iQOO Z9 Turbo 5G लॉन्च: स्टाइलिश लुक, 12GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ धांसू परफॉर्मेंस

स्मार्टफोन की दुनिया में जहां ओप्पो और वीवो का डंका बज रहा है. उसी प्रकार से आईकू भी अपने सीरीज में एक से बढ़कर एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च करते जा रहा है. हालांकि आज हम ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बात करने जा रहे. जो भारत में जल्द ही एंट्री लेगा, फिलहाल यह फोन चीन में लॉन्च हो गया है. इस फोन का पूरा नाम iqoo z9 turbo है। तो आइये दोस्तों इस फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स को विस्तार से समझे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iqoo z9 turbo specifications

फीचर विवरण
डिस्प्ले साइज 6.78 इंच
रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल (FHD+)
रिफ्रेश रेट 144Hz
डिस्प्ले डिजाइन बेज़ल-लेस, पंच-होल
5G सपोर्ट हां
ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
रैम 12 GB
इंटरनल स्टोरेज 256 GB
बैटरी 6000 mAh
चार्जिंग सपोर्ट 80W फ्लैश चार्जिंग
फ्रंट कैमरा 16 MP
रियर कैमरा 50 MP + 8 MP

 

iqoo z9 turbo

iqoo z9 turbo display

इस स्मार्टफोन में FHD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया, जिसकी स्क्रीन साइज 6.78 इंच व रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल है। जिससे यूजर्स इस बड़े डिस्प्ले में गेम और वीडियो स्ट्रीमिंग बड़े आसानी से कर पायेंगे क्योकि फोन में 144 Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस है। जो यूजर्स को बेहतरीन परफॉर्मेस देने में सक्षम है।

iqoo z9 turbo processor

इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट का उपयोग किया गया है. जो 4nm तकनीक पर आधारित है। यह प्रोसेसर 3 GHz गीगाहर्टज की क्लॉक स्पीड के साथ आता है. जो तेज और स्मूथ प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। साथ ही यह डिवाइस Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. जिससे यूजर्स को एक सहज और अनुकूलित परफॉर्मेस प्रदान होता है।

iqoo z9 turbo ram and rom

इस फोन में यूजर्स को गेमिंग अनुभव के साथ बड़ी फाइलो और एप्स को स्टोर करने के लिए 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जो बिना किसी लैग के बेहतर परफॉर्मेस सुनिश्चित करता है। यदि यूजर्स चाहे तो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसके रैम को बढ़ा सकते है।

सभी फोनो की छुट्टी करने आया Alcatel V3 Pro 5G की भारत में एंट्री, स्टाइलिश कलर & दमदार फीचर्स

iqoo z9 turbo camera quality

इस स्मार्टफोन में एलईडी फ़्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है. जिसका 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर जो 10x डिजिटल ज़ूम के साथ आता है और इसका सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल, यह कैमरा सेटअप यूजर्स को 4k @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। फोटोग्राफी को और मजेदार बनाने के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जो सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट शाबित होता है।

iqoo z9 turbo battery capacity

जो यूजर्स फोन को पुरे दिन बिना किसी रूकावट के चलाना चाहते है. खासतौर से उन लोगो के लिए इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन को जल्दी से चार्ज करने के लिए 80W के फास्ट चार्जिंग का उपयोग है. जो कुछ ही मिनटों 100% की चार्जिंग पूरी कर लेगी।

iqoo z9 turbo price

दोस्तो यह 5G स्मार्टफोन आधिकारिक रूप से चीन में लॉन्च हो चूका है। जिसकी कीमत 1899 युआन है. मतलब भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 21,000 रुपये है।

iqoo z9 turbo

यह डिवाइस स्मार्टफोन बाजार में चार वेरिएंट में उपलब्ध है. जो कुछ इस प्रकार है –

  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज
  • 12GB रैम + 512GB स्टोरेज
  • 16GB रैम + 256GB स्टोरेज
  • 16GB रैम + 512GB स्टोरेज

Disclaimer

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से तैयार किया गया है. इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Leave a Comment