Vivo V60 5G भारत में लॉन्च 16GB रैम और 4K AMOLED डिस्प्ले वाला लग्जरी स्मार्टफोन

Vivo V60 5G भारत में लॉन्च 16GB रैम और 4K AMOLED डिस्प्ले वाला लग्जरी स्मार्टफोन

वीवो ने अपने मिड रेंज प्राइज वाले ग्राहकों के लिए हाल ही में लॉन्च किया vivo v60 5g स्मार्टफोन जिसमे सोनी कम्पनी के कैमरे को यूज किया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का 92 डिग्री एंगल फ्रंट कैमरा + 6500mAh की बैटरी के साथ 16GB रैम मिलने वाला है, तो आईये बिना देरी किये इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन को देखते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

डिस्प्ले और डिजाइन

vivo v60 स्मार्टफोन इस सीरीज का सबसे पावरफुल 5G स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें 6.77 इंच का UHD 4k अमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला है,इसके साथ ही 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट तथा स्क्रीन 2800×1260 पिक्सल का 4k वाला 5000 निट्स के ब्राइटनेस द्वारा संचालित होगा तथा अपेक्ट रेटिओ 20.9 के साथ पिक्सल डेंसिटी 388ppi पर चलेगा vivo v60 5g स्मार्टफोन HDR 10+ को सपोर्ट करता है, फोन में IP68+ IP69 धूल पानी प्रतिरोधक क्षमता मिलता है जिससे मोबाइल को 120 मिनट तक 1.2 गहरे पानी में रख सकते है। वहीं इसका सॉफ्ट स्टाइलिस प्रीमियम लेदर का डिजाइन है जो तीन कलर में लॉन्च हुआ है।

न्यू लक्जरी 5G Vivo V60 स्मार्टफोन 12GB रैम और 4K AMOLED डिस्प्ले का जबरदस्त कॉम्बो

कैमरा और AI फीचर्स

इसमें OIS सपोर्ट वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमे 50 मेगापिक्सल Sony lMX766 Sensor का OIS 100x ज़ूमिंग लेवल वाला मेन कैमरा तथा 50 मेगापिक्सल का Sony lMX882 Sensor ZEISS Super टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का ZEISS अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे के साथ LED लाइट मिलेगा इससे 30 fps पर 4k वीडियो बेहतीरिन क्वालिटी वाला रिकार्डिंग किया जायेगा मल्टीफोकल, प्रो पोर्ट्रेट कैमरा, प्रो कैमरा मोड मिलेगा। 50 मेगापिक्सल का 92 डिग्री एंगल का सेल्फी कैमरा मिलता है। जिससे वीडियो कॉल बात व 4k वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है।
अगर इस vivo v60 फोन में Ai फीचर की बात करे तो इसमें Ai फोर सीजन पोर्ट्रेट4, Ai मैजिक मूव5, प्रो मोड, नाईट मोड, Ai एन्हेंस, व्लॉग मोड, आदि फोटो वीडियो मोड मिलेंगे।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

vivo v60 5g स्मार्टफोन में भारत का सबसे सुपर फ़ास्ट Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिप को यूज किया गया है जो 4 nm पर आधारित एक चिप है। 2.8 गीगाहर्ट्ज के सिंगल कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिलने वाला है। यह 8GB,12GB, 16GB रैम के तीन वेरिएंट के साथ रिलीज किया गया है। जिससे इसमें भारी फाइलों समेत हैवी एप्लिकेशन को भी यूज करना आसान है। गेमिंग करने के लिए यह डिवाइस परफेक्ट है क्योकि इसमें 12GB रैम + 256 स्टोरेज मिल रहा है। जिससे फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेस के साथ स्मूथ चलेगा तथा लैग, गर्म नहीं होगा।

बैटरी और रैम

इस फ्लैगशिप फोन में मल्टी-टास्किंग और वीडियो बनाने, वीडियो मूवी देखने से लेकर गेमिंग करने के लिए वीवो की तरफ से 6500mAh पावरफुल बैटरी मिलती है। जिसे एक बार 100% चार्ज कर लिया तो पुरे 24 घंटे के लिए झंझट फ्री हो जायेंगे और इसको चार्ज करने के लिए 90 वॉट का फ्लैश चार्जिंग प्लस टाइप-सी to टाइप-सी डेटा केबल मिलता है। जो 20% से 100% मात्र 45 मिनट में चार्ज कर देता है। वीवो भी60 फोन में सिंगल रैम के साथ सिंगल स्टोरेज व UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगा।

Nothing Phone 3 हुआ पेश, 50MP कैमरे ” AMOLED और Snapdragon 8s Gen 4 चिप के साथ जानिए कीमत

सॉफ्टवेयर और लॉन्च डेट

vivo v60 स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन 15 पर चलेगा है, जिसके साथ फोन में 4 साल का OS अपडेट तथा 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है जोकी कस्टम यूआई Funtouch OS पर रन करता है। vivo v60 फोन को भारत में  रिलीज डेट 12 अगस्त 2025 को दोपहर में किया जायेगा।

  •   8GB RAM + 256GB = 38,999 रुपये
  • 12GB RAM + 256GB = 40,999 रुपये
  • 16GB RAM + 256GB = 45,999 रुपये

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

यह हैंडसेट फोन में 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले डुअल सिम कार्ड का जगह मिलता है। ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, NFC, वाई-फाई 6 के साथ मोबाइल हॉटस्पॉट ऑन स्क्रीन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलता है। ऑडियो जैक USB टाइप-सी के द्वारा कनेक्ट होता है।

निष्कर्ष

जिन यूजर्स को वीवो के धाकड़ 5g फोन का इन्तजार था उनके लिए vivo v60 5g एक अच्छा विकल्प बन सकता है इसका 12GB रैम 256GB स्टोरेज तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर इसे vivo के बाकी स्मार्टफोनों से अलग बनता है।

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

Also Read:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *