आज के इस डिजिटल जमाने में यूजर्स के लिए किफायती 5G स्मार्टफोन्स की मांग लगातार बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए nothing कंपनी ने अपना nothing phone 2 pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. यह डिवाइस खासतौर पर उन उपयोगकर्ताओ के लिए पेश किया गया है.जो कम खर्च में बेहतरीन लूक पावरफुल बैटरी बैकअप लेने की खोज में है, तो आइये इस डिवाइस के सभी फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे।
nothing phone 2 pro specifications
| फीचर | विवरण |
|---|---|
| डिस्प्ले साइज़ | 6.77 इंच |
| प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो |
| रियर कैमरा | 50MP |
| फ्रंट कैमरा | 16MP |
| बैटरी | 5000mAh |
मजेदार डिस्प्ले
nothing phone 2 pro फोन में 6.77 इंच का Full HD+ AMOLED LTPS डिस्प्ले लगा हुआ है. जो कि 120Hz के स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ में 1300 निट्स की पिक ब्राइटनेस दिया जाता है. इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2392 पिक्सल का FHD+ होने वाला है। वहीं पिक्सल डेंसिटी 388 ppi की है। प्रोटेक्सन के लिए Panda Glass का सपोर्ट मिल जाता है, यह HDR10+ के सपोर्ट के साथ में आता है और फोटो की क्वालिटी Ultra HDR को सपोर्ट करती है।
![[credit_nothing link="https://www.nothing.tech" name="Nothing Official Website"] बजट का कातिल आया! Nothing Phone 2 Pro ने कम कीमत में प्रीमियम फोनों की धज्जियाँ उड़ा दीं](https://flagnews.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-design-6-2-1024x576.jpg)
फोन का डिज़ाइन
इस फोन के डिज़ाइन की बात करे तो यह एकदम यूनिक और आकर्षक लुक में आता है और ये खूबसूरत चार कलर में पेश किया गया है – Black, Light Green, Orange, White इनमे यूजर्स को सबसे ज्यादा Orange कलर पसंद आ रहा है। इस फोन के डिस्प्ले में 1 बिलियन कलर मिलेगा जो उपयोगकर्ता के लिए एकदम परफेक्ट है।
फोन का प्रोसेसर
nothing phone 2 pro में चिपसेट Mediatek Dimensity 7300 Pro को सपोर्ट में लिया गया है, जो ऑक्टाकोर 2.5 GHz के प्रोसेसर से लैस है. यह संयोजन सुनिश्चित करता है.की स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग गेमिंग और अन्य भारी एप्लिकेशनो को आसानी से संभालने में सक्षम है।
रैम & स्टोरेज
nothing phone 2 pro में आपको दो तरह के रैम & स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। जिसमे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला इन दोनों की कीमत इनके अलग अलग वेरिएंट पर निर्भर करती है।
![[credit_nothing link="https://www.nothing.tech" name="Nothing Official Website"] गरीबों के लिए वरदान बना Vivo T2 Pro 5G, महंगे फोनों की बोलती बंद](https://flagnews.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-design-5-2-1024x576.jpg)
कैमरा क्वालिटी
nothing phone 2 pro फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेंगे। जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा तथा 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा वही 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरे लगे मिलेंगे। वही फोटो के शौखिन लोगो के लिए इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जो बहुत खूबसूरत फोटो और वीडियो शूट करता है। इनमे आप 30fps पर 4k वीडियो बना सकते हो और फ्रंट कैमरे से 30fps पर HD वीडियो रिकार्ड कर सकते है। इसमें आपको HDR का ऑप्शन भी मिल जाता है।
बैटरी बैकअप
यह nothing phone 2 pro स्मार्टफोन को लॉन्गटर्म इस्तेमाल करने के लिए इसमें 5000mAh की तगड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया गया है और इसे फ़ास्ट चार्ज होने के लिए 33W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ प्लस टाइप-C डाटा केवल को दिया जाता है।
नया साल स्पेशल डील OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन अब गरीबो के बजट में भी जाने कैसे?
कनेक्टिविटी व फीचर्स
फोन में कनेक्टिविटी की बात हो तो यह Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, हॉटस्पॉट NFC, जीपीएस डार्क मोड़ डाटा सर्वर, स्क्रीन रिकार्ड, 4g, 5g LTE आदि कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।
भारत में कीमत
nothing phone 2 pro price in India इस फोन कीमत इसके अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से रखी गयी है जो कुछ इस प्रकार है: फोन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स दोनों जगह मिल रहा है।
| Store | Flipkart |
| Variant | 8GB + 128GB |
| Price | ₹18,999 |
| Buy Now | 🛒 Go To Store |
| Store | Flipkart |
| Variant | 8GB + 256GB |
| Price | ₹20,999 |
| Buy Now | 🛒 Go To Store |
निष्कर्ष
यह स्मार्टफोन 20,000 के अंदर आने वाला पहला फोन बन जाता है. जिसमें 50MP + 50MP + 8MP कैमरे मिल जाते है. और यह फोन मजबूती के मामले में भी किसी भी फोन से कम नहीं है। ऐसे में अगर आप एक अच्छा फोन लेने की सोच रहे है, तो nothing phone 2 pro फोन आपके लिए बढ़िया विकल्प बन सकता है।
अस्वीकरण
इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
Also Read:
- VIVO के प्रीमियम लुक वाले vivo t3 lite 5g फ़ोन में मिल रहा 6GB रैम, 15W सुपर फास्ट चार्जर के साथ DSLR जैसा कैमरा
- रद्दी के भाव में लॉन्च हुआ redmi 14c 5g का प्रीमियम 5G फ़ोन, DSLR कैमरा के साथ मिलेगा 5160mAh की बड़ी बैटरी
- 200MP DSLR वाला फोन जाने xiaomi 15 ultra specifications & xiaomi 15 ultra price के बारे में