दिवाली पर खरीदें OnePlus Nord CE5 प्रीमियम 7100mAh बैटरी और 50MP OIS कैमरा वाला धाकड़ 5G लक्जरी स्मार्टफोन

अब आप भी खरीद पाएंगे oneplus कम्पनी के महंगे से महंगे फोन को क्योकि भारतीय बाजारो में इस ब्रांड के सभी स्मार्टफोन सस्ते हो चुके है। इसमें मोस्ट पॉवरफुल परफॉर्मेंस वाला oneplus nord ce5 स्मार्टफोन भी शामिल है। जिसमे 7100 mAh की बढ़िया बैटरी बैकअप देने वाली बैटरी को यूज किया गया है। दमदार गेमिंग और वीडियो ग्राफ़ी के लिए अच्छे प्रोसेसर कैमरे को लैस किया गया है। आईये फटाफट इसके स्पेसिफिकेशन्स को जान लेते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

oneplus nord ce5 specifications

स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
डिस्प्ले अमोलेड
प्रोसेसर मीडियाटेक डाईमेशन 8350
रैम 8GB / 12GB
एंड्रॉइड संस्करण 15
रियर कैमरा 50MP
फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 7100 mAh

दिवाली पर खरीदें OnePlus Nord CE5 प्रीमियम 7100mAh बैटरी और 50MP OIS कैमरा वाला धाकड़ 5G लक्जरी स्मार्टफोन

oneplus nord ce5 display

यह फोन में 6.77 इंच के फुलएचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले को लगाया गया है। जोकि 1430 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ फोन में लैस मिलती है,साथ ही यूजर्स को फोन 120 Hz तथा ऑटो या स्मार्ट रिफ्रेस रेट का ऑप्शन दिया गया है। जिससे इसको चलाने में किसी भी प्रकार के दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है। वही फोन की पिक्सल डेन्सिटी 388 ppi की बनी HDR 10+ को सपोर्ट करती है। जिससे वीडियो मूवी देखने में बड़ा मजा आता है। बाकि इस फोन का थिकनेस 8.17mm का बिलकुल गूगल के फोन की तरह लक्जरी आकर्षक लुक देता है। और कुछ यूजर्स का यह भी क्वेश्चन रहता है। की oneplus nord ce5 waterproof hai ya nahin तो बता दू की इसमें Aqua Touch के साथ IP65 रेटिंग दी गयी है। जिससे आप मोबाइल फोन को बारिश में भी यूज कर पाएंगे और फोन धूल पानी से सेफ रहेगा।

oneplus nord ce5 processor

इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 4nm फैब्रिकेशन पर चलने वाले मीडियाटेक डाईमेशन 8350 अपेक्स चिप को इस्तेमाल किया गया है। जिसका CPU 3.35 गीगाहर्ट्ज के सिंगल कोर कोर्टेक्स A715 + 3.2 गीगाहर्ट्ज Tri क्वैड कोर A510 से लैस मिलता है। और फोन का An tutu स्कोर 14,02,278 लाख निकल कर आया है। जो आपके गेमिंग को नेक्स्ट लेवल का टॉप बनाएगा 8GB / 12GB का डिफरेंट रैम वेरिएंट मिलता है। इसलिए फोन लैग नहीं करेगा इसका ग्राफिक्स GPU माली-G615 MC6 क्वालिटी से बना हुआ है। और फ्लैगशिप फोन को ठंडा रखने के लिए 7041mm² के कूलिंग चैम्बर को लगाया गया है। जिससे जब आप गेमिंग करेंगे तो फोन गर्म नहीं होगा। और तगड़ा एफपीएस उतपन्न करेगा।

दिवाली पर खरीदें OnePlus Nord CE5 प्रीमियम 7100mAh बैटरी और 50MP OIS कैमरा वाला धाकड़ 5G लक्जरी स्मार्टफोन

oneplus nord ce5 camera

इसमें 50MP Sony LYT-600 का 20x ज़ूमिंग वाला OIS कैमरा लगा है। जिससे 30fps 60fps 4k, 30fps 1080P, 30fps 720P 30fps वीडियो बनाई जा सकती है। वहीँ स्लो-मोशन के लिए 720P 960fps, 1080P 480fps पर वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी मिलता है। फ्रंट में सेल्फी के शौखिन लोगो के लिए 16MP का वाइड एंगल कैमरा स्क्रीन फ्लैश लाइट के साथ में फिक्स्ड फोकस को सपोर्ट करता है। आगे वाले कैमरे से 60fps पर फुलएचडी वीडियो बना सकते है। फोटो को क्लिक करने के लिए इसमें सेल्फी मोड पोर्ट्रेट मोड नाईट आदि मोड दिए गए है। जो रात में भी लक्जरी फोटो क्लिक कर सकते है।

रद्दी के भाव iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और धांसू बैटरी के साथ बन गया यूज़र्स की पसंद जाने खुबिया और प्राइज की डिटेल्स

oneplus nord ce5 battery capacity

इस डिवाइस में अबतक का सबसे बड़ी कैपासिटी वाली लॉन्ग लास्टिक 7100 mAh वाली दमदार मजबूत बैटरी यूज की गयी है। जिसके साथ में 80 वॉट का सुपरवूक चार्जिंग डाटा केबल मिलता है। जो फोन को केवल 48 मिनट में फूल चार्ज कर देता है। और वही oneplus nord ce5 5g launch date in india 8 जुलाई 2025 को 12 बजे रिलीज किया गया है। तथा इसके सेल को 13 जुलाई से शुरू किया गया है.

यह भी पढ़े:

दिवाली पर खरीदें OnePlus Nord CE5 प्रीमियम 7100mAh बैटरी और 50MP OIS कैमरा वाला धाकड़ 5G लक्जरी स्मार्टफोन

oneplus nord ce5 price in india

यह स्मार्टफोन आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों जगहों पर उपलब्ध मिलेगा। मगर ऑनलाइन और ऑफलाइन प्राइज में आपको थोड़े बहुत अंतर देखने को मिल सकते है। यहाँ पर हमने फ्लिपकार्ट का रेट भी लिखा है। जो इस प्रकार है।

  • Flipkart 8GB + 128GB = 24,030 रुपये        Go To Store
  • Flipkart 8GB + 256GB = 26,438 रुपये        Go To Store 

नेटवर्क & कनेक्टिविटी

इस फोन में कनेक्टिविटी फीचर की बात करे तो ये ड्यूल सिम कार्ड को एक साथ इसमें यूज कर सकते है। तथा डिवाइस 5G नेटवर्क पर संचालित किया गया है। और इसमें Wi-Fi 6 हॉटस्पॉट ब्लूटूथ v5.4 जीपीएस आदि कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते है। स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए फेस, ऑप्टिकल ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट डिस्प्ले मिलता है। एंड्राइड v15 पर 4 साल के OS अपडेट तथा 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी दिया जाता है।

अस्वीकरण

यह फोन की सम्पूर्ण जानकारी हमने वनप्लस के ऑफिसियल साईट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार लिखा है। लेकिन हम गारंटी नहीं दे सकते है. की इस लेख में दी गयी सभी जानकारी 100% सही है

यह भी पढ़े:

Leave a Comment