7000mAh बैटरी और Qualcomm Snapdragon चिपसेट वाला Oppo K13 Turbo Pro 5G धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च
इस अगस्त महीने में लॉन्च हुए कुछ तगड़े परफॉर्मेंस वाले 5G स्मार्टफोनों में से एक Oppo K13 Turbo Pro 5G स्मार्टफोन भी शामिल है। जिसमे 12GB RAM तथा 50MP का प्राइमरी मेन कैमरा जो बहुत क्लियर और साफ़ फोटो क्लिक करता है। Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 SM8735 5g चिप को लैस किया गया है जिसका an tutu स्कोर 22,00,000 क्रॉस कर गया है। जिसको एकबार आपको जरूर देखना चाहिए।
कालरदार डिस्प्ले
oppo k13 turbo pro 5g स्मार्टफोन 6.8 इंच की फुलएचडीप्लस अमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। जिसमे अधिकतम ब्राइटनेस 1600 निट्स की पिक ब्राइटनेस आती है। फोन के स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1280×2800 पिक्सल का FHD+ है। इसमें 90 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज के वर्चुअल रिफ्रेस रेट मिलता है। पिक्सल डेंसिटी 454 ppi की और अस्पेक्ट रेटिओ 19.5:9 है। यह डिवाइस में स्क्रीन प्रोटेक्शन को भी लगाया गया है।
यह स्मार्टफोन की लंबाई 162.8 मिमी, चौड़ाई 77.2 मिमी और मोटाई 8.3 मिमी है। इसका वज़न 208 ग्राम है, जो हाथ में पकड़ने पर संतुलित और आरामदायक महसूस होता है। स्मार्टफोन में IP68 + IP69 डस्ट और पानी प्रतिरोधक वाटरप्रूफ रेटिंग मिलती है। इससे फोन को 60 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में छोड़ सकते है।
प्रोसेसर
यह oppo k13 turbo pro 5g प्रीमियम स्मर्टफ़ोन 4 nm फैब्रिकेशन पर आधारित एक प्रोसेसर है, जो Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के द्वारा संचालित किया गया है। और इसमें 64 बिट आर्किटेक्चर वाले CPU पर आधारित सिंगल ऑक्टाकोर 3.21 गीगाहर्ट्ज तथा Cortex X4 + 3 GHz, Tri core, Cortex A720 + 2.8 GHz के ड्यूल कोर प्रोसेसर को यूज किया गया है। Adreno 825 ग्राफिक के साथ 8GB रैम तथा 12GB रैम के दो वेरिएंट पर रिलीज हुआ है, इसमें तेज इंटरनेट 5G+ क्वालिटी की चलती है, डिवाइस में Bgmi, फ्री-फायर, Pubg गेम को 120fps पर क्वालिटी के साथ स्मूद खेल पाएंगे। oppo k13 turbo pro 5g स्मार्टफोन सबसे लेटेस्ट वर्जन पर रन करता है।
बैटरी और सॉफ्टवेयर
इसमें 7000 mAh की बड़ी Li-Polymer बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलती है। इसमें 80W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 68% तक चार्ज हो जाती है। oppo k13 turbo pro 5g फोन 2 साल के ओएस अपडेट, 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट पर भारत में लॉन्च हुआ है। वहीं फोन सबसे नए आपरेटिंग वर्जन15 पर संचालित होता है। जिसका कस्टम यूआई ColorOS टाइप है।
10,599 रुपये में आया गेमिंग का बाप Infinix Hot 60 5G+ में 90FPS गेमिंग और 5200mAh बैटरी
कैमरा फीचर्स
यह oppo k13 turbo pro 5g फ्लैगशिप फोन 50MP के OIS सपोर्ट वाले प्राइमरी 10x जूमिंग वाले वाइड एंगल कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल के मोनो कैमरा तथा LED फ्लैश लाइट लगाई गयी है। और इससे 30fps पर 4K क्वालिटी वाली वीडियो बनाई जा सकती है। oppo k13 turbo pro फोन में सेल्फी के सौखीन लोगो के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्लैश स्क्रीन वाला कैमरा सेंसर मिलने वाला है। और फ्रंट कैमरे से भी 30fps पर 4K वीडियो बन जाती है। इसमें फोटो एचडीआर मोड से, नाईट मोड से, प्रो पोर्ट्रेट मोड, ऑटो फोकस आदि से नेचुरल फोटो को खींच सकते है। और वीडियो बनाने के लिए इसमें स्लो-मोशन वीडियो, ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
रैम कीमत और लॉन्च डेट
oppo k13 turbo pro 5g फोन दो वेरिएंट पर भारत में पेश हुआ है,जिसमे पहला 8GB रैम + 256GB स्टोरेज का और दूसरा 12GB रैम + 256GB स्टोरेज का UFS स्टोरेज टाइप 4.0 को यूज में लिया गया है। ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5g को भारत में 12 अगस्त दोपहर 12 बजे रिलीज किया गया है। तथा फोन अपने दो वेरिएंट के आधार पर ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर सेल होगा। इस फोन के सेल को 15 अगस्त से चालू किया जायेगा।
कनेक्टिविटी
इस oppo k13 turbo pro फोन में एकसाथ दो सिम कार्ड यूज कर सकते है, और इसमें 4G, 5G, VoLTE नेटवर्क सपोर्ट मिलता है। मोबाइल में मल्टीमीडिया के लिए ऑडियो जैक टाइप-सी के साथ Wi-Fi 7, ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट जीपीएस सपोर्ट मिलता है, वहीं इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट दिया गया है।
अस्वीकरण
इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।