कम बजट में मिलेगा 50MP लक्जरी Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में realme कंपनी अपने नए realme narzo n65 5g स्मार्टफोन को लॉन्च करके बेहतरीन पोजीशन बनाये हुए है। यदि जो यूजर्स अपने लिए एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में है. जो बजट रेंज में 5G कनेक्टिविटी के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी और DSLR को टक्कर देने वाला कैमरा जैसे बड़े फीचर्स से लैस हो। तो आइये realme के इस डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशंस पर विस्तृत नजर डालें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

realme narzo n65 5g specifications

फीचर स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन साइज 6.67 inches
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300
RAM + स्टोरेज 8 GB / 128 GB
रिफ्रेश रेट 120 Hz
फ्रंट कैमरा 8 MP
रियर कैमरा 50 MP
बैटरी कैपेसिटी 5000 mAh

realme narzo n65 5g display type

इस डिवाइस में 6.67 इंच HD+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. जो देखने में काफी बड़ा और आकर्षक लगता है। इस डिस्प्ले में 720×1604 पिक्सल रेजोल्यूशन और 625 निट्स की पिक ब्राइटनेस दी है. जिससे यूजर्स तेज धुप में भी क्लियर देख पायेंगे। साथ ही इस फोन में बड़े गेमों और मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए 120 Hz रिफ्रेश रेट का इस्तेमाल किया गया है। डिज़ाइन के मामले में भी यह फोन आधुनिक और मॉडर्न है. इसमें IP54 रेटिंग जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखता है।

realme narzo n65 5g

realme narzo n65 5g processor

इस 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। चाहे यूजर्स मल्टीटास्किंग करें, हैवी गेम्स खेलें या फिर 4K वीडियो एडिट करें, यह फोन बिना किसी रुकावट के शानदार स्पीड देता है। साथ ही यह डिवाइस Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है जिससे यूजर्स को बढ़िया इंटरफेस प्रदान होता है।

realme narzo n65 5g ram and rom

रैम और स्टोरेज की बात की जाये तो इस फोन में 4 GB / 6 GB / 8 GB रैम विकल्प और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. जिससे यूजर्स इस फोन में बड़े फाइलो, एप्स और जरुरी डेटा को बेफिक्र होकर आसानी से स्टोर कर पायेंगे। साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. जो अन्य फोन से काफी बेहतर है।

लॉन्च हुआ Realme GT 7 5G! 7000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का धमाका

realme narzo n65 5g camera quality

इस स्मार्टफोन में ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, यह कैमरा सुनिश्चित करता है, की दिन हो या रात ये हर परिस्थति में DSLR को टक्कर देने वाले फोटो कैप्चर और Full HD @30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। यदि जो यूजर्स सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के दीवाने है, उनके लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

realme narzo n65 5g

realme narzo n65 5g battery backup

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है. जो ज्यादा समय तक उपयोग के लिए भरपूर पॉवर प्रदान करता है। इसके साथ ही यह 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जिससे बैटरी को कम समय में जल्दी चार्ज किया जा सकेगा और यूजर्स के समय की बचत होगी।

realme narzo n65 5g price in india

भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन अन्य देशो के मुकाबले काफी कम कीमत में लॉन्च हुआ है-

  • 4 GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत ₹10,638
  • 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत ₹11,499
  • 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत ₹12,450

अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है, तो यह फोन Realme ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India, Flipkart अथवा Realme के ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है. वो भी एम्बर गोल्ड और डीप ग्रीन कलर्स में।

Disclaimer

हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Leave a Comment