हाल ही में Lava कम्पनी ने lava bold n1 5g स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। यह फोन के बारे में बताते चले की यह फोन 7,199 रुपये के भीतर सेल होगा जिसमे आपको शानदार फीचर व हैवी परफॉर्मेंस वाले फीचर्स मिलेंगे जैसे 30fps पर 4k वीडियो रिकार्डिंग, 90 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट वाला स्मूद डिस्प्ले आदि इसके स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए आगे पढ़िए।
lava bold n1 5g specifications
फीचर / Feature | स्पेसिफिकेशन / Specification |
---|---|
प्रोसेसर / Processor | Unisoc T765 |
रैम / RAM | 4 GB |
डिस्प्ले / Display | 6.75-inch IPS LCD |
रिफ्रेश रेट / Refresh Rate | 90 Hz |
रियर कैमरा / Rear Camera | 13 MP, LED Flash, 4K @30fps Video Recording |
फ्रंट कैमरा / Front Camera | 5 MP |
बैटरी / Battery | 5000 mAh |
चार्जिंग / Charging | 10W Fast Charging |
नेटवर्क / Network | 5G Supported |
यह फोन बहुत कम प्राइज में यूजर्स को बेहतीरिन फीचर्स देते है। जितना की एक स्मार्टफोन यूजर को चाहिए । 5000 mAh की बैटरी वाला आईपीएस डिस्प्ले क्वालिटी के साथ कैमरे पर भी इसमें ध्यान दिया गया है। 13MP का रियर कैमरा जिससे की 30fps पर 4K क्वालिटी वाला वीडियो रिकार्ड कर सकते है।
डिस्प्ले डिजाइन
lava bold n1 5g स्मार्टफोन कम प्राइज में आपको कमाल का फीचर प्रदान करता है। इसका डिस्प्ले 6.75 इंच का HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलने वाली है। जोकि इस बजट सेगमेंट में मस्त डिस्प्ले है। इसमें 720×1600 रेजोल्यूशन का पिक्सल मिलता है। तथा 90 हर्ट्ज का फ़ास्ट रिफेस रेट मिलता है। लेकिन इसमें इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन गार्ड नहीं मिलता है। जबकि अस्पेक्ट रेटिओ 20.9 का 260ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ स्मूथ वर्क करता है। डिवाइस में IP54 का डस्ट व वाटर रेटिंग दिया गया है।
फोन की 165.85mm लम्बाई, 76.6mm चौड़ाई तथा थिकनेस 8.2mm का दिया गया है। 198 ग्राम का पूरा स्मार्टफोन का वजन है। lava कम्पनी ने इसके डिजाइन को लेकर थोड़ा बहुत भी कम्प्रोमाइज नहीं किया है।
कैमरा सेटअप
यह लक्जरी फोन में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल LED फ्लैश लाइट का सेटअप दिया गया है। डिवाइस में OIS नहीं मिलता है परन्तु यह lava bold n1 5g स्मार्टफोन ऑटोफोकस के साथ आता है। इस फोन से खींचे गए फोटो का साइज़ हमेशा 4128 x 3096 पिक्सल का रहेगा। फोन के बैक कैमरे से 30fps पर 4k वीडियो रिकार्डिंग किया जायेगा। जोकि इस कीमत में अभीतक किसी भी स्मार्टफोन में यह विकल्प नहीं मिलता है। वीडियो कॉल तथा सेल्फी लेने के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा स्क्रीन फ्लैश के साथ आता है। फोटो, वीडियो बनाने के लिए इसमें अलग-अलग फीचर मिलते है। फेस डिटेक्शन, पोर्ट्रेट मोड, वीडियो मोड, नाईट मोड जैसे तगड़े फीचर दिए गए है।
बैटरी और रैम
lava bold n1 5g फोन एक बेस्ट बजट फोन है। जिसमे 5000 mAh का पावरफुल बैटरी मिलता है। जिसको अगर सिर्फ बाते करने के लिए यूज करेंगे तो इसकी बैटरी 30 घण्टे चलेगी और यूट्यूब चलाने के लिए करते है तो 625 मिनट लगातार बैटरी चलेगी। यानि इससे साफ़ हो जाता है की इसमें काफी तगड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जिसको चार्ज करने के लिए टाइप-C डाटा केबल के साथ 10W का चार्जिंग दिया जाता है। lava bold n1 5g फोन में स्टोरेज टाइप UFS 2.2 को यूज किया गया है। जिसको मिमोरि कार्ड लगाकर 1TB तक कर सकते है। क्योकि इसमें 4GB सिंगल रैम के साथ 64GB / 128GB का अलग-अलग वेरिएंट आता है।
प्रोसेसर
lava bold n1 5g फोन में Unisoc T657 टाइप के चिप का इस्तेमाल किया गया। इसमें ऑक्टाकोर CPU 2.3 गीगाहर्ट्ज के ड्यूल कोर को यूज किया गया है तथा 6nm पर आधारित 64 बिट आर्किटेक्चर वाला GPU ग्राफिक Mali-G57 MP2 का 5G स्मार्टफोन है। और ये 4GB रैम के रैम LPDDR4X टाइप के शक्तिशाली क्वालिटी वाला है। फोन सबसे लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड 15 पर 2 साल के OS अपडेट तथा 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ भारत में रिलीज हुआ है।
लॉन्च डेट और कीमत
भारत में lava bold n1 5g स्मार्टफोन को 5 सितम्बर 2025 को 12 बजे रिलीज किया गया है। और इसके सेल को 23 सितम्बर से शुरू किया जाये और दोस्तों इसी दिन से बिग बिलियन डेस भी स्टार्ट हो जायेगा जिसमे खासतौर पर स्मार्टफोन काफी कम कीमत में खरीद सकते है। इस फोन की शुरूआती कीमत 7,499 रुपये से शुरू होती है।
अस्वीकरण
इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।