इंफीनिक्स ने लॉन्च किया है एक ऐसा स्मार्टफोन जो बहुत कम कीमत में बहुत ज्यादे फीचर्स प्रदान करता है। और एक बात की यह फोन एक गेमिंग फोन होने वाला है जिसमे BGMI, PUBG जैसे पावरफुल गेम को 120fps पर खेल सकते है आईये फटाफट इस फोन में मिलने वाली खूबियों पर एक नज़र डालते है?
Infinix Hot 60 5g specifications
| स्पेसिफिकेशन | डिटेल्स |
|---|---|
| प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7020 (5G) |
| डिस्प्ले | 6.7 इंच |
| रैम और स्टोरेज | 6 GB RAM, 128 GB इंटरनल स्टोरेज |
| रियर कैमरा | 50 MP + AI सेंसर |
| बैटरी | 5200 mAh, Type-C |
| ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 15 |
| नेटवर्क सपोर्ट | Dual 5G SIM |
डिस्प्ले
इस फोन की बिल्डिंग पंच हॉल की 6.7 इंच की LCD डिस्प्ले वाली 120 हर्ट्ज की तेज रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। जो गेम खेलते समय फ़ास्ट मूव बिना किसी लैग टेंशन के और 700 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिल जाती है। जो infinix hot 60 5g+ स्मार्टफोन को एक बेस्ट बजट सेगमेंट वाला फोन बनाती है।

स्टाइलिश डिजाइन और कलर
यह स्मार्टफोन में धूल,व पानी को रोकने के लिए आईपी64 स्प्लैश प्रूफ वाटर रेसिस्टनेस मिलता है जिससे की डिवाइस को धूल पानी से कोई नुकसान नहीं हो सकता है। फोन तीन खूबसूरत कलरो में आने वाला है जो ये-
- Shadow Blue
- Tundra Green
- Sleek Black
अल्ट्रा प्रोसेसर
infinix hot 60 5g+ स्मार्टफोन में Ai को बड़ी महत्वता दी गयी है तथा धमाकेदार गेमिंग करने के लिए इसमें 6 एनएम वाले मीडियाटेक डैमेनसिटी 7020 चिपसेट को ऑक्टाकोर 2.2 गीगाहर्ट्ज + कोर्टेक्स A78 + 2 गीगाहर्ट्ज के डुअल कोर प्रोसेसर को लैस किया गया है। जोकि 6 जीबी रैम पर LPDDR5X संचालित होने वाला फ़ास्ट गेमिंग फोन है। जिसमे ग्राफिक (जीपीयू) आईएमजी बिक्सेम-8-256 के सपोर्ट पर चलेगा।

गेमिंग परफॉर्मेंस
इसके गेमिंग परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें यूजर्स BGMI PUBG गेम को 90एफपीएस पर लैग फ्री होकर गेमिंग कर सकेंगे क्योकि इसमें हाइपर इंजन 5.0 लाइट गेमिंग टेक्नोलॉजी को लगाया गया है। इसलिए डिवाइस लैग नहीं करेगा और गर्म भी नहीं होगा जिससे आपके गेम को एक अलग ताकत मिलेगी।
कैमरा सेटअप
infinix hot 60 5g+ में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Ai कैमरा मिल सकता है। जिससे साथ में डुअल LED फ्लैश लाइट भी आने वाली है, वीडियो रिकार्डिंग के लिए आपको फीचर डुअल मोड़, व्लॉग मोड़, AIGC पोर्ट्रेट मोड़, और 10+ कैमरा मोड़ मिलने वाला है। जिसमे Ai का सपोर्ट होगा। तथा फ्रंट में 8MP का वीडियो कॉल बात करने और सेल्फी लेने के लिए Ai कैमरा दिया गया है। जो पोर्ट्रेट मोड फ़ोटो मोड प्रो आदि मोड के साथ पेश किया गया है।
सिर्फ ₹7,999 में लॉन्च हुआ Lava Storm Lite 5G, कम बजट में जबरदस्त फीचर्स!
बैटरी और रैम
इस सॉलिड फोन में आपको बढ़िया क्वालिटी की 5200mAh की लम्बे समय तक चले वाली बैटरी मिलेगी जिसको बार-बार चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योकि इसके साथ 18 वॉट का फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है जो मोबाइल को तेजी से चार्ज करता है। तथा infinix hot 60 5g+ डिवाइस में सिंगल रैम स्टोरेज 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

Ai का पॉवर
infinix hot 60 5g+ स्मार्टफोन में आपको एक साइड में Ai बटन मिलेगा जिससे की आप लॉन्ग प्रेस करेंगे तो जो एप्लिकेशन को खोलना चाहते है उसे चालू कर सकते है। इस ai फीचर में एक साथ यूजर्स 30 एप्लिकेशन को रख सकते है। और गेमिंग करते समय इसमें XBoost Ai गेम मोड़ भी मिलेगा जो आप अपने आवश्यकता के अनुसार यूज कर सकेंगे।
infinix hot 60 5g+ launch date & सॉफ्टवेयर
इंफीनिक्स हॉट 60 5जी प्लस स्मार्टफोन को भारत में 11 जुलाई 2025 को 12 बजे रिलीज किया जायेगा और यह सबसे लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन15 के कस्टम यूआई XOS पर संचालित होगा।
कीमत और उपलब्धता
infinix hot 60 5g+ फोन की कीमत 10,499 रुपये रखी गयी है जो इस फोन को बहुत ज्यादे खास बनाती है। जो इसे सेगमेंट फोन घोषिक कर रहा है जिसे युवा लोग ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।
| Store | Variant | Price | Buy Now |
|---|---|---|---|
| Flipkart | 6GB + 128GB | ₹10,499 | 🛒 Go To Store |
निष्कर्ष
जिन लोगो को गेमिंग करने का सौख है, उनके लिए infinix hot 60 5g+ स्मार्टफोन एक शानदार डिल होने वाली है। अगर आप एक सस्ते कीमत पर गेमिंग फोन लेना चाहते है तो यह उनके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है।
अस्वीकरण
इस पेज पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने INFINIX के ऑफिसियल वेबसीट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार तैयार किया है। और हम गारंटी नहीं दे सकते की इस लेख पर दी गयी जानकारी 100% सत्य है। अगर आपको बिलकुल सही जानकारी चाहिए तो इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।