iQOO 13 5G Launched in 2026 – Budget-Killer Price, 16GB RAM, Flagship-Level Performance

क्या आप लोग गेमिंग करते हो, और आप को हाई ग्राफिक के साथ गेमिंग करना पसंद है। तो एक बार iqoo 13 5g स्मार्टफोन को चेक करीए। जिसमे आपको NO Hang गारेंटी मिलता है,” इस डिवाइस में 16GB रैम + 512GB स्टोरेज और साथ में इसकी कीमत भी बहुत कम रखी गयी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

iqoo 13 5g flagship specifications

फीचर विवरण
डिस्प्ले साइज़ 6.82 इंच
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite
रियर कैमरा 50MP ट्रिपल कैमरा
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 6000mAh

डिस्प्ले क्वालिटी

iqoo 13 5g फोन की डिस्प्ले 6.82 इंच की QHD+ LTPO AMOLED Curved Display से लैस है. जो की 144 Hz के सुपरफास्ट रिफ्रेश रेट के साथ में आता है, इसका रेजोल्यूशन 1440x 3168 पिक्सल का (QHD+) है, तथा इसमें कूलिंग सिस्टम को भी लगाया गया है। जो गेम को नेक्स लेवल तक पहुँचाती है। यह फोन भारी भरकम 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस प्रदान करती है. जिससे गेम की ग्राफिक एकदम रीयलस्टिक लगने लगती है। iqoo 13 5g स्मार्टफोन HDR 10+ सपोर्ट करती है और यह फोन धूल,पानी प्रूफ है. क्योकि इसमें IP68 + IP69 का सपोर्ट है।

iQOO 13 5G Launched in 2026 – Budget-Killer Price, 16GB RAM, Flagship-Level Performance

फोन का डिज़ाइन

इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन एकदम स्लिम और प्रीमियम लुक देखने में लगता है. जो बहुत आकर्षक भी लगता है। Iqoo 13 5g स्मार्टफोन को दो सुन्दर कलर Legend तथा Nardo Grey में दिया गया है. जिसे यूजर्स अपने मनमुताबिक चुन सकते है।

कैमरा सेटअप

iqoo 13 5g फोन के कैमरे को देखकर आप लोग हैरान रह जाओगे। क्योकि इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप, 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा + 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा + 50 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है. जो की 8k वीडियो रिकार्ड कर सकता है. और फ्रंट के कैमरे की बात करे तो इसमें सेल्फीस्टार लोगो के लिए 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा को लगाया गया है. जिससे आप वीडियो काल या 4k वीडियो बना सकते हो. इसमें अच्छी खासी ज़ूमिंग दी गयी है।

New Year Upgrade Alert! Motorola Edge 60 Fusion 5G के साथ प्रीमियम एक्सपीरियंस शुरू

दमदार प्रोसेसर

iqoo 13 5g Phone In Processor को बता दे की इसमें इंडिया का फस्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा है, जिसे हाल ही में इंडिया में लॉन्च किया गया है। फोन में BGMI, PUBG जैसे हाई गेम को खेलने के लिए इसमें एक अलग से Adreno 830 गेमिंग चिपसेट लगा है. जिससे गेम कभी लैग नहीं करेगा। और भी बढ़िया बात की इसमें 4.32 GHz ओक्टाकोर को लगाया गया है।

सॉफ्टवेयर

iqoo 13 5g स्मार्टफोन में आपरेटिंग सिस्टम 15v पर काम करता है. जो की 4 साल के Os अपडेट के साथ + 5 साल के सिक्योरिटी के साथ में आता है।

रैम और स्टोरेज

इस फोन में बहुत ही जबरदस्त 12GB + 256GB स्टोरेज तथा दूसरा 16GB + 512GB स्टोरेज मिलता है. जिससे फोन कभी हैंग और (फूल) भरेगा नहीं और स्मूथ चलता रहेगा।

iQOO 13 5G Launched in 2026 – Budget-Killer Price, 16GB RAM, Flagship-Level Performance

बैटरी और चार्जिंग

iqoo 13 5g स्मार्टफोन की बड़ी बैटरी 6000mAh की है. जो ट्रैवेल करने और वीडियो शूट करने, गेमिंग करने के हिसाब से बैटरी को बनाया गया है. इसके साथ में आपको 120W का फ्लैश चार्जिंग + टाइप – C डाटा केबल का सपोर्ट भी मिलता है. जो फोन को महज 14 मिनट में 50% चार्ज और 30 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।

कीमत और उपलब्धता

iqoo 13 5g एक मीडियम बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होने वाला है। इस फोन की कीमत दो अलग-अलग वेरिएन्ट में उपलब्ध है : यह स्मार्टफोन आपको ऑनलाइन Flipkart, Amazon तथा आफलाइन Vivo स्टोर और Iqoo स्टोर आदि जगहों पर मिल जाएगी।

Store Flipkart
Variant 12GB + 256GB
Price ₹56,990
Buy Now 🛒 Go To Store
Store Flipkart
Variant 16GB + 512GB
Price ₹60,988
Buy Now 🛒 Go To Store

निष्कर्ष

यह स्मार्टफोन उन सभी के दिलो पर राज करता है, जिनको गेमिंग का शौक है और इस फोन का कैमरा भी लाजवाब है. अगर आप एक बेस्ट स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो iqoo 13 5g फोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

Also Read:

Leave a Comment