infinix zero 50 5g

Infinix Zero 50 5G लॉन्च: 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और 67W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ धांसू फोन

एक बार फिर दमदार वापसी की Infinix भारतीय स्मार्टफोन बाजार में , इस कंपनी ने हाल ही में अपना न्यू 5G स्मार्टफोन Infinix Zero 50 5G को लॉन्च किया है। जो यूजर्स वर्ष 2025 में स्मार्टफोन खरीदना चाहते है. उनके लिए यह फोन किसी वरदान से कम नही. क्योकि इस फोन में स्टाइलिश लुक के साथ एडवांस फीचर्स दिये जा रहे है। तो आइये दोस्तों इस लेख में हम Infinix फोन के कैमरा सेटअप, बैटरी बैकअप, रैम और स्टोरेज समेत सभी फीचर्स पर विस्तार से नजर डालें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

infinix zero 50 5g specifications

स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
डिस्प्ले साइज 6.82 इंच
रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल
रिफ्रेश रेट 144Hz
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 5
नेटवर्क सपोर्ट 5G
ऑपरेटिंग सिस्टम Android v15
चिपसेट MediaTek Dimensity 8300
रैम 12GB
स्टोरेज 256GB Inbuilt Memory
बैटरी 5500mAh
फास्ट चार्जिंग 67W Fast Charger
रियर कैमरा 50MP + 50MP
फ्रंट कैमरा 50MP

infinix zero 50 5g

infinix zero 50 5g display

इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ पंच होल डिस्प्ले दिया जा रहा है। जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश दर से बेहतरीन अनुभव देने में सक्षम है। इसकी 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस यूजर्स को तेज धुप में भी डिस्प्ले क्लियर व स्पष्ट दिखाई देगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन उपयोग में है।

infinix zero 50 5g processor

इस फोन में धाकड़ परफॉर्मेस देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 चिपसेट और 3.35 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा रहा है। जिससे यूजर्स बड़े गेम से लेकर वीडियो स्ट्रीमिंग कर पायेंगे, वो भी लैग फ्री होकर। साथ ही यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो यूज़र्स को बेहतर परफॉर्मेंस, सिक्योरिटी और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

infinix zero 50 5g ram and rom

इस फोन में लंबे समय तक यूजर्स को जरुरी डेटा और मीडिया फाइल्स समेत एप्लीकेशंस को स्टोर करने के लिए 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही यूजर्स चाहे तो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये इसके स्टोरेज को 2 TB तक बढ़ा सकते है। जिससे स्पष्ट होता है की रैम और स्टोरेज की चिंता से यूजर्स बेफिक्र रहेंगे।

Realme GT 7 Pro 5G लॉन्च: DSLR जैसे कैमरे और 5800mAh बैटरी वाला धांसू फोन

infinix zero 50 5g camera quality

इस फोन में बेहतरीन फोटो कैप्चर करने के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी में भी 50 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है. साथ ही इसके थर्ड में डेप्थ सेंसर दिया है। इस कैमरा सेटअप से यूजर्स फोटो कैप्चर और 4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते है। जो यूजर्स अपने दैनिक जीवन में सेल्फी लेने के शौक़ीन है. उनके लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा. जिससे सेल्फी के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग भी परफेक्ट होता है।

infinix zero 50 5g battery

इस स्मार्टफोन में बेहतर अनुभव और ज्यादा समय तक चलने वाली 5500 mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है. जिसे चार्ज करने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। जिससे फोन कुछ ही मिनटों में 100% की चार्जिंग पूरी कर लेगी। साथ ही फोन में 20W वायरलेस चार्जिंग भी दिया जा रहा है।

infinix zero 50 5g features

इस फोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ v5.4, वाईफाई, एनएफसी, यूएसबी-सी v2.0 और फिंगरप्रिंट सेंसर समेत पानी व धूल से बचाने के लिए IP65 रेटिंग मौजूद है।

infinix zero 50 5g

infinix zero 50 5g price in india

भारतीय बाजार में इस फोन के संभावित कीमत ₹34,990 से शुरू होती है। जिसे उपयोगकर्ता पर्चेस करने के लिए अपने नजदीकी ऑफलाइन Infinix स्टोर्स और Infinix, Amazon और Flipkart के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

Disclaimer

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से तैयार किया गया है. समय के साथ इसमें कुछ बदलाव हो सकते इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *