Motorola Razr 60 Swarovski Edition – दुर्गा पूजा पर पाएं 8GB RAM और 50MP कैमरा वाला लक्जरी फोन

भारत में motorola ने अपने रेजर 60 सीरीज के प्रीमियम फ्लैगशिप फोन को लॉन्च कर दिया है। इस लक्जरी फोन का नाम Motorola Razr 60 Swarovski Edition कम्पनी के द्वारा रखा गया है। और इसमें moto ने अपने ब्रिलिएंट Ai फीचर्स को जोड़ा है। आईये इसमें मिलने वाले सभी डिटेल्स को जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

motorola razr 60 specifications

फीचर विवरण
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7400X
रैम 8 GB / 256 GB
मेन डिस्प्ले 6.9 इंच P-OLED
कवर डिस्प्ले 3.6 इंच
रिफ्रेश रेट 120 Hz (Main) / 90 Hz (Cover)
रियर कैमरा 50 MP + 13 MP
फ्रंट कैमरा 32 MP
वीडियो रिकॉर्डिंग 4K @30 fps
बैटरी 4500 mAh
चार्जिंग 30W Turbo Power Charging

डिस्प्ले फीचर

motorola razr 60 swarovski edition फोन में बेज़ेल लेस पंच हॉल समेत 6.9 इंच के Full HD+ P-OLED डिस्प्ले को यूज किया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2640 पिक्सल का 3000 निट्स की ब्राइटनेस वाला दिया गया है। जोकि 2000 निट्स की HBM ब्राइटनेसपर चलता है। फोन 120 हर्ट्ज के स्मूद रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जिसका अस्पेक्ट रेटिओ 22.9 तथा पिक्सल डेंसिटी 413 ppi की है। वहीं डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करती है। फोन के पीछे के डिस्प्ले स्क्रीन की साइज़ 3.6 इंच की पोलेंड डिस्प्ले से लैस मिलती है,सेकेण्ड डिस्प्ले का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1056×1066 पिक्सल का 90 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट वाला कोर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस से प्रोटेक्टेड आता है।
इसकी बनावट डिजाइन में swarovski क्रिस्टल्स का उपयोग हुआ है। और पीछे में क्रिस्टल लेदर से डिजाइन किया गया है। वहीं motorola razr 60 swarovski edition वॉल्यूम किज पर भी क्रिस्टल को इंटीग्रेट किया गया है। फोन का थिकनेस 7.25 mm का फ्लिप 188 ग्राम वजन का IP48 वॉटर रेजिस्टेंस को फिट किया गया है। जोकि 30 मिनट तक 1.5 मीटर पानी के डेप्थ को सह लेगा।

Motorola Razr 60 Swarovski Edition – दुर्गा पूजा पर पाएं 8GB RAM और 50MP कैमरा वाला लक्जरी फोन

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

यह motorola razr 60 swarovski edition फोन में वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ-साथ मल्टी-टास्किंग तथा भरपूर गेमिंग करने के लिए 4nm पर आधारित MediaTek Dimensity 7400X चिप को ऑक्टाकोर CPU 2.6 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कोर्टेक्स A78 + 2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर को यूज किया गया ताकि यूजर्स इस फोन में धुँआ-धाड़ गेमिंग मल्टी-टास्किंग कर सके और यह 64 बिट आर्किटेक्चर पर आधारित डिवाइस है। जो ऑपरेटिंग वर्जन15 पर जबरजस्त परफॉर्म करता है। इसमें शक्तिशाली रैम टाइप-LPDDR4X के 8GB रैम को यूज किया गया है। जिसका ग्राफिक GPU Mali-G615 MC2 का है। फोन के टेस्ट में इसका an tutu स्कोर 676,447 निकल कर आया है।
motorola razr 60 swarovski edition फोन में अगर परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें जो प्रोसेसर यूज हुआ है। वह उतना ज्यादा गेमिंग प्रोसेसर नहीं है, लेकिन आप इसमें pubg, Bgmi, Free-fire गेम को 60fps से लेकर 90fps तक स्मूद लैग फ्री खेल सकते है।

vivo लॉन्च करने जा रहा है, अपना 5G स्मार्टफोन vivo t4 pro जिसमे 5700 mAh की बैटरी होगी, जाने पूरी जानकारी

बैटरी और चार्जिंग

motorola razr 60 swarovski edition स्मार्टफोन को लॉन्ग समय तक लगातार यूज करने के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी जो non-removable
30 वॉट के टर्बो चार्जिंग के साथ आती है। तथा यह 15 वॉट के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 3 साल तक का OS अपडेट तथा 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। और डिवाइस एंड्राइड वर्जन 15 पर चलता है।

motorola razr 60 swarovski edition Camera

इस फोन में 50 मेगापिक्सल का OIS सपोर्ट वाला मेन कैमरा प्लस 13 मेगापिक्सल का सेकेंड्री अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है. जो यूजर्स को अपने तगड़े फीचर्स की वजह से आकर्षित करता है। क्यूट सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें आगे व पीछे दोनों ही कैमरे से 30fps पर 4k वीडियो को शूट कर सकते है। और इसमें एचडीआर मोड,मार्को मोड, फेस फ़िल्टर ऑटो-फ्लैश LED लाइट के साथ आदि फीचर्स को ऐड किया गया है। और एक खास बात की इसमें आप वीडियो व फोटो को अपने हाथ के इसारे पर चालू, बंद, रोक कर सकते हो।

इसे भी पढ़े:

लॉन्च डेट और कीमत

motorola razr 60 swarovski edition launch date in india 1 सितम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे रिलीज किया किया गया था। और फोन में आपको सिर्फ एक वेरिएंट मिलेगी जो 8 GB RAM + 256 GB का है। तथा इसकी प्राइज 49,999 रुपये से स्टार्ट होती है। फोन आपको 11 सितम्बर से कुछ चुनिंदा स्टोर्स जैसे ऑफिसियल साइट, फ्लिपकार्ट, अमज़ोने आदि स्टोर्स पर मिलेगा।

Motorola Razr 60 Swarovski Edition – दुर्गा पूजा पर पाएं 8GB RAM और 50MP कैमरा वाला लक्जरी फोन

कनेक्टिविटी फीचर्स

motorola razr 60 swarovski edition स्मार्टफोन में आप एक साथ दो सिम कार्ड को यूज कर सकते है। इसके साथ फोन 4G 5G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। मोबाइल कनेक्टिविटी में Wi-Fi 6E, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस, NFC आदि फीचर दिए गए है। मल्टी-टास्किंग के लिए ऑडियो जैक USB टाइप-C और Dolby Atmos स्पीकर्स दिए गए है। फिंगरप्रिंट साइड में दिया गया है।

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment