Realme C71

जानिए Realme C71 की कीमत, 6300mAh बैटरी, 6GB RAM और 13MP कैमरा स्पेसिफिकेशन।

Realme C71:क्या आप किसी सस्ते स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजात कर रहे है,तो आपको बता दू की realme ने अपने यूजर्स के लिए जुलाई के महीने पेश किया है। 10,000 के भीतर बेस्ट क्वालिटी प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन जिसकी जल्द ही सेल शुरू होगी।
स्मार्टफोन में 6300mAh की बैटरी और सशक्त Unisoc T7250 प्रोसेसर जैसी महत्वपूर्ण खूबियाँ शामिल है। जो कम प्राइज में ज्यादा फीचर्स प्रदान करती है,तो आईये बिना किसी देरी के इसके सभी खूबियों को जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
Processor Unisoc T7250
RAM & Storage 4GB / 6GB RAM + 64GB / 128GB Storage
Display 6.74 इंच IPS LCD, 90Hz रिफ्रेश रेट
Rear Camera 13MP
Video Recording Full HD @30fps
Front Camera 5MP
Battery 6300mAh, 15W फास्ट चार्जिंग
SIM Slot Nano + Nano
5G Support  नहीं

डिस्प्ले

जिन लोगो के पास एक महँगा स्मार्टफोन खरीदने की शक्ति नहीं है, वह लोग ये realme c71 को बॉय कर सकते है। क्योकि यह 6.74 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले वाली शानदार फोन है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल की 563 निट्स पिक ब्राइटनेस की 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ हल्के- गेम को खेल फ़ास्ट मूवमेंट का अनुभव कर पाएंगे।

Realme C71

डिजाइन

अगर इस सस्ते फोन की डिजाइन की बात करे तो इसकी लम्बाई 167.20 मिमी की और चैड़ाई 76.60 मिमी का वहीं मोटाई 7.94 मिमी का पतला स्टाइलिश 201 ग्राम का IP54 रेटिंग के साथ फोन दो ब्यूटीफुल कलर में आ रहा है।

  1. Sea Blue
  2. Obsidian Black

इस हप्ते लॉन्च होगा 50MP कैमरे के साथ 5200mAh बैटरी बैकअप वाला Infinix Hot 60 5g+ गेमिंग स्मार्टफोन जानिए दमदार परफॉर्मेंस

कैमरा

realme c71 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी मेन कैमरे के साथ डुअल लेंस LED लाइट मिलने वाली है, यह कैमरा HDR, नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड और AI फचर्स से लैस है। सेल्फी तथा वीडियो कॉल के लिए मोबाइल में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो ऑटो फ्लैश, Ai ब्यूटी,फेस डिटेक्शन के साथ आता है।
और बैक कैमरे से 30 एफपीएस पर फूल एचडी वीडियो शूट होती है। फ्रंट कैमरे से 30 एफपीएस एचडी वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है। इसके फ्रंट कैमरे से खींचे फोटो का रेजोल्यूशन 4160 x 3120 पिक्सल का होता है।

Realme C71

प्रोसेसर

इस फोन में Unisoc T7250 चिपसेट का यूज किया गया है,जो 12 एनएम पर आधारित है यह प्रोसेसर डुअल ऑक्टाकोर 1.8 गीगाहर्ट्ज के द्वारा संचालित किया गया है, इसमें ऑनलाइन वीडियो, मल्टीमीडिया, हल्के एप्लिकेशन, गेम को स्मूथ चला सकते है। क्योकि डिवाइस में 4GB/ 6GB रैम का साथ मिलने वाला है।

रैम और स्टोरेज

इस फोन में 4GB रैम, 6GB रैम के साथ 64GB, 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है। जिसमे स्टोरेज यूएसबी टाइप MMC 5.1 द्वारा सचालित इसको 2TB बढ़ा सकते है।

Realme C71

बैटरी

यह realme c71 स्मार्टफोन में 6300mAh की पावरफुल बैटरी का साथ मिलने वाला है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है और इसको तेजी से चार्ज होने के लिए बॉक्स के अंदर 15वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है जो डिवाइस को फ़ास्ट चार्ज कर देता है।

सॉफ्टवेयर और कीमत

यह स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन के सबसे लेटेस्ट वर्जन15 के कस्टम यूआई Realme UI पर संचालित किया गया है.और वहीं realme c71 price in india दो वेरिएंट के आधार पर बेचा जा रहा है।

  1. 4GB / 64GB = ₹7699
  2. 6GB / 128GB = ₹8699

realme c71 स्मार्टफोन को यूजर्स ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन से उचित कीमत पर खरीद सकते है,और ऑफलाइन इसको रियलमी के नजदीकी स्टोर्स से खरीद सकते है।

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

यह स्मार्टफोन 4G नेटवर्क पर समर्थित डिवाइस है जो 5G को सपोर्ट नहीं करता है। realme c71 फोन में मल्टीमीडिया के लिए ऑडियो जैक 3.5 mm का तथा फिंगरप्रिंट साइड में दिया गया है। इसके अलावा ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट, जीपीएस,वाई-फाई आदि कनेक्टिविटी फीचर्स मिल जाते है।

अस्वीकरण

इस स्मार्टफोन के बारे दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने Realme के ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार तैयार किया है। इसलिए हम गारंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सत्य है।

Also Read:

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *