Infinix GT 30 Pro 5G लॉन्च: गेमर्स के लिए दमदार फोन, 12GB रैम और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ

Infinix ने लॉन्च किया अब तक का सबसे तगड़ा 5G स्मार्टफोन, इस फोन में गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग अनुभव को केवल 25 हजार के बजट में इसे बेहद खास बनाता है। तो आइये दोस्तो इस infinix gt 30 pro 5g स्मार्टफोन में मिल रहे सभी फीचर्स जैसे बैटरी mAh, कैमरा क्वालिटी, प्रोसेसर और स्पेसिफिकेशन्स समेत कीमत पर डिटेल में चर्चा करेंगे, तो आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

infinix gt 30 pro 5g specifications

Specification Details
Display Size 6.78 inches
Resolution 1224 × 2720 pixels
Refresh Rate 144 Hz
Display Protection Gorilla Glass Protection
Design Bezel-less with punch-hole display
5G Support Yes
Operating System Android v15
Processor MediaTek Dimensity 8350 Ultimate
RAM 12 GB / 8 GB
Internal Storage 256 GB
Rear Camera 108 MP + 8 MP
Front Camera 13 MP
Battery Capacity 5500 mAh
Charging Speed 45W Fast Charging

infinix gt 30 pro 5g

infinix gt 30 pro 5g display

इस फोन का डिज़ाइन प्रीमियम और स्लीक है. जो उपयोगकर्ता को एक शानदार अनुभव प्रदान करता है। इसमें 6.78 इंच का फुल FHD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले है. जिसका रेजोल्यूशन 1224×2720 पिक्सल है। 144 Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ यह डिस्प्ले गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बेहतरीन है।

infinix gt 30 pro 5g processor

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है. जो की गेमिंग परफॉर्मेंस का बादशाह कहलाएगा। यह कॉम्बिनेशन इसे मल्टीटास्किंग, हाई-एंड गेमिंग और प्रोफेशनल उपयोग के लिए एक परफेक्ट स्मार्टफोन बनाता है। साथ ही ये डिवाइस Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. जिससे यूजर्स को फोन के उपयोग में विजुअल अनुभव प्रदान होता है।

infinix gt 30 pro 5g ram and rom

गेमिंग के साथ-साथ इस फोन में 12 GB / 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। जिससे उपयोगकर्ता लैग-फ्री होकर बड़े एप्स और जरुरी फाइलो को लंबे समय तक स्टोर कर पायेंगे। वही इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट नहीं दिया जा रहा। जिससे यूजर्स रैम को उच्च स्तर तक नहीं बढ़ा पायेंगे।

PHANTOM X2 Pro 5G लॉन्च 12GB रैम, 50MP कैमरा और AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आया धाकड़ फोन

infinix gt 30 pro 5g camera quality

इस स्मार्टफोन में DSLR को टक्कर देते हुए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल (f/1.89) अपर्चर के साथ सेकेंडरी में 8 मेगापिक्सल (f/2.2) अपर्चर का सपोर्ट दिया जा रहा है। यह कैमरा सेटअप सुनिश्चित करता है. की दिन हो या रात हर परिस्थति में बेहतरीन तस्वीरें कैप्चर करने में कारगर है। जो यूजर्स सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के इच्छुक है. उनके लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

infinix gt 30 pro 5g battery and charger

जो यूजर्स गेमिंग और मल्टीटास्किंग करते समय लंबे समय तक बैटरी बैकअप चाहते है. उनके लिए इस स्मार्टफोन में 5500 mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है। इस बैटरी को जल्द से चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है। वही साथ में 30W वायरलेस और 5W वायरलेस रिवर्स चार्जर का ऑप्शन दिया जा रहा है।

infinix gt 30 pro 5g features

यह स्मार्टफोन 5G तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और NFC समेत USB Type-C port जैसे बड़े फीचर्स से लैस है। इस फोन में IP64 रेटिंग है. जो पानी व धूल से बचाने में सहायक है। साथ ही सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा है।

infinix gt 30 pro 5g

infinix gt 30 pro 5g price in india

भारतीय मार्केट में Infinix 5G स्मार्टफोन की कीमत दो रैम वेरिएंट्स में उपलब्ध है. जो कुछ इस प्रकार है –

  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज – 24,999 रुपये
  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज – 26,999 रुपये

यदि कोई यूजर्स इस फोन को पर्चेस करना चाहते है. तो Infinix के ऑफलाइन स्टोर्स अथवा Infinix और Flipkart के आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सेल शुरू है. साथ ही यूजर्स इसे डार्क फ्लेयर और ब्लेड व्हाइट कलर्स में परचेज कर पायेंगे।

Disclaimer

हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Leave a Comment