nothing phone 3 स्मार्टफोन कितना होगा सस्ता खुल गया राज जानिए इस मंगलवार से फ्लिपकार्ट व ऐमज़ॉन पर चलने वाले फेस्टिवल में कितने रुपये में मिलेगा फ्लिपकार्ट पर इसके सेल प्राइज लाइव आ चुकी है। जिसमे यह फोन आपको आधे कीमत पर मिलने वाला है। एक और बात बताते चले की इसमें 50MP का ट्रिपल सोनी का OIS कैमरा और भारत का सबसे फ़ास्ट गेमिंग प्रोसेसर यानि स्नैपड्रगन को फोन में यूज किया गया है। इसके सभी डिटेल्स समेत कीमत के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े। ताकि आप भी The Big Billion Days फेस्टिवल में भरपूर फायदा उठा सके।
nothing phone 3 specs
स्पेसिफिकेशन (Specification) | डिटेल्स (Details) |
---|---|
डिस्प्ले (Display) | 6.67 इंच |
प्रोसेसर (Processor) | Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 |
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) | Android v15 |
रैम + स्टोरेज (RAM + Storage) | 12GB + 256GB / 16GB + 512GB |
रियर कैमरा (Rear Camera) | 50 MP + 50 MP + 50 MP |
फ्रंट कैमरा (Front Camera) | 50 MP |
बैटरी (Battery) | 5150 mAh |
डिस्प्ले
यह पॉवरफुल फोन में 6.67 इंच के फुलएचडी+ फ्लेक्सिबल अमोलेड डिस्प्ले को लगाया गया है। इस फोन में आप कुछ भी बहुत ही क्लीन चला सकते है क्योकि ये फ्लैगशिप फोन HDR 10+ को सपोर्ट करता है। जिसका स्क्रीन 1260×2800 पिक्सल का FHD+ तथा 90 Hz, 120 Hz का वर्चुअल रिफ्रेस रेट मिलता है। जिसको यूजर्स अपने आवश्यकता के आधार पर भी सेट कर सकते है। nothing phone 3 फोन में 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस जबकि 1600 निट्स की HBM ब्राइटनेस को लैस किया गया है। जिससे आपको गेमिंग, वीडियो पिक्चर देखने में कोई परेशानी नहीं होगी, चाहे आप धुप में ही बैठकर गेमिंग क्यों न करे। इस मोबाइल फोन के सेफ्टी के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लॉस 7i को प्रोटेक्ट किया गया है। वहीं इसकी पिक्सल डेंसिटी 393 ppi की मजबूत टिकाऊ है।
डिजाइन
nothing phone 3 design में 160.60mm लम्बाई, 75.59mm चौड़ाई जबकि फोन का थिकनेस 8.99mm का सॉलिड प्रीमियम लक्जरी बनाया गया है। यूजर्स को इसके बैक में भी गोरिल्ला ग्लॉस विक्टुस का सपोर्ट मिलता है। और फोन के पीछे का हिस्सा पेंच पर टिका हुआ है। और बैक पैनल में चमकीली लाइट्स को भी लगाया गया है। जो रात में देखने पर बहुत आकर्षक लगता है। फोन में IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग मिलती है। जिससे डिवाइस धूल, पानी से सेफ बचा रहता है।
यह भी पढ़े:
कैमरा
Phone 3 5g स्मार्टफोन में OIS से सपोर्टेड 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसको 60x तक ज़ूम कर पाएंगे इससे यह फायदा होगा की यूजर्स दूर की वस्तु को भी अपने कैमरे साफ़ स्पस्ट कैप्चर कर सकते है। और फोन के कैमरे में ऑटो-फोकस, फेस डिटेक्शन से लेकर प्रो सेल्फी मोड, नाईट मोड, प्रो पोर्ट्रेट आदि मोड को जोड़ा गया है। वहीं इसमें Ai इंटेलिजेंट फीचर को भी इस्तेमाल किया गया है। फोन के पीछे वाले कैमरे से 60fps पर 4K वीडियो रिकार्डिंग किया जाता है। फ्रंट में 50MP के वाइड एंगल कैमरे को लगाया गया है। जो स्क्रीन फ्लैस को सपोर्ट करता है। आगे से 60fps पर 4K वीडियो बना सकते है।
प्रोसेसर
यह प्रीमियम फोन में Pubg, free-fire, call of ड्यूटी, Bgmi जैसे पावरफुल गेम को स्मूद 120 Hz रिफ्रेस रेट पर ऐरोप्लेन की तरह फ़ास्ट चला सकते है। क्योकि इसमें 4nm फेब्रिकेशन पर आधारित Qualcomm Snapdragon 8s गेन 4 चिप को लगाया गया है। आपको वीडियो स्ट्रीमिंग तथा गेमिंग करने में कोई प्रॉब्लम न हो इसके लिए ऑक्टाकोर CPU 3.2 GHz के सिंगल को प्लस कोर्टेक्स कोर A720 + 2.8 GHz के ड्यूल कोर को यूज किया गया है। इसमें Adreno 825 टाइप के ग्राफिक GPU का इस्तेमाल किया गया है। nothing phone 3 फोन में 12GB / 16GB का डेंजरस रैम मिलता है। जिसका An tutu score 1,930,244 लाख को अचीव किया है।
OnePlus 13R में मिलेगा Snapdragon 8 Gen 3 और 16GB RAM – DSLR जैसे कैमरे और 6000mAh बैटरी का धमाका
रैम & इंटरनल स्टोरेज
यह फोन दो वेरिएंट के साथ वॉलमार्ट पर लिस्टेड है, जिसमे पहला वेरिएंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वाला अमेरिका में 1 जुलाई को होगा लॉन्च जिसके कीमत की बात हम आगे करने वाले है।
लॉन्च डेट & बैटरी बैकअप
nothing phone 3 release date in india में 1 जुलाई 2025 को भारत में लॉन्च किया गया था। जो फिर 15 जुलाई से इस फोन के सेल को स्टार्ट कर दिया गया है। भारतीय युवाओ को इसमें सिलिकॉन कार्बन टाइप की 5150mAh की लॉन्ग टॉम यूज होने वाली बैटरी मिलती है। जो 65 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मोबाइल बॉक्स में आता है। इसके साथ ही मोबाइल फोन 15 वॉट का वायरलेस चार्जिंग तथा 5 वॉट के वायरलेस रिवर्स चार्जिग को सपोर्ट करता है। और इस फोन का बैटरी बैकअप भी काफ़ी अच्छा है।
nothing phone 3 price in india
- Flipkart 12GB RAM + 256GB = 79,999 रुपये Go To Store
- Flipkart 16GB RAM + 512GB = 89,999 रुपये Go To Store
जब nothing phone 3 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था,तब यह फोन लगभग 79,999 रुपये के आस-पास सेल हो रहा था। लेकिन इस 23 सितम्बर से यह फोन के प्राइज को 50% Off कर दिया जायेगा। जो लगभग 34,999 रुपये से लेकर 44,999 के अंदर बेचा जायेगा।
- Amazon 12GB RAM + 256GB =53,899 रुपये Go To Store
- Amazon 16GB RAM + 512GB = 64,245 रुपये Go To Store
सॉफ्टवेयर & अन्य फीचर्स
यह लक्जरी फोन में 5 साल तक का OS अपडेट तथा 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। और यह फोन का कस्टम यूआई Nothing OS पर एंड्राइड वर्जन15 पर अल्ट्रा फ़ास्ट रन करता है। nothing phone 3 डिवाइस 4G 5G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। जिसमे एक साथ दो सिम कार्ड को यूज कर सकते है। और कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi v7, ब्लूटूथ v6, हॉटस्पॉट,जीपीएस, NFC आदि फीचर्स दिए गए है। जबकि इसमें फिंगरप्रिंट की सुविधा डिस्प्ले पर दी गयी है।
अस्वीकरण
यह फोन की सम्पूर्ण जानकारी हमने नथिंग के ऑफिसियल साईट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार लिखा है। लेकिन हम गारंटी नहीं दे सकते है. की इस लेख में दी गयी सभी जानकारी 100% सही है