OPPO ने धड़ाम से पेश किया Iphone को टक्कर देने वाले Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन, 6200 mAh की विशाल बैटरी वाला कीमत बस इतनी

भारत में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Oppo के तरफ से नया तौफा oppo reno 14 pro 5g फोन अब ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों जगहों पर उपलब्ध मिलेगा। इसमें है, 50MP का ट्रिपल AI मेनिफैक्चरिंग कैमरा जो आपके सेल्फी फोटो को डिटेल्स के साथ पेश करता है। और डिस्प्ले की खूबसूरती के लिए ओलेड डिस्प्ले को लैस किया गया है। तथा ये फोन HDR 10+ को सपोर्ट करती है। जिसकी क्वालिटी की तो पूरी दुनिया दीवानी है। आईये इस फोन की सभी डिटेल्स का मुवावना करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

oppo reno 14 pro 5g specifications

फीचर विवरण
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8450
रैम और स्टोरेज 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज
डिस्प्ले साइज 6.83 इंच,
रियर कैमरा 50 MP + 50 MP + 50 MP
फ्रंट कैमरा 50 MP
बैटरी क्षमता 6200 mAh

oppo reno 14 pro 5g

oppo reno 14 pro 5g display design

इस 163.35mm लम्बाई वाले फोन की बुल्डिंग मिनरल ग्लॉस से की गयी है। जबकि इसकी थिकनेस 7.48mm का पतला फ्लैगशिप 201 ग्राम के वजन का डिजाइन किया गया है। डिस्प्ले के सपोर्ट के लिए पंच हॉल टाइप के डिस्प्ले को यूज किया गया है। जो Full HD+ यानी 4K पर वीडियो मूवी को चलाने में सक्षम है, गेम मल्टी टास्किंग करने के लिए फोन में 1200 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। 120 हर्ट्ज व स्मार्ट रिफ्रेस का ऑप्शन मिलते है जिसे आप अपने परिस्थिति के अनुसार सेट कर उपयोग कर सकते है। 1272×2800 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है। जिसकी पिक्सल डेंसिटी 450ppi की स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आती है। जिससे बाई चांस आपके हाथ से फोन छूट कर गिर जाता है। टबपर भी स्मार्टफोन सुरक्षित रहेगा।

VIVO का प्रीमियम धमाका! 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला Vivo X200 FE, देखिए कीमत और फीचर्स

oppo reno 14 pro 5g processor

ओप्पो रेनो 14 प्रो स्मार्टफोन को तेज और सुचारु परफॉर्मेंस करने के लिए इसमें 4nm वाले MediaTek Dimensity 8450 चिप को लैस किया गया है। यूजर्स के जानकारी के लिए बता दू की ये फोन 64 बिट आर्किटेक्चर पर चलने वाला डिवाइस है। आपरेटिंग सिस्टम 15 पर संचालित फोन में ऑक्टाकोर 3.25 GHz के सिंगल कोर, कोर्टेक्स A725 + 3 GHz, ट्राई कोर + क्वाड कोर लैस मिलता है। फोन को हीटिंग से बचाने के लिए 5300mm² वेपर चैम्बर एरिया को लगया गया है। और ज्यादातर लोग यह पूछते है की फोन का an tutu स्कोर कितना है। तो बता दू की oppo reno 14 pro antutu score 16,17,077 लाख के आकड़े को पार कर लिया है। जिससे फोन के हैंग होने संभावना 1% भी नहीं बची है। क्योंकी 12GB का शक्तिशाली रैम भी लगा आता है। ऐसे में चाहे आप गेमर हो या फिर एक वीडियो ग्राफर हो या आप दोनों ही हो फोन सभी मामलों में बेहद फुर्ती से आपके काम को करने वाला है।

यह भी पढ़े: 7,499 रुपये में Lava का 4K रिकार्डिंग वाला Lava Bold N1 5G स्मार्टफोन मिलेंगी ढेर सारी खुबिया।

oppo reno 14 pro 5g ram and rom

रैम और स्टोरेज की बात की जाये तो यह फोन में दो वेरिएंट मिनले वाला जिसमे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज तथा 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। जिससे यूजर्स अपने सभी आवश्यक डेटा और मीडिया फाइलो को बिना किसी चिंता के स्टोर कर सकते है।

OPPO ने धड़ाम से पेश किया Iphone को टक्कर देने वाले Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन, 6200 mAh की विशाल बैटरी वाला कीमत बस इतनी

oppo reno 14 pro 5g camera quality

फोटोग्राफी यूजर्स के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर जो 120x ज़ूम तक के उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरे कैप्चर करने में सक्षम है. साथ ही इसका सेकेंडरी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल है और तीसरा भी 50 मेगापिक्सल से लैस है. यह संयोजन सुनिश्चित करता है. की फोन में यूजर्स शानदार फोटो कैप्चर और वीडियो रिकॉर्ड कर पायेंगे। वही फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो स्पष्ट और सुन्दर सेल्फी।लेने में सक्षम है। और दोनों ही तरफ के कैमरे से 60fps पर 4K लक्जरी वीडियो रिकार्ड कर सकेंगे

oppo reno 14 pro 5g battery and charger

इस फोन में 6200 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. जो लंबे समय तक चलती है. इसके अलावा 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज हो जाता है. इसका मतलब है. की आप कम समय में अधिक बैटरी बैकअप प्राप्त कर सकते है। वही इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़े: नौरात्रि स्पेशल ऑफर सिर्फ 11,999 रुपये में Tecno Pova 6 Neo 5G प्रीमियम 108MP प्रो कैमरे के साथ जानिए full specifications

oppo reno 14 pro 5g price in india

यह प्रीमियम मॉडल फोन का प्राइज इसके वेरिएंट पर आधारित है। की आपको इनमे से कौन- सा वेरिएंट बॉय करना है। बाकि oppo reno 14 pro 5g launch date in india, 3 जुलाई 2025 को गुरूवार को 12 बजे लॉन्च किया गया था। अभी ये फोन आपको ऑनलाइन फ्लिपकार्ट अमेज़ॉन और oppo के ऑफिसियल साइट पर उपलब्ध मिलेगा। यदि आप ऑनलाइन नहीं खरीदना चाहते है तो कोई बात नहीं यह फोन ऑफलाइन भी आपको आपके नजदीकी स्टोर्स पर मिल जायेगा।

Store Variant Price Buy Now
Flipkart
4GB + 128GB ₹10,499 🔗 Go To Store
Flipkart
6GB + 128GB ₹54,999 🔗 Go To Store

Disclaimer

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से तैयार किया गया है. इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

Also Read:

Leave a Comment