POVA 7 Ultra 5G लॉन्च होगा, 104MP मेन कैमरे के साथ 70 वॉट अल्ट्रा चार्जिंग और जानिए दमदार फीचर्स & price in india

POVA 7 Ultra 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है. इसे भारत में 4 जुलाई 2025 को पेश किया जायेगा। फोन में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर के साथ हैवी रैम और दमदार बैटरी बैकअप टेक्नो कम्पनी के द्वारा खुलासा किया गया है इसके सभी स्पेसिफिकेशन को एक रिपोर्ट के द्वारा समझते है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POVA 7 Ultra 5G specifications

स्पेसिफिकेशन विवरण
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8350 Ultimate
रैम और स्टोरेज 8GB / 12GB RAM, 256GB इंटरनल स्टोरेज
डिस्प्ले साइज़ 6.67 इंच
डिस्प्ले टाइप AMOLED
रिफ्रेश रेट 144Hz
रियर कैमरा 108MP + 8MP
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी क्षमता 6000mAh
चार्जिंग 70W Ultra फास्ट चार्जिंग
सिम स्लॉट SIM1: Nano, SIM2: Nano
नेटवर्क सपोर्ट 5G सपोर्टेड

डिस्प्ले

pova 7 ultra 5g मोबाइल में 6.67 इंच की 1.5K वाली फुलएचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले के साथ 144 हर्ट्ज का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिल रही है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल का FHD+ हो सकता है, यह पंच हॉल डिस्प्ले से लैस तथा अस्पेक्ट रेटिओ 20.9 व शरीर से स्क्रीन का रेटिओ 89.27% है।

POVA 7 Ultra 5G

डिजाइन

ये हैंडसेट डिवाइस पंच हॉल डिस्प्ले से लैस इस फोन में आपको धूल प्रतिरोधक तथा पानी के छींटे से सुरक्षित रहने के लिए आईपी64 रेटिंग मिल जाती है। और इस स्मार्टफोन की ऊंचाई 160 मिमी, चौड़ाई 72.2 मिमी और मोटाई 8.9 होने वाली है।

कैमरा

इस फ्लैगशिप फोन में ड्यूल कैमरा सेंसर मौजूद है जिसमे 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी मेन कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस लगा है। और आगे की तरफ 13 मेगापिक्सल का फ्लैश यलइडी के साथ मिलने वाला है इससे बहुत सुंदर फोटो को खींच सकते है तथा फोटो की रेजोल्यूशन 12000 x 9000 पिक्सल रहती है।

POVA 7 Ultra 5G

प्रोसेसर

pova 7 ultra 5g स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 8350 अल्टीमेट चिपसेट के साथ सिंगल ऑक्टाकोर 3.35 गीगाहर्ट्ज, 4 एनएम वाले हैंडसेट फोन में 8 जीबी व् 12 जीबी के ड्यूल रैम के साथ 256 जीबी का सिंगल स्टोरेज आने वाला है वहीं इसका ग्राफिक जीपीयू माली-G615 MC6 का क्लीन दिखाई देने वाला है। खासतौर पर इसको गेमिंग के लिए बनाया गया है।

Infinix Hot 40 Pro में मिलेगा 33W चार्जिंग, 108MP कैमरा और 12GB RAM का तगड़ा कॉम्बिनेशन

बैटरी और चार्जिंग

इस फ्लैगशिप फोन में 6000mAh की बढ़िया क्वालिटी वाली बैटरी और 70 वॉट के अल्ट्रा चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। जिससे की डिवाइस मात्र 18 मिनट में 50% चार्ज हो जायेगा इसका साथ 30 वॉट के वायरलेस चार्जिंग का साथ मिलने वाला है।

POVA 7 Ultra 5G

कीमत और रैम

tecno pova 7 ultra 5g price की बात करे तो इसका कीमत भारत में लगभग 20,999 हज़ार रुपए से लेकर 25,999 रुपये हो सकती है हालाकिं इसमें सिंगल स्टोरेज वाला 256 जीबी मिलने की बात सामने आई है और 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम के दो ऑप्शन के साथ बज़रों तथा फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी।

tecno pova 7 ultra 5g release date और सॉफ्टवेयर

भारत में इस फोन को इस हफ्ते में 4 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जायेगा और यह सबसे नए स्मार्ट आपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड v15 पर कस्टम यूआई HiOS पर संचालित किया गया है।

कनेक्टिविटी & अन्य फीचर्स

pova 7 ultra 5g फोन 5g पर समर्थित  है, इसमें डुअल सिम कार्ड, वाई-फाई, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ,जीपीएस,एनएफसी आदि का सपोर्ट मिल जाता है। और फिंगरप्रिंट सेंसर भी डिस्प्ले पर दिया गया है।

निष्कर्ष

यह फोन की सम्पूर्ण जानकारी हमने tecno के ऑफिसियल साईट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार लिखा है। लेकिन हम गारंटी नहीं दे सकते है. की इस लेख में दी गयी सभी जानकारी 100% सही है

Also Read:

Leave a Comment