Oppo Reno 13 Pro 5G लॉन्च, 5800mAh बैटरी और प्रीमियम डिजाइन बना आकर्षण

oppo ने एक बार फिर भारतीय बाजारो में तबाही मचा दिया क्योंकि ब्रांड ने अपने प्रीमियम लुक वाले oppo reno 13 pro 5g स्मार्टफोन को बाज़ारो में पेश किया है। माना जा रहा है की इसमें 12GB रैम प्लस 256GB का स्टोरेज यूजर्स को मिलने वाला है जो उनके नार्मल लाइफ को पूरी तरह चेंज कर देगा। कंपनी ने इस फ़ोन में ट्रिप्पल 50MP का कैमरा सेटअप दिया है। आइये इसके विभिन्न पहलुओं पर एक नजर डालते है। क्या खास है यह फ़ोन में जो इसको बाकि 5G स्मार्टफोनों से अलग बनाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

oppo reno13 pro 5g full specification

फीचर विवरण
डिस्प्ले साइज़ 6.83 इंच
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350
रियर कैमरा 50MP
फ्रंट कैमरा 50MP
चार्जिंग 80W सुपरवूक

डिस्प्ले

oppo reno 13 pro 5g फोन में 6.83 इंच का AMOLED Curved Display लगा है,जो 120Hz के फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ में आया है। और यह 1200 निट्स की पिक ब्राइटनेस को यूज किया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1272×2800 px FHD+ को सपोर्ट करता है। साथ ही पिक्सल डेंसिटी 450 ppi होने वाली है। oppo reno 13 pro डिवाइस के स्क्रीन प्रोटेक्सन के लिए Corning Gorilla Glass, Glass 7i का यूज किया गया है, जो HDR 10+ को सपोर्ट करता है। इसमें आपको IP69 को लैस किया हुआ है, जिससे फोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर पानी रह सकता है। जो इसे वाटरप्रूफ बनाता है।

Oppo Reno 13 Pro 5G लॉन्च, 5800mAh बैटरी और प्रीमियम डिजाइन बना आकर्षण

डिजाइन

यह फोन के बैकपैनल को पॉली कार्बोनेट से बनाया गया है,जो देखने में एकदम प्रीमियम लुक देता है। और oppo reno 13 pro 5g तीन Beautifull कलर में आ रहा है। इसमें सबसे ज्यादा यूजर्स को Blue कलर पसंद आ रहे है बाकि दो कलर Luminous Blue,Ivory White है।

कैमरा क्वालिटी

इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है, जिसमे 50 MP का Wide Angle प्राइमरी कैमरा तथा 8 MP का f/2.2 Ultra-Wide Angle और फिर 50 MP f/2.8 Telephoto कैमरे को लगाया गया है, जो की 120x तक Zoom करता है। oppo reno 13 pro में फ्रंट कैमरे कि बात करे तो इसमें खासतौर से लड़कियों के लिए सेल्फी लेने वीडियो कॉलिंग तथा वीडियो शूट करने के लिए 50 MP का वाइड एंगल कैमरे को लैस किया हुआ है।

Oppo Reno 13 Pro 5G लॉन्च, 5800mAh बैटरी और प्रीमियम डिजाइन बना आकर्षण

प्रोसेसर

यह फोन में MediaTek Dimensity 8350 का तगड़ा चीपसेट मिलता जो ऑक्टाकोर 3.35 गीगाहर्ट्ज तथा क्वाडकोर कोर्टेक्स A510 का प्रोसेसर मिल जाता है। जिससे फोन ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस करता इसको हीटिंग से बचाने के लिए डिवाइस में 47.91cm² कूलिंग सिस्टम चैम्बर को अर्जेस्ट किया गया है। जो स्मार्टफोन गेमिंग के समय लैग तथा गर्म होने से बचाता है। फोन में 12GB रैम + 256GB स्टोरेज का विकप्ल मिलता है। एक और बात की फोन में मेमोरी कार्ड का स्पेस नहीं दिया गया है। इसका गेमिंग स्कोर यानि an tutu स्कोर 11,46,605 के आकड़े तक पहुंच चूका है जो इसको किलर स्मार्टफोन के लिस्ट में जोड़ देता है।

बैटरी

इसमें यूजर्स को 5800mAh की भारी भरकम बैटरी मिल जाती है। जिसके साथ में 80W का सुपरवूक चार्जिंग प्लस टाइप-सी डाटा केबल मिलता है जो इस स्मार्टफोन को मात्र 19 मिनट में 0% से 50% कर देता है। और इस फोन की बैटरी लम्बे समय तक बिना किसी समस्या के चलता है। अगर आप यह फोन से गेमिंग करना चाहते है तो आपको बता दू की तब फोन बैटरी लगभग 8.5 घंटे + चलती है।

Vivo V50e 5g: 5600mAh बैटरी और 50MP कैमरा, कीमत होगी इतनी कम?

सॉफ्टवेयर और भारत में लॉन्च

oppo reno 13 pro 5g स्मार्टफोन आपरेटिंग सिस्टम Android v15 पर आ रहा है और यह 3 साल के OS अपडेट तथा 4 साल के Security Updates के साथ आता है। इसका कस्टम UI ColorOS पर लॉन्च है। भारत में oppo reno 13 pro 5g launch date in india में Official January 9, 2025 को लॉन्च किया गया था।

oppo reno13 pro 5g price in india

यह फ़ोन जब भारत में रिलीज़ किया गया तब यह oppo reno 13 pro 5g स्मार्टफोन की कीमत 44k से स्टार्टिंग हुई थी लेकिन बाद में इसके प्राइस को बहुत कम कर दिया गया जिसका अब आप अनुमान भी नहीं लगा सकते लेकिन मै आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की यह स्मार्ट फ़ोन केवल 35 हजार रूपए में मिल सकता है। यह मोबाइल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर उपलब्ध मिलेगा।

Store Flipkart
Variant 12GB + 256GB
Price ₹36,889
Buy Now 🛒 Go To Store
Store Amazon
Variant 12GB + 256GB
Price ₹35,990
Buy Now 🛒 Go To Store

निष्कर्ष

यह फोन आपको गर्मी में भी ठंडी का अहसास करने वाला फोन है और आप सब लोग तो Oppo कंपनी को जानते ही है,उसके कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी आदि सभी चीज oppo reno13 pro 5g में मस्त तरीके से लैस किया गया है। अगर आप एक अच्छा धासू फीचर्स वाला फोन चाहते है तो यह एक अच्छा विकल्प बन सकता है।

अस्वीकरण 

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है

Also Read:

Leave a Comment