₹9,999 में लॉन्च हुआ Motorola G35 5G, 50MP कैमरे के साथ प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन

₹9,999 में लॉन्च हुआ Motorola G35 5G, 50MP कैमरे के साथ प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन

लॉन्च के बाद से ही Motorola g35 5g स्मार्टफोन को भारतीय यूजर्स की बेस्ट च्वॉइस बनी रही है, क्योकि यह 5g फोन काफी कम कीमत के साथ भारत में पेश किया गया है। इसमें 4GB रैम तथा 50MP का मेन कैमरा भी दिया गया है। आईये इसके सभी फंक्शन को समझते है। आखिर लोग इसमें क्या देख रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

डिस्प्ले

अगर आपलोग मोटोरोला के कम प्राइज वाले 5g स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है। तो मोटोरोला 10,000 रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च किया है अपना motorola g35 5g फोन LTPS एलसीडी डिस्प्ले लैस मिलने वाला है। फोन पंच हॉल डिस्प्ले का बना हुआ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला है। जिसमे 1000 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 392 ppi की फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास v3 का प्रोटेक्शन मिला है।

₹9,999 में लॉन्च हुआ Motorola G35 5G, 50MP कैमरे के साथ प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोनmotorola g35 5g स्मार्टफोन एचडीआर+ को सपोर्ट करता है। और रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल FHD+ का ग्वावा लाल, लीफ ग्रीन तथा मिडनाइट ब्लैक के कलर के साथ लॉन्च किया गया है। यह फ्लैगशिप फोन की बैकपैनल की बनावट PMMA Vegan Leather से की गयी प्रीमियम स्टाइलिश पतला 185 ग्राम का सॉफ्ट स्मार्टफोन है।

कैमरा सेटअप

इसमें आपको डुअल कैमरे के साथ में एलईडी लाइट मिलेंगी, 50 मेगापिक्सल का 8x ज़ूमिंग लेवल वाला वाइड एंगल लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। जिससे 30 एफपीएस पर एचडी वीडियो रिकार्ड किया जाता है। फोन में सेल्फी व वीडियो कॉल बात करने के लिए 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है। इसमें फोटो मोड, प्रो मोड, पोर्ट्रेट मोड आदि सेल्फी मोड़ दिए गए है।

बैटरी और रैम

motorola g35 5g स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 18 वॉट का फ़ास्ट चार्जिंग + डाटा केबल मिलता है। जिससे डिवाइस तेजी से चार्ज होता है। और लम्बे समय तक बिना बैटरी टेंसन के चला सकते है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज स्टोरेज टाइप UFS 2.2 मिलने वाला है जिसे 1TB बढ़ा सकते है।

₹9,999 में लॉन्च हुआ Motorola G35 5G, 50MP कैमरे के साथ प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन

प्रोसेसर परफॉर्मेंस

motorola g35 5g में processor 6 nm पर आधारित Unisoc T760 चिप को लगया गया है,जो CPU ऑक्टाकोर 2.2 गीगाहर्ट्ज + क्वाड कोर से लैस आता है। फोन आपरेटिंग सिस्टम 14 पर 4GB रैम के साथ चलता है। इसका ग्राफिक माली-G57 MC4 पर संचालित किया गया है। ऑन लाइन गेम फ्री-फायर और ऑफलाइन गेम को स्मूथ नो लैग के साथ खेल सकते है।

सॉफ्टवेयर और लॉन्च डेट

यह हैंडफोन एक साल के OS अपडेट तथा दो साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ एंड्राइड वर्जन14 पर रन करता है, जिसका कस्टम यूआई MY UX का सपोर्ट प्राप्त है। और फोन को भारत में 16 दिसम्बर 2024 को रिलीज किया गया। हलाकि इसके सेल को 13 जनवरी 2025 से शुरू कर दिया गया है।

कौडियो के कीमत में लॉन्च हुआ SAMSUNG A35 5G दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन 50MP कैमरे वाला जानिए पूरी खबर

motorola g35 5g कीमत

यह फोन अपने उन्नत फीचर और बजट प्राइज के लिए दुनियाभर में मशहूर है। और motorola g35 5g फोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है जो ऑनलाइन ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट पर कैश ऑन डिलेवरी और बैंक ऑफर में फोन पर एक हज़ार तक का डिस्काउंट मिल जाता है। और इसको ऑफलाइन ग्राहक मोटोरोला के स्टोर्स से खरीद सकते है।

नेटवर्क कनेक्टिविटी

यह motorola g35 5g स्मार्टफोन ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आता है, जिसमें आप एक साथ दो सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। नेटवर्क सपोर्ट के मामले में यह 5G और 4G दोनों को सपोर्ट करता है, जिससे आपको तेज़ इंटरनेट स्पीड और बेहतर नेटवर्क कवरेज मिलता है। इसमें VoLTE फीचर भी मौजूद है, जो कॉल क्वालिटी को और बेहतर बनाता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 5 सपोर्ट दिया गया है और आप इसे मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0 और GPS की सुविधा भी मिलती है।
ऑडियो के लिए इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक और डॉल्बी एटमॉस साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है, जो आपको साफ़ और दमदार साउंड अनुभव प्रदान करती है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

निष्कर्ष

motorola g35 एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जो 6.72-इंच का FHD+ 120Hz LCD डिस्प्ले, 50MP मुख्य कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस जैसी सुविधाओं के साथ आता है। यह 5000mAh की बैटरी, 4GB RAM और Unisoc T760 प्रोसेसर से लैस मिलता है। इसलिए यह स्मार्टफोन आपके लिए एक विकल्प बन सकता है।

अस्वीकरण

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से तैयार किया गया है. इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *