महा-मुकाबला IQOO Z10R 5G vs Vivo T4R 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा क्वालिटी और स्पेसिफिकेशन की जबरदस्त तुलना

आज हम दो ऐसे स्मार्टफोन कम्पनियो के फोन के बिच टक्कर कराने वाले है। जिनके फैंस दुनियाभर में है। इसमें सबसे पहले vivo कम्पनी का vivo t4r 5g है। जिसमे की 5700 mAh की बैटरी मिलती है। और दूसरा Iqoo कम्पनी का iqoo z10r स्मार्टफोन है। और इसमें भी यूजर्स को 5700 mAh की सेम कैपासिटी वाली बैटरी मिलती है। और दोनों ही स्मार्टफोन बहुत अच्छी क्वालिटी के दमदार परफॉर्मेंस वाले लक्जरी फोन है। तो फिर आईये इनके बिच महामुकाबले को आगे बढ़ाते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

vivo t4r 5g specifications

यह वीवो के फोन का डिजाइन एकदम फ्लैगशिप मॉडल की तरह दिखाई देता है। जिसकी बनावट प्लास्टिक से की गयी है,फोन का लुक प्रीमियम खूबसूरत 7.39mm थिकनेस का पतला हल्का बनाया गया है। जिसकी लम्बाई 163.29mm बरक़रार रखते हुए कम्पनी ने इसमें पंच हॉल डिस्प्ले को यूज किया है। फोन की डिस्प्ले 4K वीडियो क्वालिटी को सपोर्ट करती है। वहीं वीवो यूजर्स को इस फोन में 6.77 इंच के FHD+ 3D AMOLED Curved मिलने वाला है। इसकी क्वालिटी की तो पूरी दुनिया दीवानी है। भारतीय युवाओ को इसमें 120 Hz तथा Smart रिफ्रेस रेट का विकल्प मिलता है। जिसे यूजर्स अपने अनुसार बदल सकते है।

महा-मुकाबला IQOO Z10R 5G vs Vivo T4R 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा क्वालिटी और स्पेसिफिकेशन की जबरदस्त तुलना
जबकि इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2392 पिक्सल का 387 ppi की पिक्सल डेंसिटी वाला है। इस फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन का सपोर्ट भी मिलता है। जिससे आपकी डिवाइस की सेफ्टी बनी रहती है। और इसमें 1800 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है, तथा 1300 निट्स की HBM ब्राइटनेस भी मिलती है। और फोन को धूल पानी से सेफ रहने के लिए डिवाइस में IP68 व IP69 वॉटर रेटिंग मिलती है।

यह प्रीमियम फोन 4nm के मीडियाटेक डाईमेशन 7400 चिप के साथ भारत में पेश किया गया है। वहीं जो स्मार्टफोन यूजर यह फोन को बॉय करना चाहते है, उनको हम बता दे की फोन में ऑक्टाकोर CPU 2.6 गीगाहर्ट्ज के अलावा डिवाइस क्वाड कोर से भी लैस मिलती है। फोन में दो रैम वेरिएंट 8GB / 12GB के दिए गए है। और इनका आर्किटेक्चर 64 बिट का माली-G615 MC2 को सपोर्ट करता है। जिन भारतीय स्मार्टफोन यूजर के मन में इसके परफॉर्मेंस को लेकर कोई सवाल है,  तो मै बता दू की इस फोन का An tutu score 699,062 करीब 7 लाख को अचीव किया है।

महा-मुकाबला IQOO Z10R 5G vs Vivo T4R 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा क्वालिटी और स्पेसिफिकेशन की जबरदस्त तुलना

vivo t4r फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जो ऑटोफोकस के साथ साथ OIS फीचर से भी इंटीग्रेट मिलता है। लोगो के इस्तेमाल करने के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा 10x ज़ूम वाला तथा 2MP का डेप्थ कैमरा को लगाया गया है जिसके साथ में पीछे स्मार्ट aura लाइट को भी यूज किया गया है। और बैक कैमरे से 30fps पर 4k वीडियो बनता है। सेल्फी व वीडियोग्राफ़ी करने के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। तथा इससे DSLR की क्वालिटी वाली फोटो को क्लिक कर सकते है। जबकि आगे वाले कैमरे से भी 30fps पर 4k वीडियो रिकार्ड करते है।

बैटरी चार्जिंग

यह हैंडसेट लक्जरी फोन में 5700 mAh की बैटरी LI-आयन क्वालिटी की जिसके साथ में इसको फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 44W का फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। जो लगभग 78 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। फोन में 2 साल का OS अपडेट तथा 3 साल का सिक्योरिटी मिलता है। और डिवाइस में सभी पावरफुल हार्डवेयर को यूज किया है। यह आपरेटिंग सिस्टम 15 पर ताबड़तोड़ परफॉर्म करता है।

Vivo Y19e लॉन्च: सिर्फ ₹7,999 में पाएं 5500mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग वाला दमदार स्मार्टफोन

यह vivo t4r 5g launch date in india स्मार्टफोन को 31 जुलाई 2025 को रिलीज किया गया था। इसमें यूजर्स एक साथ दो सिमकार्ड को इस्तेमाल कर सकते है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलता है। Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4 के साथ हॉटस्पॉट जीपीएस आदि कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते है। और vivo t4r 5g price की बात करे तो यह अपने दो वेरिटेंट के आधार पर सेल किया जा रहा है।

  • 8GB + 128GB = 19,499 रुपये          Go To Store
  • 8GB + 256GB = 21,499 रुपये          Go To Store
  • 12GB + 256GB = 23,499 रुपये        Go To Store

iqoo z10r specifications

यह स्मार्टफोन में 1.5k 3d अमोलेड कर्व डिस्प्ले मिलता है। जिसमे की 1800 निट्स की पिक ब्राइटनेस 120 Hz रिफ्रेस रेट, गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन, 1080×2392 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 387 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गयी है। इसके अलावा फोन के पीछे की डिजाइन प्लास्टिक से बनाई गयी है। जो देखने में चमकीली प्रीमियम लगती है। और यह IP68 + IP69 वाटर रजिस्टेंस से सर्टिफाइड आता है। जिससे डिवाइस को 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रख सकते है।

कैमरा क्वालिटी iqoo z10r फ्लैगशिप फोन में स्मार्ट Aura लाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है जिससे 30fps पर 4k वीडियो रिकार्डिंग होता है। फ्रंट में तगड़ी फोटो को खींचने के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। तथा इससे भी 30fps पर 4k वीडियो को बना सकते है।

कैमरा क्वालिटी

iqoo z10r फ्लैगशिप फोन में स्मार्ट Aura लाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है जिससे 30fps पर 4k वीडियो रिकार्डिंग होता है। फ्रंट में तगड़ी फोटो को खींचने के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। तथा इससे भी 30fps पर 4k वीडियो को बना सकते है।

यह भी पढ़े:

iqoo z10r 5g फोन में मीडियाटेक डाईमेशन 7400 प्रोसेसर को यूज किया गया। जो बिलकुल vivo t4r 5g की तरह वर्क करता है। इसमें वही 4nm वाले ऑक्टाकोर CPU 2.6 GHz को लैस किया गया है। जिसमे 8GB / 12GB का अलग अलग वेरिएंट मिलता है। और इस फोन का परफॉर्मेंस स्कोर 666,321 लाख है।

महा-मुकाबला IQOO Z10R 5G vs Vivo T4R 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा क्वालिटी और स्पेसिफिकेशन की जबरदस्त तुलना

iqoo के यह फोन को 24 जुलाई 2025 को भारत में रिलीज किया गया और इसके सेल को 29 जुलाई से स्टार्ट कर दिया गया है। और iqoo z10r फोन में 5700 mAh की बैटरी व 44वॉट का फ्लैस चार्जर दिया जाता है। जो डिवाइस को जल्दी से चार्ज कर देता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन15 पर रन करता है। इसके प्राइज को लेकर भी एक साफ है। की इस फोन की कीमत भी सेम to सेम vivo t4r के प्राइज के इतना ही रखा गया है। जो कुछ इस प्रकार है-

  • 8GB + 128GB = 19,175 रुपये          Go To Store
  • 8GB + 256GB = 20,892 रुपये          Go To Store
  • 12GB + 256GB = 23,984 रुपये        Go To Store

दोनों ही फोन्स में एक जैसा कनेक्टिविटी फीचर्स को ऐड किया गया है। इसमें भी ऑन स्क्रीन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलता है। मल्टी-मिडिया के लिए ऑडियो जैक USB टाइप-C का सपोर्ट मिलता है।

निष्कर्ष आपको इन दोनों में से कौन सा फोन लेना चाहिए

यहां पर हमने पाया की दोनों ही स्मार्टफोन की प्राइज लगभग सेम है। और इसमें रैम वेरिएंट लेकर बैटरी, प्रोसेसर, कैमरा कनेक्टिविटी फीचर्स तक समान दिखाई पड़ते है। ऐसे में आप सोच में पड़ जायेंगे की कौन सा फोन बेस्ट है। तो हम बता दे की आप निश्चिन्त होकर इसमें से किसी एक फोन को अपना बना सकते है। यह फैसला आपको करना पड़ेगा की आपको किस ब्रांड के स्मार्टफोन के साथ जाना है।

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े:

Leave a Comment