“₹6499 हजार में लॉन्च Infinix Smart 10 – प्रीमियम लुक्स और 5000mAh दमदार बैटरी गरीबों का बेस्ट बजट फोन”
शानदार क्वालिटी और दमदार फीचर्स वाला Infinix का बेस्ट सेगमेंट किफ़ायदि प्राइज में लॉन्च हुआ Infinix Smart 10 प्रीमियम फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेस के साथ बेहतर अनुभव प्रदान करता है। और 5000 mAh की तगड़ी बैटरी, 700 निट्स की ब्राइटनेस को लैस किया गया है। और फोन की कीमत मात्र 6799 से शुरू होती है। वही इतने सस्ते प्राइज वाले स्मार्टफोन में IP64 वॉटरप्रूफ़ रेटिंग आता है।
infinix smart 10 specifications
स्पेसिफिकेशन | डिटेल्स |
---|---|
प्रोसेसर | Unisoc T7250 |
रैम | 4 GB RAM |
डिस्प्ले | 6.67 इंच |
डिस्प्ले फीचर्स | बेज़ल-लेस, पंच-होल डिस्प्ले |
रियर कैमरा | डुअल कैमरा 8MP |
फ्रंट कैमरा | 8MP 2K @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग |
बैटरी | 6000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग |
स्टोरेज | 128 GB इंटरनल स्टोरेज |
सिम स्लॉट | Dual SIM (Nano + Nano) |
चमकदार डिस्प्ले
infinix smart 10 फोन में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले लैस मिलने वाला है जो पंच-हॉल सहित 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च होगा जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल का एचडी प्लस है और इस फोन में 700 निट्स की पिक ब्राइटनेस की रोशनी मिल जाती है। जिसकी पिक्सल डेंसिटी 263 ppi तथा बॉडी से फोन का रेटिओ 84.21% है।
डिजाइन
यह स्मार्टफोन चार प्रीमियम कलर्स Titanium Silver, Iris Blue, Twilight Gold और Sleek Black कलर में लॉन्च होने वाला है। वहीं infinix smart 10 फोन 187 ग्राम का हल्का 7.99 mm का स्टाइलिश पतला स्प्लैश प्रूफ IP64 रेटिंग से लैस धूल,पानी से बचाता है।
प्रोसेसर
इस हैंडसेट फोन में Unisoc T7250 प्रोसेसर मिलने वाला है और चिप 12 एनएम पर आधारित है। तथा infinix smart 10 फोन में 1.8 ऑक्टाकोर + 1.6 हेक्साकोर डुअल प्रोसेसर का यूज होने वाला है जो डिवाइस को फ़ास्ट और स्मूथ बनाएगा इसमें 4GB रैम के साथ ग्राफिक जीपीयू माली-G57 के द्वारा संचालित किया जायेगा.
जबकि इसके परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें यूजर्स ऑफलाइन गेम व हल्के एप्लिकेशन को चला सकेंगे आपरेटिंग सिस्टम v15 संचालित किया जायेगा जो जबरजस्त तहलका मचाने वाला है।
Vivo X200 Ultra 5G लक्जरी स्मार्टफोन लॉन्च 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और DSLR जैसा कैमरा
बैटरी
यह डिवाइस में 5000mAh की बैटरी और 18 वॉट का टाइप-सी डेटा केबल मिलेगा जो infinix smart 10 स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करेगा अगर इसके बैटरी लाइफ की बात करे तो इसकी बैटरी 19 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग तथा म्यूजिक सुनते है तो 100 घंटे और फोन पर बात करते है तो 40 घंटे चलेगी जो बहुत अच्छा बैकअप दे रही है।
डुअल कैमरा
इस infinix smart 10 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का डुअल LED फ्लैश कैमरा सेटअप मिलेगा जो की 30 एफपीएस पर 2K वीडियो बनाने में सक्षम होगा और इसमें वन टैप Ai बटन मिलने वाला है जिसमे इंफीनिक्स यूजर 30 एप्लिकेशन को एक साथ रख सकते है। वीडियो कॉल तथा सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिल जायेगा जो फेस डिटेक्शन, ऑटो फ्लैश, पोर्ट्रेट मोड,स्लो-मोशन मोड,और AI फीचर के साथ मिलने वाला है फ्रंट कैमरे से 30 एफपीएस पर एचडी वीडियो बनाई जा सकेगा।
Infinix smart 10 launch date & Network
infinix smart 10 स्मार्टफोन को भारत में 25 जुलाई 2025 को 12 बजे लॉन्च किया जायेगा जिसमे 4GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा फोन 4G पर समर्थित डिवाइस है जो 5G को सपोर्ट नहीं करेगा और इसमें फिंगरप्रिंट साइड में दिया गया है।
निष्कर्ष
जिन यूजर्स को 10 हजार भीतर एक अच्छा तगड़ा परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन चाहिए वह लोग इस infinix smart 10 स्मार्टफोन को पर्चेस कर सकते है। और जिन लोगो को ऑनलाइन नेटवर्किंग से जुड़े काम को करना है तो वह लोग इस फोन न खरीद कर एक मिड रेंज कीमत वाले स्मार्टफोन को खरीद सकते है।
अस्वीकरण
इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से तैयार किया गया है. इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।