“Oppo F31 5G Launch Confirmed: 7000 mAh Battery, Premium Features Unveiled”

चीन की कम्पनी oppo ने भारत में अपने F सीरीज के oppo F31 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने का तारीख कंफर्म कर दिया है। कम्पनी के द्वारा कुछ जानकारी शेयर करते हुआ कहा गया की इस फोन को 15 सितम्बर 2025 को भारत में रिलीज किया जायेगा और इसके टीजर इमेज में दो नए डिवाइस भी दिखाए गए है। फोन एक मिड रेंज प्राइज में लॉन्च होगा तो, आईये बिना देरी के इसके सभी डिटेल्स को जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

oppo f31 pro 5g specifications

फीचर स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400, ऑक्टा-कोर 2.4 GHz
रैम 6 जीबी / 8 जीबी
डिस्प्ले 6.72 इंच AMOLED
रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़
रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
बैटरी 7000 mAh

oppo f31 5g फोन में डिस्प्ले

कम्पनी के द्वारा आयी जानकरी के अनुसार OPPO F31 5G फोन के साथ OPPO F31 Pro 5G तथा OPPO F31 Pro Plus 5G स्मार्टफोन लॉन्च होंगे F31 5G फोन में मीडियाटेक डाईमेशन 6300 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसको 6GB रैम + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज से पेयर किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 6.72 इंच का अमोलेड डिस्प्ले के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी मेन कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ कैमरा मिल सकता है। वहीँ अगर फ्रंट कैमरे की बात करे तो यह 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल ऑटोफोकस वाला कैमरा सेंसर हो सकता है। इमेज रिमूव AI फीचर को भी इंटीग्रेट किया जा सकता है। oppo f31 5g फोन को धूल व पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP66, IP68, IP69 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आएगा। फोन की सुरक्षा के लिए डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी दिया जायेगा। है।

“Oppo F31 5G Launch Confirmed: 7000 mAh Battery, Premium Features Unveiled”

OPPO F31 Pro 5G फोन में मिल सकता है?

इसमें भी 6.72 इंच का अमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जो की 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट के साथ आ सकता है। परन्तु इसमें प्रोसेसर मीडियाटेक डाईमेशन 7300 को लैस किया जा सकता है। बाकी कैमरा सेटअप oppo f31 5G स्मार्टफोन की तरह ही रहने वाला है। बस इसके फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सल की जगह 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। वहीँ इसके साथ 7000 mAh की बैटरी मिलेगी जो एक लम्बे समय को निर्धारित करेगी। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें बेहतीरिन चार्जिंग मिलेगा। जो डिवाइस को जल्दी से चार्ज कर देगा।

64MP कैमरा और 5500mAh बैटरी वाला Tecno Pova Curve 5G – सबको करेगा फेल

OPPO F31 Pro Plus 5G स्मार्टफोन में सेम डिस्प्ले बैटरी इसमें भी 120 हर्ट्ज रिफ्रेस मिलेगा और फोन को गेमिंग रूप में ढालने के लिए इसमें क्वालकॉम Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर को लगाया जा सकता है। तथा 8GB / 12GB का शक्तिशाली रैम मिलने की संभावना है। और यह स्मार्टफोन OPPO F29 Pro Plus 5G का अपग्रेड वर्जन है। जिसमे उससे ज्यादा फीचर्स के साथ बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले, प्रोसेसर आदि को अपग्रेड किया जायेगा। 7000 mAh की बैटरी मिलेगी फोन में जो दिन भर चलेगी।

इसे भी पढ़िए:

सॉफ्टवेयर और रिलीज डेट

oppo f31 5g स्मार्टफोन में मिलने वाले सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह फोन एंड्राइड वर्जन 15 पर लॉन्च हो सकता है। जिसके साथ OS अपडेट तथा सिक्योरिटी अपडेट मिलेगी। कम्पनी के द्वारा इसके लॉन्च डेट का ऐलान किया गया है। की इसको 15 सितम्बर 2025 को 12 बजे रिलीज किया जायेगा। और oppo f31 5g फोन की कीमत 20,999 रुपये से लेकर 24,999 के अंदर मिल सकता है। जबकि oppo f31 pro 5g फोन की प्राइज 24,999 रुपये से लेकर 29,999 रुपये मिल सकेगा। और oppo f31 pro plus 5g की प्राइज की बात करे तो यह 30,999 से लेकर 34,999 रुपये के भीतर सेल होगी।

“Oppo F31 5G Launch Confirmed: 7000 mAh Battery, Premium Features Unveiled”

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़िए:

Leave a Comment