Nothing Phone (3a) फोटो के शौकीनों के लिए 50MP कैमरा और अल्ट्रा ब्राइट स्क्रीन
भारत में एक और फोन का जबरजस्त जलवा कायम हो गया है, जो अपने शानदार डिजाइन व परफॉर्मेंस के लिए जाना जा रहा है। और उस 5G स्मार्टफोन का नाम nothing phone (3a) है। जिसमे पीछे LED लाइट्स लगी हुयी है, आईये बिना किसी देरी के इसके बारे में सभी जानकारी को प्राप्त करे।
डिस्प्ले डिजाइन
इसमें Full HD+ फ्लेक्सिबल अमोलेड डिस्प्ले मिलता है, इसके साथ nothing phone (3a) स्मार्टफोन 3000 निट्स की पिक ब्राइटनेस पर लॉन्च हुआ डिवाइस है जोकि 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट पर धांसू परफॉर्मेंस करता है। इसमें पंच हॉल डिस्प्ले से बनावट की गयी जिसकी स्क्रीन साइज़ 1080×2392 पिक्सल की FHD+ डिस्प्ले एचडीआर 10+ के द्वारा संचालित होती होती है। इसमें सबसे अलग फोन का बैकपैनल है जिसमे LED लाइट लगी है. फोन में IP64 रेटिंग मिलेगा जो बारिश के बूंदो और धूल से डिवाइस को सुरक्षित करता है। यह मोबाइल तीन कलर और 201 ग्राम वजन वाला है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
nothing phone (3a) स्मार्टफोन में शानदार 4 nm पर आधारित Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिप को लैस किया गया है। और यह सबसे लेटेस्ट वर्जन आपरेटिंग सिस्टम v15 पर रन करता है। इसका an tutu स्कोर 798521 लाख है. तथा बूटोप टाइम 17 सेकेण्ड का मैक्सिमम है 8GB रैम टाइप LPDDR4X के द्वारा ग्राफिक Adreno 710 के द्वारा रिलीज किया गया है। इस फोन में bgmi, pubg और किसी भी एप्लिकेशन को 120 हर्ट्ज के रफ़्तार से चला सकेंगे। अगर इसमें आप गेमिंग करना चाहते है तो Pubg को 90fps पर सॉफ्ट फ्रेश तगड़ा गेमिंग कर सकते है।
कैमरा सेटअप
इस nothing phone (3a) फ्लैगशिप फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलने वाला है। जिनमे 50 मेगापिक्सल का OIS वाला वाइड एंगल कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल 15mm वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर तथा 50 मेगापिक्सल का 50mm वाला टेलीफोटो कैमरा 30x डिजिटल ज़ूम के साथ 2x ऑप्टिकल जूमिंग के 1/2.75 वाले कैमरे सेंसर के साथ Ai को सपोर्ट करता है। इससे 30fps पर 4k वीडियो बनाया जा सकता है। सेल्फी के शौखिन लोगो के लिए nothing phone (3a) स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल के वाइड एंगल कैमरे को लैस किया गया है जिससे वीडियो कॉल, सेल्फी व 120fps पर फुलएचडी वीडियो रिकार्ड की जा सकती है। फोटो को क्लिक करने के लिए पोर्ट्रेट मोड, प्रो मोड, नाईट मोड, ऑटो फ्लैस जैसी बहुत सारी मोड मिलते है।
बैटरी और चार्जिंग
यह nothing phone 3a फोन को लम्बे समय तक यूज करने के लिए बनाया गया है,क्योकि इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी का सपोर्ट मिलता है। जिससे आप वीडियो पिक्चर, वीडियो रिकार्डिंग लगातार कर सकते हो। और मोबाइल बॉक्स के अंदर 50 वॉट का फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है जिससे डिवाइस तेजी से 20% से 100% केवल 52 मिनट में हो जाता है।
12 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ, iqoo z10r प्रीमियम शानदार फोन 5700mAh की बैटरी वाला जानिए स्पेसिफिकेशन्स
कीमत
nothing phone 3a price की बात करे तो यह फोन अपने वेरिएंट के आधार पर सेल किया जा रहा है।
- 8 GB + 128 GB = ₹22,900
- 8 GB + 256 GB = ₹25,373
रैम और सॉफ्टवेयर
nothing phone (3a) फोन में सिंगल 8GB रैम के साथ डुअल 128GB तथा 256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा जिससे डिवाइस का स्टोरेज फूल ही होगा। फोन सबसे नए वाले एंड्राइड वर्जन 15 पर संचालित किया गया है, जो 3 साल के OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट पर चलता है। जिसमे 5G का भरपूर सपोर्ट मिलता है। nothing phone (3a) launch date भारत में कन्फर्म 4 मार्च 2025 को 12 बजे लॉन्च किया गया था। हालाकिं इसके सेल को 11 मार्च से शुरू किया जिसे ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।
नेटवर्क और कनेक्टिविटी
यह फोन में 5G, 4G VoLTE नेटवर्क सपोर्ट मिलता है। और डिवाइस में दो सिम कार्ड का स्पेस दिया गया,वाईफाई 6 डायरेक्ट मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस, NFC मल्टीमीडिया सेंसर में ऑडियो जैक टाइप-सी और ऑन स्क्रीन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलता है। जो फोन को एक मिड रेंज डिवाइस बनता है।
निष्कर्ष
आप अगर बजट सेगमेंट में एक बेहतर फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेना चाहते है. तो nothing phone (3a) फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अस्वीकरण
हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।