Motorola Edge 50 Fusion 5G Launched – Price ₹17,999, Premium Design aur Powerful Performance ke saath

हम बात कर रहे है, motorola edge 50 fusion स्मार्टफोन की जो अपने धांसू लुक और जबरजस्त परफॉर्म के लिए चर्चित है यह फोन में 12GB रैम व् 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है और मोटोरोला अपने स्मार्टफोनों में बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर को लैस करता है जिससे यूजर्स को परेशानी नहो तो आईये देखते है इस डिवाइस में क्या कुछ बदलाव किये गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

motorola edge 50 fusion specifications

फीचर विवरण
डिस्प्ले साइज़ 6.67 इंच
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2
रियर कैमरा 50MP
फ्रंट कैमरा 32MP
चार्जिंग 68W टर्बो पावर

Edge 50 Fusion डिस्प्ले

यह फोन में स्क्रीन साइज 6.67 इंच की बड़ी Full HD+ POLED Curved डिस्प्ले लैस है, इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का FHD+ और पिक्सल डेंसिटी 395ppi दिया है जिसमे 144Hz का रिफ्रेश रेट जो स्मूथ वर्क व् 1600 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिल जाता है। जो की 1200 निट्स की HBM ब्राइटनेस पर चलती है। अस्पेक्ट रटीओ 20.9 और स्क्रीन से बॉडी रेडिओ 90.7% प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass v5 को लैस किया गया है जिससे खरोच नहीं पड़ेगा। motorola edge 50 fusion फोन HDR10+ को सपोर्ट करती है।इसमें आपको IP68 रेटिंग मिलती है जिससे यह फोन 1.5 गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।

Motorola Edge 50 Fusion 5G Launched – Price ₹17,999, Premium Design aur Powerful Performance ke saath

डिजाइन

यह फोन का डिजाइन प्रीमियम लेदर का बना है जो चार आकर्षक कलर में आता है-

  1. Forest Blue
  2. Forest Green
  3. Hot Pink
  4. Marshmallow

प्रोसेसर

motorola edge 50 fusion में प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 का धमाकेदार चिपसेट को इस्तेमाल किया गया है। ऑक्टाकोर 2.4 GHz प्रोसेसर भी मौजूद है यह 12GB के बड़े रैम के साथ लॉन्च किया गया फेब्रिकेशन 4 nm,वहीं ग्राफिक GPU Adreno 710 को यूज किया गया है।

परफॉर्मेंस

यह फोन को अंधाधुन परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 का धमाकेदार चिपसेट को लैस किया गया है,इसमें bgmi, call of ड्यूटी , फ्री फायर जैसे गेम को एकदम स्मूथ तरीके से खेल पाओगे इसका कैमरा भी नंबर एक का है।

motorola edge 50 fusion कैमरा

यह स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा + 13MP का सेकेंडरी कैमरा AI से लैस मिलता है जो 30fps पर 4k वीडियो शूट कर सकता है। और फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है जो बहुत ब्यूटीफुल पिक्चर को क्लिक करता है। इससे भी 30fps पर 4k वीडियो बना सकते है।

बैटरी

इस स्मार्टफोन की बैटरी लम्बे समय तक बिना किसी परेशानी के चलते रहने के लिए इसमें 5000mAh बड़ी और धांसू बैटरी का यूज किया गया है जो 68W के टर्बो पावर चार्जिंग व् टाइप -C डाटा केबल के साथ में आता है इसलिए डिवाइड 54 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।

Motorola Edge 50 Fusion 5G Launched – Price ₹17,999, Premium Design aur Powerful Performance ke saath

Ram & कीमत

इसमें आपको 8GB रैम प्लस 128GB स्टोरेज व् 12GB रैम प्लस 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है जो दो अलग – अलग वेरिएंट पर आता है जो इस प्रकार है-

Store Flipkart
Variant 8GB + 128GB
Price ₹17,999
Buy Now 🛒 Go To Store
Store Flipkart
Variant 12GB + 256GB
Price ₹20,999
Buy Now 🛒 Go To Store

सॉफ्टवेयर & An Tutu Score

स्मार्टफोन आपरेटिंग सिस्टम Android 14v पर चालता है जो 3 साल के OS अपडेट व् 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ में प्रोवाइड किया गया है, motorola edge 50 fusion antutu score 620,648 लाख के पार है इसलिए ये भी ये धाकड़ फोन है।

लॉन्च डेट & अन्य फीचर्स

motorola edge 50 fusion फोन को Official 22 मई 2024 को लॉन्च किया गया था जो उस टाइम का सबसे लेटेस्ट फोन था। और इसमें डुअल सिम कार्ड व् डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, 5G, 4G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है, Wi-Fi 5, Hotspot, Bluetooth, GPS, NFC आदि एक्स्ट्रा फीचर्स आता है।

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

Also Read:

1 thought on “Motorola Edge 50 Fusion 5G Launched – Price ₹17,999, Premium Design aur Powerful Performance ke saath”

Leave a Comment