Budget mein gaming monster—Google Pixel 9a 8GB ne sabko shock kar diya

फाइनली google pixel 9a की तरफ से रिप्लाय मिल गया जिसमे कम्पनी ने नए साल के मौके पर इसके प्राइज को 8% कम कर दिया जिसका फायदा हर भारतीय नागरिग उठ सकता है। आईए जाने कैसे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

google pixel 9a full specifications

फीचर विवरण
डिस्प्ले साइज़ 6.3 इंच
प्रोसेसर गूगल टेन्सर G4
रियर कैमरा 48MP
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 5100mAh

डिस्प्ले

google pixel 9a phone में 6.3 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले को लगाया गया है,जो 120Hz के स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ वहीं इसका रेजोल्यूशन 1080×2424 का FHD+ पिक्सल है। तथा पिक्सल डेंसिटी 421ppi की और इसके स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass v3 का यूज किया गया है. ये पंच हॉल डिस्प्ले से लैस मिलता है। फोन में 2700 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलता है जो इस फोन को कहीं पर भी इस्तेमाल करने के लिए फ्री बनाता है।

Budget mein gaming monster—Google Pixel 9a 8GB ne sabko shock kar diya

लेकिन इसमें IP69 का प्रोटेक्शन न देकर IP68 की रेटिंग मिलती है। इसलिए फोन को 1.5 गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने दे सकते है। और फोन ख़राब भी नहीं होगा। फोन का डिजाइन स्लिम और ग्लॉसी फिनिश है,टाइटन का बना हुआ है। और ये तीन बहुत ही प्यारे कलर में आ रहा है –

  1. Obsidian
  2. Iris
  3. Porcelain

प्रोसेसर

google pixel 9a फोन में गूगल का Google Tensor G4 चिपसेट को लगाया गया है, जो बहुत धमाकेदार परफॉर्मेंस करता है। क्योकि इस डिवाइड का An tutu Score 11,04,665 लाख प्लस है, ऑक्टाकोर 3.1 GHz को वहीं इसका Co-Processor Titan M2 से लैस होने वाला है. इसमें आपको 8GB रैम और 256GB का भारी भरकम स्टोरेज मिल रहा है। तथा इसका रैम टाइप LPDDR5X के क्वालिटी का है।

Vivo Y29 5G Price in India: 50MP कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ जबरदस्त एंट्री

कैमरा क्वालिटी

इस स्मार्टफोन में आपको डुअल कैमरे + एक LED लाइट का सेटअप मिल रहा है,जिसमे 48MP का वाइड एंगल कैमरा प्लस सेकेंडरी 13MP का कैमरा लगा है। जिससे 60fps पर आप 4k वीडियो रिकार्ड कर सकते है। और अगर फ्रंट कैमरे की बात करे तो 13MP का Ultra-Wide Angle कैमरा है जो की 30fps पर 4k वीडियो बनाई जा सकती है तथा बहुत क्लियरिटी के साथ फोटो व् वीडियो को क्लीक करता है।

बैटरी

एक फोन प्रोसेसर रैम और कैमरे से केवल काम नहीं चलता है। और उसका बैटरी बैकअप सही न हो तो लेकिन google pixel 9a फोन में आपको 5100mAh की तगड़ी बैटरी का सपोर्ट मिलता है और उसे जल्दी से चार्ज होने के लिए 23W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है। इसकी बैटरी क्वालिटी Li-Polymer की है वहीं इसमें 7.5W Wireless Charging का भी सपोर्ट मिल जाता है।

Budget mein gaming monster—Google Pixel 9a 8GB ne sabko shock kar diya

परफॉर्मेंस

google pixel 9a स्मार्टफोन का बहुत जबरजस्त भौकाल है इसमें तगड़ी प्रोसेसर और DSLR की तरह कैमरा क्वालिटी और बैटरी भी ठीक है इसमें आप गेमिंग भी मस्त कर सकते है। और फोन हैंग या लैग नहीं करेगा।

सॉफ्टवेयर & रैम

Google का यह स्मार्टफोन आपरेटिंग सिस्टम Android v15 के सबसे लेटेस्ट वर्जन पर चलता है। google pixel 9a फोन 7 साल के OS अपडेट और 7 साल के सेक्योरिटी अपडेट के साथ आता है, और यह डिवाइस में 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

google pixel 9a price

यह प्रीमियम फोन भारत में दो वेरिएंट में आता है। जिसकी कीमत में ज्यादे अंतर देखें को नहीं मिलता है। इसके प्राइज का डिटेल्स निचे दिया गया।

Store Flipkart
Variant 8GB + 256GB
Price ₹44,999
Buy Now 🛒 Go To Store
Store Amazon
Variant 12GB + 256GB
Price ₹43,499
Buy Now 🛒 Go To Store

कनेक्टविटी & अन्य फीचर्स

यह फोन 4g 5g नेटवर्क दोनों को सपोर्ट करता है यह Wi-Fi 6, NFC, Bluetooth, GPS, Hotspot, VoLTE आदि ऑप्शन आते है तथा इसमें डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, मल्टीमीडिया, डुअल सिम का जगह मौजूद है।

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

Also Read:

Leave a Comment