आ गया मार्केट में धूम मचाने oneplus 13r 5G स्मार्टफोन ,जाने कीमत व फीचर्स

एक जमाना था की लोग अपनी बाते चिठ्ठियों के माध्यम से एक दूसरे तक पहुंचाते थे. लेकिन आज के दौर में स्मार्टफोन का बोलबाला काफी हद तक बढ़ गया है। इसी बिच युवाओं की पहली पसन्द oneplus 13r मार्केट में धूम मचा रहा है। जी हां दोस्तो अगर आप भी अपने लिए या किसी रिश्तेदार के लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में है, जिसकी बैटरी लॉन्ग-लास्टिंग बैकअप दे और बेहतरीन फोटो कैप्चर कर सके तो, मेरी माने  हाल ही में  Oneplus ने अपना न्यू 5G स्मार्टफोन OnePlus 13R को लॉन्च कर दिया है, जो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है।

oneplus 13r 5g specifications

डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन oneplus 13r display की बात की जाये तो इसमें 6.78 इंच का अमोलेड व पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेजोल्यूशन 1264×2780 px (FHD+) है। जो फोन को देखने में उपयोगकर्ताओं को बड़ी डिस्प्ले मालूम पड़ता है। आप इस डिवाइस का उपयोग तेज धुप में स्पस्ट तरीके से कर सकते है. क्योकि इसमें 4500 nits पीक ब्राइटनेस दिया गया है जो अन्य फोनो के मुकाबले अलग बनाता है। स्मार्टफोन के रिफ्रेश रेट की बात की जाये तो इसमे 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।

डिज़ाइन

फोन उपयोगकर्ताओं के लिए oneplus 13r design पर चर्चा हो तो ये प्रीमियम व आकर्षक होने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता दे इसके स्क्रीन में अन्य फोनो की तरह गोरिल्ला ग्लास,  Glass 7i का उपयोग किया गया है, जो फोन को मामूली गिरावट और खरोंच से बचाती है। इस डिवाइस का वजन मात्र 206 grams होने वाला है. जिससे यूजर्स को फोन को लंबे समय तक उपयोग में हल्का और शानदार होने वाला है।

कैमरा

इस डिवाइस oneplus 13r camera setup पर नजर डाले तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल जो f/1.8 अपर्चर का है। इसके सेकेंडरी में 8 मेगापिक्सल जो f/2.2 अपर्चर Ultra-Wide Angle से लैस है.50 मेगापिक्सल का थर्ड कैमरा सेटअप दिया गया है जो बेहतरीन और स्टाइलिश तस्वीरें कैप्चर करता है। जिन यूजर्स को सेल्फी और वीडिओ कालिंग का शौक है उनके लिए फोन में  16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जो उनके अनुभव को आदर्श बनाते है।

बैटरी और चार्जिंग

लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के लिए oneplus 13r में 6000 mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो घंटो तक वीडिओ प्लेबैक या सामान्य उपयोग में एक से दो दिन तक आराम से चलेगी। इसके अलावा 80W Super VOOC चार्जिंग तकनीक के साथ यह बैटरी केवल 40 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकेगी, जिससे यूजर्स को फास्ट चार्जिंग का लाभ मिलेगा।

स्टोरेज और नेटवर्क कनेक्टिविटी

इस 5G स्मार्टफोन में स्टोरेज की बात की जाये तो इसमें 256 GB / 512 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जिससे आप बड़ी फाइलो को इस डिवाइस में आसानी से स्टोर्स कर सकते है। नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है. जिससे उपयोगकर्ता फास्ट सर्वर का आनंद ले सकेंगे। इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth v5.4 व Mobile Hotspot जैसे काफी तगड़े कनेक्टिविटी दिया गया है।

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स

यह oneplus 13r 5G स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम Android v15 पर चलती है। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 Gen 3 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है, जो एक बेहतरीन अनुभव देता है व साथ ही इसमें OS अपडेट्स 4 साल व सिक्योरिटी अपडेट्स 6 साल की दी गई है। इस फोन की सुरक्षा के लिए इसमें Fingerprint जैसे कई फीचर्स उपलब्ध है। मल्टीमीडिया के लिए इसमें Stereo Speakers व USB Type-C मौजूद है।

कीमत के बारे में

यदि आप इस फोन को अपना बनाना चाहते है, तो यह oneplus 13r मार्केट में दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। जो इस प्रकार है –

  • 12 GB + 256 GB की कीमत ₹42,998
  • 16 GB + 512 GB की कीमत ₹47,998

आप इस स्मार्टफोन को Amazon के मदद से किफायती कीमत में खरीद सकते है, साथ ही यह फोन आपको नजदीकी OnePlus स्टोर्स व किसी भी ऑफ लाइन व ऑन लाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।

अस्वीकरण

यह जानकारी विभिन्न ऑन लाइन प्लेटफॉर्म से ली गई है। हम गारंटी नहीं दे सकते की इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Leave a Comment