सभी फोनो की छुट्टी करने आया Alcatel V3 Pro 5G की भारत में एंट्री, स्टाइलिश कलर & दमदार फीचर्स

टेक्नोलॉजी के दुनिया में इस जून के महीने एक से बढ़कर एक खतरनाक 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है। इन्ही में एक alcatel v3 pro 5g स्मार्टफोन भी हुआ लॉन्च जो एक कम कीमत वाला Ai से भरपूर फोन है, आईये एक झलक इसके सभी खूबियों व खराबियों को जानते है।

Alcatel V3 Pro 5g specifications

फीचर विवरण
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300
रैम / स्टोरेज 8 GB RAM / 256 GB स्टोरेज
डिस्प्ले साइज 6.67 इंच
डिस्प्ले टाइप IPS LCD
रिफ्रेश रेट 120Hz
रियर कैमरा 50 MP + 5 MP
फ्रंट कैमरा 8 MP वाइड एंगल लेंस
वीडियो रिकॉर्डिंग फुल HD @30fps
बैटरी क्षमता 5200mAh
फास्ट चार्जिंग 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सिम स्लॉट्स डुअल सिम (Nano + Nano)
नेटवर्क सपोर्ट 5G सपोर्टेड

Alcatel v3 pro 5g में डिस्प्ले

यह हैंडसेट फोन में फुलएचडी एलसीडी डिस्प्ले 6.67 इंच के बड़ी स्क्रीन वाली फ्लैगशिप फ़ोन इसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है.और ये 570 निट्स की पिक ब्राइटनेस पर परफॉर्म, अधिकतर 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है, जिसका अस्पेक्ट रेटिओ 20.9 तथा पिक्सल डेंसिटी 263 पीपीआई की पंच हॉल डिस्प्ले से लैस इसका स्क्रीन से बॉडी का रेटिओ 85.11% है।

लेटेस्ट डिजाइन

फोन की लम्बाई 165.62 मिमी,चौड़ाई 76.2 मिमी, मोटाई 8.16 मिमी तथा वजन 190 ग्राम है। जोकि वॉटर रेजिस्टेंस स्प्लैश प्रूफ आईपी54 रेटिंग को सपोर्ट करता है और यह दो खूबसूरत रेंगो Metallic Grey, Matcha Green कलर में फोन लॉन्च हुआ है।

कैमरा

alcatel v3 pro 5g स्मार्टफोन डुअल कैमरे वाले सेटअप के साथ लॉन्च हुआ जिनमे 50 मेगापिक्सल का f/1.8 वाला प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा वहीं 5 मेगापिक्सल का f/2.2 वाले अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे मिल रहे है,जिनसे 1920×1080 @ 30 fps वीडियो रिकार्डिंग किया जा सकेगा। वीडियो कॉल व् सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का का f/2.0 वाला वाइड एंगल कैमरा मिलने वाला है.जो मस्त-मस्त फोटो क्लिक करता है।

AI कैमरा फीचर्स

इसमें ऑटोफोकस, फ्लैश एलईडी, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, कैमरे को टच करने पर फोकस आदि फीचर मिल रहे है, इसका इमेज रेजोल्यूशन 8150 x 6150 पिक्सल का और वीडियो रिकार्डिंग के लिए 1280×720 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps पर वीडियो बना सकते है।

गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ redmi note 15 pro max 5g स्मार्टफोन, जाने कीमत व बेहतरीन फीचर्स

कड़क प्रोसेसर

alcatel v3 pro 5g फ्लैगशिप फोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 6300 चिपसेट का प्रयोग किया गया है, जिसका परफॉर्म बहुत अच्छा है, वो भी बजट वाले फोन में ऑक्टाकोर 2.4 गीगाहर्ट्ज के डुअल कोर प्रोसेसर का यूज हुआ है। फैब्रिकेशन 6 एनएम वाले ग्राफिक जीपीयू माली-G57 MC2 तथा 8 जीबी रैम रैम क्वालिटी LPDDR4X का इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी बैकअप

अल्काटेल वी3 प्रो 5जी फोन में आपको 24 घंटो तक लगातार बिना रुके चलने वाली बढ़िया क्वालिटी की 5200mAh की बैटरी को लैस किया गया है, जो 18वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग टाइप-सी डाटा केबल के साथ उपलब्ध हुयी है। इस डिवाइस का बैटरी बैकअप बहुत मस्त लम्बे समय तक चलने वाला है।

रैम और लॉन्च डेट

इस डिवाइस में सिंगल रैम स्टोरेज वाला 8 जीबी प्लस 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने के साथ-साथ alcatel v3 pro 5g launch date in india में इसको 2 जून 2025 को लॉन्च किया गया और इसके कुछ दिनों बाद इस स्मार्टफोन के सेल को चालू कर दिया।

Alcatel v3 pro 5g price in india और सॉफ्टवेयर

भारत में यह हैंडसेट फोन की कीमत मात्र 17,999 रूपये रखी गयी और इसे उपभोकर्ता ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। तथा ये फ्लैगशिप लेटेस्ट वर्जन के आपरेटिंग सिस्टम v15 के साथ 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ में आता है।

कनेक्टिविटी & अन्य फीचर्स

अल्काटेल वी3 प्रो 5जी डिवाइस में ड्यूल सिंगल सिम कार्ड लग सकता है, तथा 5G, 4G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें जीपीएस ब्लूटूथ,वाई-फ़ाई, हॉटस्पॉट, NFC, एयरप्लेन मोड़,स्पीकर आदि सेंसर मिल जाते है और एक खास बात की फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में दिया गया है।

निष्कर्ष

आप अगर बजट सेगमेंट में एक बेहतर फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेना चाहते है. तो alcatel v3 pro 5g फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अस्वीकरण

हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Leave a Comment

Exit mobile version