OnePlus 13s आया 24GB RAM और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ – DSLR को भी देगा मात!

OnePlus 13s लॉन्च 24GB RAM और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ – DSLR को भी देगा मात!

स्मार्टफोन के दुनिया में OnePlus ने अपना सबसे छोटा जबरजस्त फीचर्स वाला oneplus 13s 5g फोन को लॉन्च किया जिसमे आपको 24 GB RAM + 1 TBस्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिल रहा है तगड़ी सेल्फी वाला 50MP का ट्रिपल कैमरा वह भी DSLR की क्वालिटी वाला सोनी सेंसर मिलता है। आईये इसके सभी स्पेसिफिकेशन को तेजी से देखते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

oneplus 13s specifications

फीचर विवरण
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite
स्टोरेज वेरिएंट 12 GB + 256 GB
12 GB + 512 GB
डिस्प्ले साइज 6.32 इंच
डिस्प्ले टाइप ProXDR LTPO
रिफ्रेश रेट 120 Hz
प्रोटेक्शन Gorilla Glass
रियर कैमरा 50 MP + 50 MP
वीडियो रिकॉर्डिंग 4K @ 60fps
फ्रंट कैमरा 32 MP
बैटरी क्षमता 5850 mAh
चार्जिंग सपोर्ट 80W Super VOOC Charging
सिम सपोर्ट SIM1: Nano, SIM2: Nano
नेटवर्क सपोर्ट 5G Supported

डिस्प्ले

oneplus 13s स्मार्टफोन एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस, इसका स्क्रीन साइज़ 6.32 इंच का प्रो XDR LTPO डिस्प्ले लैस है। और साथ में ये वनप्लस का सबसे छोटा स्मार्टफोन होने वाला है जिसे आप एक हाथ से भी बड़े आराम से यूज कर सकते हो। रेजोल्यूशन 1216×2640 पिक्सल, 1600 निट्स की पिक ब्राइटनेस, अधिकतम रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है।

oneplus 13s

डिजाइन

यह स्मार्टफोन प्रीमियम कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप का मेटल की बनावट वाला डिवाइस है। जिसका डिस्प्ले HDR10प्लस को सपोर्ट करता है, डिवाइस तीन प्यारे कलर में आते है।जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5 और पिक्सल डेंसिटी 460 पीपीआई तथा डिस्प्ले के बचाव के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन बी भी पंच हॉल डिस्प्ले से लैस।

  1. Green Silk
  2. Black Velvet
  3. Pink Satin

कैमरा

इस फोन में ट्रिपल कैमरा प्लस एलईडी लाइट का सेटअप मिलता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर तथा 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी टेलीफोटो कैमरा सेंसर 2x ज़ूमिंग के साथ में आप 8k @30fps Video Recording कर लेते है। और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा फोटो और वीडियो कॉल के लिए AI को भी यूज में लिया गया है।

oneplus 13s

कैमरा मोड़

इसमें आपको ऑटो-फोकस, वीडियो OIS सपोर्ट, फ्लैश लाइट,फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस,स्लो-मोशन, वीडियो एचडीआर, बोकेह पोर्ट्रेट वीडियो मोड़, आदि कैमरा मोड़ दिए गए है।

प्रोसेसर

इस डिवाइस का भौकाल इसमें लगे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से है। 12 जीबी रैम LPDDR5X वाला फैब्रिकेशन 3 nm वहीँ ऑक्टाकोर 4.32 गीगाहर्टज का ड्यूल कोर जिसका ग्राफिक GPU Adreno 830 है डिवाइस का an tutu स्कोर 2,581,354 लाख प्लस तथा बूटोप टाइम 13.0 s का समय लेता है।

आ गया 80W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ OPPO K13 5G जाने कीमत और रैम

गेमिंग परफोर्मेंस

इस डिवाइस का गेमिंग प्रोफॉर्मेन्स इसमें लगे इंडिया का सुपर फ़ास्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite के चलते एकदम दमदार तरीके से प्रदर्शन करता है, जिससे आप फ्री-फायर कॉल ऑफ़ ड्यूटी, BGMI जैसे हैवी गेम को 120fps पर ताबड़तोड़ खेल पाएंगे।

बैटरी & रैम

वनप्लस 13यस फोन जितना छोटा है उसकी बैटरी उतनी ही बड़ी है जो बैटरी को एक अच्छा ऑप्शन मान सकते है क्योकि इसमें 6000 mAh की बैटरी प्लस टाइप-C डाटा केबल और 100W Super VOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जिससे फोन मात्र 20 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है। तथा इसमें 12 जीबी 256 जीबी स्टोरेज व् 12 जीबी प्लस 512 जीबी स्टोरेज UFS 4.0 का विजुअल ऑप्शन मिलता है।

सॉफ्टवेयर & लॉन्च डेट

यह फोन आपरेटिंग सिस्टम वर्जन 15 पर संचालित होता है, तथा 4 साल के OS अपडेट व् 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट को कम्पनी द्वारा स्वचालित रूप से किया जायेगा। इसमें कई AI फीचर्स इंटीग्रेटेड, और oneplus 13s launch date in india में फोन का इवेंट 5 जून 2025 को 12 बजे हुआ था।

oneplus 13s

कीमत & उपलब्धता

oneplus 13s price in india की बात केरे तो यह फोन दो वेरिएन्ट पर बाज़ारो में आते है। और आप फोन को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट,अमेज़न से खरीद वही ऑफलाइन इस फोन को Oneplus के स्टोर से खरीद पाओगे।

  • 12GB+256GB = ₹62,999
  • 12GB+512GB = ₹69,999
  • 24 GB + 1 TB = ₹82,999

नेटवर्क & कनेक्टिविटी

इसमें आपको ऑन स्क्रीन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक अलग बटन मिलता हैजिसे आप प्रेस करते है तो कुछ सेकेण्ड में उस पेज का अनुवाद कर देता है। 5G VoLTE सपोर्ट, डुअल सिम कार्ड का स्थान, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6, हॉटस्पॉट, मल्टीमीडिया, जीपीएस, NFC, स्टीरियो स्पीकर्स, आदि का सपोर्ट मिल जाता है।

अस्वीकरण

हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *