14 अगस्त से सेल होगा न्यू Infinix gt 30 5g+ स्मार्टफोन 5500mAh बैटरी पर जानिए कीमत और स्पेसिफिशन्स

64MP कैमरे वाला बाज़ारो में हल्ला मचाने आया Infinix gt 30 5g+ फोन जानिए कैसा है? मोबाइल

इंफीनिक्स कम्पनी अपने न्यू infinix gt 30 5g+  स्मार्टफोन को 8 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। आप इसमें अनुभव के साथ 90fps पर गेमिंग कर पाएंगे और फोन के बैक पैनल में आपको LED लाइट्स देखने को मिलेंगी जो देखने में बहुत सुंदर लगती है। आईये देखते है क्या-क्या मिलेगा फोन में.
इस त्यौहार अपने परिवार के लिए ख़रीदे 2025 का सबसे अच्छा और सस्ता स्मार्टफोन जिसमे लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लेकर Ai तक के भर-भर के फीचर्स मिलेंगे तथा यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन खासतौर से गेमिंग के मगसद से बनाया गया है। इसमें मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर व शानदार डिजाइन वाला कैमरा जो आपके फोटो में चार चाँद लगाने वाला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

डिस्प्ले और डिजाइन

infinix gt 30 5g+ स्मार्टफोन को पंच हॉल डिस्प्ले का सपोर्ट प्राप्त है। और फोन 6.78 इंच का फुलएचडीप्लस अमोलेड 4K वीडियो क्वालिटी को सपोर्ट करता है। डिवाइस 144 हर्ट्ज के फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रीन रेजोल्यूशन 1224×2720 पिक्सल है, जिसमे 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलेंगी। जो 1600 निट्स की बिग HBM ब्राइटनेस पर वर्क करती है। जिससे इस 5g फोन को सूर्य की रोशनी में भी बड़े सरलता से यूज कर सकते है। इस gt 30 5g+ स्मार्टफोन में 440 ppi की पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i से फोन को प्रोटेक्ट किया गया है।

14 अगस्त से सेल होगा न्यू Infinix gt 30 5g+ स्मार्टफोन 5500mAh बैटरी पर जानिए कीमत और स्पेसिफिशन्स
वहीं infinix gt 30 5g+ फ्लैगशिप फोन की हाइट 163.7mm, तथा मोटाई 7.99 mm का पतला सॉलिड स्मार्टफोन है। हलाकि इसकी बैकपैनल की बिल्डिंग प्लास्टिक की चमकीली प्रीमियम,इसमें IP64 रेटिंग को डस्ट और पानी से सुरक्षा के लिए लगाया गया है। फोन 187 ग्राम का हल्का स्टाइलिस प्रीमियम 1.5k डिस्प्ले वाली है।

प्रोसेसर & परफॉर्मेंस

यह फोन अपने गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए जाना जायेगा क्योकि इसको ताबड़-तोड़ प्रदर्शन करने के लिए MediaTek Dimensity 7400 5g चिपसेट को लगाया गया है.जिससे infinix gt 30 5g+ स्मार्टफोन में 90 fps पर Pubg, Bgmi जैसे खतरनाक गेम को खेल सकेंगे। ऑक्टाकोर 2.6 गीगाहर्ट्ज को लैस किया गया है। जोकि 4nm पर आधारित मानक प्रोसेसर है, और 8GB रैम क्वालिटी LPDDR5X के द्वारा संचालित किया गया है। तथा फोन का an tutu स्कोर 727,195 लाख पार कर चूका है। जो यह दर्शाता है की फोन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है।

50 MP कैमरे वाला प्रीमियम Redmi 14c 5g फोन देगा तगड़ा परफॉर्म जानिए कीमत और खूबियाँ

कैमरा

इस इंफीनिक्स के नए स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का Ai कैमरा दिया गया है, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर स्क्रीन फ्लैश के साथ मिलेगा। जिसमें व्लॉग मोड, स्लो-मोशन, वीडियो मोड, ड्यूल वीडियो आदि मोड दिए गए है। बैक कैमरे से 30fps पर 4K वीडियो बनता है। सेल्फी तथा स्टाइलिस फोटो को क्लिक करने के लिए 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा स्क्रीन फ्लैस के साथ आता है। इसमें ऑटोफोकस नहीं दिया गया है, लेकिन ऑटोफ्लैस, प्रो मोड, पोर्ट्रेट मोड,नाईट सेल्फी मोड मिलता है। जिससे तगड़े फोटो को खींच सकते है।

सॉफ्टवेयर & बैटरी

infinix gt 30 5g+ को 8 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया था, और यह 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट के मदद से आपरेटिंग सिस्टम v15 वर्क करेगा। इस फोन का एक और बात है की यह 5500mAh की लॉन्ग-लास्टिक टिकाऊ बैटरी के साथ 45 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग की सहायता से फ़ास्ट चार्ज हो जाता है। और पुरे दिन लगातार आपका साथ देगा।

14 अगस्त से सेल होगा न्यू Infinix gt 30 5g+ स्मार्टफोन 5500mAh बैटरी पर जानिए कीमत और स्पेसिफिशन्स

स्टोरेज & कीमत

यह ब्रांड न्यू 5G फोन दो स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है. 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज तथा दूसरा 8 GB RAM + 256 GB के इंटरनल स्टोरेज पर आ रहा है। वही इसके कीमत की बात कारे तो यह infinix gt 30 5g+ स्मार्टफोन अपने वेरिएंट पर अलग-अलग कीमत पर बिकेगा।

  • 8 GB RAM + 128 GB = 19,499 रुपये
  • 8 GB RAM + 256 GB = 20,999 रुपये

कनेक्टिविटी

यह infinix gt 30 5g+ स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 5G व 4G नेटवर्क की सुविधा है। बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए VoLTE दिया गया है। कनेक्टिविटी में Wi-Fi 6, मोबाइल हॉटस्पॉट, Bluetooth v5.4 और A-GPS शामिल हैं। ऑडियो के लिए DTS साउंड व सुरक्षा के लिए ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

निष्कर्ष

यह स्मार्टफोन उन सभी लोगो के लिए अच्छा विकल्प है जिनको वीडियोग्राफी से लेकर गेमिंग करना बहुत पसंद है। और इसलिए infinix gt 30 5g+ गेमिंग परफॉर्म व गेमिंग बैटरी परफॉर्म में अपने कीमत के अंदर आने वाले सभी स्मार्टफोन को चुनौती दे रहा है।

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने विभिन्न मिडिया रिपोर्ट तथा ऑफिसियल साइट के सहायता से तैयार किया है। इसलिए हम गारंटी नहीं दे सकते है की यह जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *