Oppo K13 Turbo 5G सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च मिलेगा 120FPS गेमिंग के साथ, 7000mAh बैटरी जानिए परफॉर्मेंस

Oppo K13 Turbo 5G सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च मिलेगा 120FPS गेमिंग के साथ, 7000mAh बैटरी जानिए परफॉर्मेंस

जो लोग एक मिड रेंज कीमत पर जबरजस्त फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे थे। उनके लिए ओप्पो लेकर आया है,अपने सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन जिसका नाम oppo k13 turbo 5g है। यह फोन भारत का एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है। जिसमे 7000mmस्क्वायर VC कूलिंग सिस्टम लगा है, वहीं फोन लैग किलर MediaTek Dimensity 8450 5g प्रोसेसर पर ताबड़-तोड़ परफॉर्म करती है। बिना किसी देरी के देखते है, क्या मिलेगा खास?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

परफॉर्मेंस

इस oppo k13 turbo 5g स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8450 चिप को लैस किया गया है,जोकि फैब्रिकेशन 4nm से बना है। आर्किटेक्चर 64 बिट को सपोर्ट करता है। सिंगल CPU ऑक्टाकोर 3.25 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स A725 + 3 गीगाहर्ट्ज Tri कोर 2.1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के द्वारा परफॉर्म करता है। ग्राफिक के लिए Mali-G720 MC7 इस्तेमाल किया गया है। और इसमें पावरफुल 8GB रैम मिलता है। जिसमे LPDDR5X टाइप के रैम को यूज में लिया गया है।
यह फोन मिड रेंज प्राइज पर लॉन्च हुआ हुआ है जिसमे अगर गेमिंग की बात करे तो इसमें फ्री-फायर Bgmi pubg और भी ऑनलाइन गेम को बेहतर और स्मूद 120 हर्ट्ज रिफ्रेंश रेट के साथ फ़ास्ट खेल पाएंगे।

Oppo K13 Turbo 5G सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च मिलेगा 120FPS गेमिंग के साथ, 7000mAh बैटरी जानिए परफॉर्मेंस

कैमरा सेटअप

यह oppo k13 turbo 5g फ्लैगशिप फोन में 50 मेगापिक्सल का 10x डिजिटल ज़ूमिंग वाला प्राइमरी मेन कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी मोनो कैमरा सेंसर मिलता है। जिससे DSLR जैसी पिक्चर निकलती है। और 30fps पर 4k वीडियो बनाई जा सकती है। वहीं इसमें प्रो मोड, नाईट मोड ,सेल्फी मोड, Ai एन्हेंस के साथ आदि फीचर्स दिए गए है। oppo k13 turbo 5g फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग बात करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है। इससे फुलएचडी वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है। जिसमे ऑटो फ्लैश, स्क्रीन फ्लैश, फेस डिटेक्शन आदि शानदार फीचर दिए गए है।

डिस्प्ले और डिजाइन

यह oppo k13 turbo 5g स्मार्टफोन टर्बो सीरीज का सबसे खतरनाक डिवाइस है। जिसमे पंच हॉल डिस्प्ले को यूज किया गया है, और फोन FHD+ LTPS AMOLED टाइप के डिस्प्ले को लगाया गया है। इसमें 60 हर्ट्ज, 90 हर्ट्ज, 120 हर्ट्ज के वर्चुअल रिफ्रेश रेट का ऑप्शन मिलेगा। रेजोल्यूशन 1280×2800 पिक्सल का फुलएचडीप्लस 454 ppi की पिक्सल डेंसिटी को लैस किया गया है।

Oppo K13 Turbo 5G सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च मिलेगा 120FPS गेमिंग के साथ, 7000mAh बैटरी जानिए परफॉर्मेंस

और इसमें 1600 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है। जिससे oppo k13 turbo 5g स्मार्टफोन को इस्तेमाल करना आसान और सरल हो जाता है।
इस फोन की लम्बाई 162.78 mm, चौड़ाई 77.2 mm, मोटाई 8.3 mm तथा 207 ग्राम का यह पतला स्लिम बॉडी प्रीमियम स्मार्टफोन है। जिसमे IP69 रेटिंग मौजूद है। और फोन 30 मिनट तक 1.5 गहरे पानी के अंदर रह सकता है।

बैटरी

oppo k13 turbo 5g स्मार्टफोन में ओप्पो में अबतक की सबसे बड़ी 7000mAh बैटरी दी गयी है। जोकि Li-Polymer टाइप की बैटरी लगाई गयी है,जिसको फ़ास्ट चार्ज करने के लिए बॉयपास 80 वॉट के सुपर वॉक चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह 30 मिनट में लगभग 60% चार्ज हो जाता है। और फिर लम्बे समय तक चलता है। अगर इसमें मिलने वाले सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह सबसे लेटेस्ट वर्जन वाले एंड्राइड वर्जन15 पर चलेगा। जिसके साथ 2 साल का ओएस अपडेट तथा 3 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट दिया जायेगा। इससे कॉल नेटवर्क स्पीड बहुत तेज रहेगी।

न्यू लक्जरी 5G Vivo V60 स्मार्टफोन 12GB रैम और 4K AMOLED डिस्प्ले का जबरदस्त कॉम्बो

रैम और कीमत

यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, साथ ही एक और वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का भी उपलब्ध है। इसमें UFS 3.1 स्टोरेज तकनीक दी गई है, जो तेज़ डेटा ट्रांसफर और बेहतर ऐप लोडिंग स्पीड प्रदान करती है। oppo k13 turbo launch date in india में इसको 11 अगस्त 2025 को रिलीज किया गया है। डिवाइस दो वेरिएंट पर 18 अगस्त से ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर सेल की जाएगी।

  • 8GB RAM + 128GB = 27,999 रुपये
  • 8GB RAM + 256GB = 29,999 रुपये

नेटवर्क & कनेक्टिविटी

oppo k13 turbo 5g स्मार्टफोन में ड्यूल सिमकार्ड यूज कर सकते है। और फोन 5G नेटवर्क पर समर्थित डिवाइस है, जो Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट, नेटवर्क कनेक्टिविटी सेंसर के साथ आती है। और डिस्प्ले फिंगरप्रिंट ऑनस्क्रीन मिलता है।

अस्वीकरण

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

Also Read:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *