Infinix GT 20 Pro 5G लॉन्च: 108MP DSLR कैमरा, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जबरदस्त फोन

हांग कांग की कंपनी इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपना न्यू 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करके फोन यूजर्स की धड़कन तेज कर दी है। यह फोन खास तौर से उन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है. जो गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग में दिलचस्पी रखते है। तो आइये दोस्तों इस नवीनतम 5G स्मार्टफोन Infinix GT 20 Pro के खूबियों के बारे में जैसे कैमरा क्वालिटी, बैटरी बैकअप, प्रोसेसर समेत सभी फीचर्स और कीमत पर विस्तार से नजर डालेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Infinix gt 20 pro specs


स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
डिस्प्ले साइज 6.78 inches
रेज़ोल्यूशन 1080×2436 px
रिफ्रेश रेट 144 Hz
डिस्प्ले टाइप Bezel-less with punch-hole display
नेटवर्क सपोर्ट 5G
ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8200 Ultimate
रैम 8 GB / 12 GB
स्टोरेज 256 GB internal storage
बैटरी 5000 mAh
चार्जिंग 45W Fast Charging
फ्रंट कैमरा 32 MP
रियर कैमरा 108 MP + 2 MP + 2 MP

infinix gt 20 pro

infinix gt 20 pro display

इस 5G स्मार्टफोन में बेज़ेल-लेस पंच हॉल सहित 6.78 इंच के बड़ी स्क्रीन साइज़ वाले फुलएचडीप्लस अमोलेड डिस्प्ले को लैस किया गया है। आपको बता दे की 70% गेमिंग फोन होने वाला है इसलिए इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज स्लाइड के साथ डिवाइस का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2436 पिक्सल फुलएचडी है। फोन में 1300 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है जिससे गेम को धुप में भी एकदम रोशनी मिलने वाली है। इस डिवाइस का अस्पेक्ट रेटिओ 20.9 तथा पिक्सल डेंसिटी 393 पीपीआई को सपोर्ट करती है।

इसके डिजाइन की बात करे तो इस फोन की लम्बाई 164.26 मिमी चौड़ाई 75.43 मिमी तथा मोटाई 8.15 मिमी की स्प्लैश प्रूफ आईपी54 रेटिंग फोन में उपलब्ध है। और फोन का वजन 164 ग्राम का प्रीमियम चमकीला लगता है।

infinix gt 20 pro processor

यह गेमिंग फोन में लगातार बम्फर गेमिंग करने के लिए मीडियाटेक डैमेनसिटी 8200 अल्टीमेट चिपसेट को यूज किया गया है, जो सिंगल ऑक्टाकोर 3.1 गीगा हर्ट्ज 4 एनएम वाले प्रोसेसर के साथ में लॉन्च हुआ है। जिसका an tutu स्कोर 930500 और बूटोप टाइम 17. सेकेण्ड का समय लेता है। infinix gt 20 pro फोन 8 जीबी रैम / 12 रैम के वर्चुअल ऑप्शन पर लॉन्च हुयी है। जिसका ग्राफिक जीपीयू माली-G610 MC6 तथा रैम टाइप LPDDR5X के द्वारा संचालित होता है।

वहीं इस फोन का गेमिंग परफॉर्मेंस तहलका मचाने वाला है,क्योकि इसमें 8 जीबी / 12 जीबी रैम के साथ – साथ डैमेनसिटी 8200 5g अल्टीमेट प्रोसेसर जोर मारता है। जिससे की इसमें Pubg, BGMI गेम को 120 एफपीएस पर एकदम स्मूथ खेल सकते है और भारी से भारी एप्लिकेशन को फ़ास्ट तरीके से चला सकेंगे।

infinix gt 20 pro ram and storage

फोन में दो रैम और दो स्टोरेज वाला ऑप्शन देखने को मिल जाता है। जिसमे की पहला 8 जीबी रैम तथा 256 जीबी स्टोरेज वाला और दूसरा 12 जीबी रैम तथा 256 जीबी स्टोरेज का स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन 14 के साथ 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट कस्टम यूआई XOS के द्वारा संचालित किया गया है।

गरीबों के लिए लॉन्च हुआ Tecno Pova 7 5G, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी वाला पावरफुल फोन

infinix gt 20 pro camera quality

इसमें आपको शानदार क्वालिटी वाले ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलने वाला है, जिसमे की 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी f/2.4 वाले डेप्थ कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल f/2.4 वाले माइक्रो कैमरे को यूज किया गया है। जिससे 2560×1440 @ 30 fps वीडियो रिकार्डिंग हो जाती है और फ्रंट कैमरे की बात करे तो सेल्फी के शौखिनो के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, इससे बड़ी ही नेचुरल तरीके के फोटो को खींच सकते है।

इसमें कैमरा फीचर्स OIS के सपोर्ट वाला 108MP का फ्लैश मार्को मोड़, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, हाई डायनामिक रेंग मोड़ एचडीआर 10x डिज़िटल जूम लेवल के साथ इसमें रेजोल्यूशन 12000 x 9000 पिक्सल का और वीडियो रिकार्डिंग 60 fps पर 3840×2160 वीडियो रिकार्ड तथा 240 fps पर 1920×1080 वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है।

infinix gt 20 pro

infinix gt 20 pro battery backup

इस गेमिंग फोन में 5000mAh की ली-पॉलीमर की बैटरी का उपयोग किया गया जो खासतौर पर गेमिंग के लिए यूज हुआ है इसको जल्दी से चार्ज होने के लिए 45 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है जिससे डिवाइस मात्र 48 मिनट में 20% से 100% चार्ज हो जाता है। और आप चलाते रहिये बिना किसी चीज के टेंशन के वीडियो मूवी देखते-देखते थक जायेंगे लेकिन बैटरी ख़त्म नहीं होगा।

infinix gt 20 pro price in india

यह स्मार्टफोन अपने अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर बेचा जा रहा है क्योकि ये डुअल रैम और सिंगल इंटरनल स्टोरेज के साथ ऑनलाइन फ्लिपकार्ट अमेज़ॉन तथा अन्य ऑनलाइन शॉपिंग एप्लिकेशन पर बेचा जा रहा है। और फोन कीमत इसके वेरिएंट पर निर्भर करती है, जो कुछ इस प्रकार है-

  •  8 GB / 256 GB = 24,999 रुपये
  • 12 GB / 256 GB = 26,999 रुपये

अन्य फीचर्स

infinix gt 20 pro में डिस्प्ले ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट के साथ डुअल सिम कार्ड 5G द्वारा समर्थित VoLTE नेटवर्क का सपोर्ट वाई-फाई 6E मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस, NFC आदि पॉवरफुल फीचर्स वाला यह फोन 28 मई 2024 को लॉन्च किया गया था।

Disclaimer

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से तैयार किया गया है. इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Leave a Comment