा 4000 निट्स की पिक ब्राइटनेस से लैस इस फोन की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए आईये अब इसके कीमत, रैम, सॉफ्टवेयर आदि के बारे बात करे।
realme 15t specifications
स्पेसिफिकेशन | डिटेल्स |
---|---|
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 6400 |
रैम | 8 GB / 12GB |
डिस्प्ले | 6.57 इंच AMOLED |
रियर कैमरा | 50 MP + 2 MP |
फ्रंट कैमरा | 50 MP |
बैटरी | 7000 mAh |
चार्जिंग | 60W Super VOOC |
डिस्प्ले और डिजाइन
realme 15t स्मार्टफोन 5G पर समर्थित डिवाइस है, जिसमे 6.57 इंच का पंच हॉल AMOLED डिस्प्ले को लगाया गया है। 90 हर्ट्ज व 120 हर्ट्ज का वर्चुअल स्मूद रिफ्रेस रेट मिलेगा। क्लियर वीडियो तथा ऑनलाइन गेम को खेलने के लिए 4000 निट्स की पिक ब्राइटनेस व 1400 निट्स की HBM ब्राइटनेस लैस मिलता है। पॉवरफुल 397 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलेगी। इस मिड रेंज स्मार्टफोन की लम्बाई:158.33mm, चौड़ाई 75.19mm तथा realme कम्पनी ने इसको बहुत पतला 7.79mm थिकनेस को बरक़रार रखा गया है। फोन का वजन 181 ग्राम रखा गया है। इसको फ्लैगशिप प्रीमियम लक्जरी फोन बनाने के लिए इसकी बनावट प्लास्टिक से करि गयी है। जो चटकदार, चमकीला प्रीमियम लगता है। फोन में वॉटर-रेजिस्टेंस सपोर्ट के लिए IP66, IP68 तथा IP69 को यूज में लिया गया है जिससे की मोबाइल 2.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सेफ रह सकता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
realme 15t स्मार्टफोन एक 15k से 20k के अंदर में आने वाला 5g फोन है। जिसमे 6nm पर आधारित MediaTek Dimensity 6400 चिप को लैस किया गया है। और इसके परफॉर्मेंस को खतरनाक बनाने के लिए 2.5 गीगाहर्ट्ज के ड्यूल ऑक्टाकोर CPU प्रोसेसर को लगाया गया है। GPU ग्राफिक को एचडीआर क्लीन करने वाले Mali-G57 MC2 को यूज में लिया गया है। और इसका Architecture 64 बिट को सपोर्ट करता है। यह एंड्राइड वर्जन15 पर ColorOS के माध्यम चलेगा। वहीं इसमें 8GB / 12GB रैम मिलता है। धाकड़ गेमिंग करने व मल्टी-टास्किंग, वीडियो कैमरा समेत ऑनलाइन गेम Bgmi, फ्री-फायर जैसे गेम को आप तगड़े में खेल सकेंगे।
इसे भी पढ़े:
कैमरे सेटअप
यह स्मार्टफोन 2 सितम्बर को रिलीज होगा, लेकिन यह realme 15t फोन एक-दो हप्ते पहले से ही चर्चा का विषय बना है। इसमें फुलएचडी वीडियो रिकार्डिंग वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जिसमे 10x डिजिटल ज़ूमिंग दिया गया है। और यह क्लियर व साफ फोटो को क्लिक करने में सक्षम है। 2MP का सेकेंडरी कैमरे के साथ फोन में LED फ्लैश लाइट को भी यूज किया गया है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग बात करने के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा AI टेक्नोलॉजी फीचर्स से भरा मिलता है। और फ्रंट कैमरे से भी 30fps पर फुलएचडी वीडियो को बना सकते है।
बैटरी और चार्जिंग
यह फोन में 7000 mAh की पॉवरफुल बैटरी को यूज किया गया हैं। जिसमे Silicon Carbon टाइप के बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। अगर फोन को सिर्फ बात करने के लिए यूज करेंगे तो इसकी बैटरी 55 घंटे प्लस चलेगी और इसमें 60W के सुपर वोक चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। जिससे डिवाइस मात्र 75 मिनट में फूल चार्ज हो जाता है।
Realme 14x 5G में मिलेगा 50MP कैमरा और 6000mAh की जबरदस्त बैटरी बैकअप
रिलीज डेट और रैम
realme 15t फोन को भारत में 2 सितम्बर यानि की आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। और यह फ्लैगशिप फोन में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8 GB RAM + 256 GB, 12 GB RAM + 256 GB का जगह मिलता है। तथा स्टोरेज टाइप 2.2 को यूज किया गया है। जबकि इसके स्पेस को और बढ़ाने के लिए मिमोरि कार्ड का भी ऑप्शन मिलता है।
realme 15t कनेक्टिविटी
यह स्मार्टफोन में आप एक साथ दो सिम कार्ड को यूज कर सकते है, जो realme 15t फोन 5G, 4G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फाइल समेत कोई सा भी एप्प्स, गेम को ट्रांसफर करने के लिए ब्लूटूथ v5.3 को यूज में लिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर को डिस्प्ले पर दिया गया है। वह भी ऑन स्क्रीन फ़ास्ट वर्क करता है
अस्वीकरण
इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
इसे भी पढ़े:
- Vivo V60 5G भारत में लॉन्च 16GB रैम और 4K AMOLED डिस्प्ले वाला लग्जरी स्मार्टफोन
- Realme P3X Vs Motorola G85 में टक्कर – Snapdragon 6s Gen 3 बनाम Dimensity 6400, शानदार कैमरा और डिस्प्ले के साथ कौन देगा बेहतर अनुभव?
- “₹6499 हजार में लॉन्च Infinix Smart 10 – प्रीमियम लुक्स और 5000mAh दमदार बैटरी गरीबों का बेस्ट बजट फोन”