google pixel 7 5G

Google Pixel 7 स्मार्टफोन लॉन्च 8GB रैम के साथ मिलेगा DSLR कैमरा बस कुछ रुपये में

जिन भारतीय युवाओ को लक्जरी प्रीमियम स्मार्टफोन चलाने की आदत है। उन सभी के लिए एक मिड रेंज कीमत पर वही फील,वही क्वालिटी महसूस होने वाली बस दिल थाम के google pixel 7 5G स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स को देखिये और फिर बताइये की कैसा है यह 5G स्मार्टफोन
क्योकि इस फोन में 8GB रैम के साथ इसे तगड़े धुप में भी यूज करने के लिए 1400 निट्स की पिक ब्राइटनेस व गोरिल्ला ग्लॉस का डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है जिससे फोन को हल्के-फुल्के डैमेज से कुछ नहीं होता है।

स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
प्रोसेसर Google Tensor G2
RAM 8 GB
स्टोरेज 128 GB
डिस्प्ले साइज 6.3 इंच
रियर कैमरा 50 MP
फ्रंट कैमरा 10.8 MP
वीडियो रिकॉर्डिंग 4K @30fps
बैटरी 4355 mAh
चार्जिंग 30W फास्ट चार्जिंग
SIM स्लॉट Nano SIM (5G सपोर्टेड)

डिस्प्ले

यह google pixel 7 स्मार्टफोन पंच हॉल डिस्प्ले वाला फोन HDR 10+ को सपोर्ट करता है। इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन को यूज किया गया है, और यह 6.3 इंच के फुलएचडीप्लस ओलेड डिस्प्ले से लैस मिलने वाला है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का है जोकि 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ 1400 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलता है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 418 पीपीआई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

google pixel 7 5G

डिजाइन

यह गूगल पिक्सेल 7 फोन में पीछे की की बनावट गोरिल्ला ग्लास से की गयी है,और फोन IP68 रेटिंग के साथ धूल,पानी से प्रोटेक्टेड आता है जिससे स्मार्टफोन को 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रख सकते है। यह फोन 197 ग्राम का 8.7 mm पतला डिवाइस है। मोबाइल तीन कलर्स में आता है।

  1. Lemongrass
  2. Obsidian
  3. Snow

खतरनाक प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन में 4 एनएम वाले Google Tensor G2 चिप को लगाया गया है,जो डुअल 2.85 गीगाहर्ट्ज वाले ऑक्टाकोर के साथ 8GB रैम क्वालिटी LPDDR5 के द्वारा संचालित किया गया है। इसमें ग्राफिक जीपीयू माली-G710 MP7 के सपोर्ट से बनाया गया है। इस google pixel 7 स्मार्टफोन की an tutu स्कोर 740265 लाख है जिसका बूटोप समय 11 सेकेण्ड है।
इस फोन में किसी भी गेम को बड़े ही सहजता से बिना हैंग के खेल सकते है, और इसमें मल्टी-टास्किंग वीडियो स्ट्रीमिंग हाई फाई एप्लिकेशन को स्मूथ 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश के साथ चला सकते है।

6,999 रुपये में धाकड़ 5G फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ Ai Nova 5G, मिलेगा 8GB रैम के साथ 50MP कैमरा जानिए स्पेसिफिकेशन

बैटरी कैपासिटी

google pixel 7 फोन में लम्बे समय तक गेमिंग करने के लिए पॉवरफुल 4355mAh की बैटरी मिलती है,जो वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट तथा 30 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है जो डिवाइस को महज 30 मिनट में 50% चार्ज कर देता है।

google pixel 7 5G

कैमरा

इस google pixel 7 फोन में युवाओ को डुअल कैमरा फिक्स्ड फोकस के साथ मिलता है जिनमे OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का f/1.85 वाला वाइड एंगल कैमरा तथा 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, जिससे 30 एफपीएस पर 4K वीडियो रिकॉर्ड होता है। 10.8 मेगापिक्सल का ultra वाइड एंगल कैमरा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है और जिसमे AI फीचर, पोर्ट्रेट मोड, डिज़िटल ज़ूमिंग आदि कैमरा फीचर्स मिलते है। तथा फ्रंट कैमरे से 4K वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है।

रैम और सॉफ्टवेयर

यह फोन सिंगल रैम स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ था जिसमे की 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। और google pixel 7 स्मार्टफोन 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट तथा एंड्राइड वर्जन 13 पर 5G के स्पीड से रन करता है।

google pixel 7 price

इस फोन की भारत में कीमत 30,999 रुपये रखी गयी है जिसे अगर आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से पर्चेस करते है तो वहां पर आपको डिस्काउंट भी मिलता है। और मोबाइल ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों जगहों पर आपको उपलब्ध मिलेगी।

अन्य फीचर्स

इसमें डुअल सिम कार्ड के साथ 5G+ नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है और Wi-Fi 6,  मोबाइल हॉटस्पॉट,  ब्लूटूथ,  जीपीएस,  NFC आदि पॉवरफुल सेंसर के साथ फोन में ऑन स्क्रीन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है जो बहुत फ़ास्ट काम करता है।

अस्वीकरण

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से तैयार किया गया है. इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *