Poco F6 5G Premium Smartphone Launched with 50MP Camera and 20W Fast Charging – See Price

यह भारत का पहला 5g स्मार्टफोन है,जिसमे Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर को लगाय गया है और ये 12GB के पावरफुल रैम के साथ में लॉन्च होगा। इसमें 5g के कुछ तगड़े फीचर्स भी आने वाले है,आईये इस फोन की पूरी जानकारी को प्राप्त करते है. और देखते है क्या कुछ आने वाला है, खास?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

poco f6 5g specifications

फीचर विवरण
डिस्प्ले साइज़ 6.67 इंच
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3
रियर कैमरा 50MP
फ्रंट कैमरा 20MP
बैटरी 5000mAh

डिस्प्ले

इस फोन में 6.7 इंच का अमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला है. जो 120Hz के तेज रिफ्रेस रेट के साथ आता है तथा इस फोन की डिस्प्ले प्रोटक्सन के लिए Corning Gorilla Glass का यूज किया गया है। इसमें 2400 निट्स की पिक ब्राइटनेस है। इस डिवाइस का रेजोल्यूशन 1220×2712 पिक्सल की FHD+ और इसकी पिक्सल डेंसिटी 446 ppi की है,”यह डिवाइस HDR 10+ के सपोर्ट के साथ में वीडियो क्वालिटी का मजा ले सकेंगे।

Poco F6 5G Premium Smartphone Launched with 50MP Camera and 20W Fast Charging – See Price

प्रोसेसर और परफॉर्मेस

poco f6 5gफोन भारत का पहला स्मार्टफोन बनने वाला है. जिसमे Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसेट लगेगा इसके साथ ही आपको गेमिंग का अलग ही मजा आने वाला क्योकि ये HDR 10+ सपोर्ट करता है. अगर CPU की बात करे तो ऑक्टाकोर 3 GHz सिंगल कोर मिल जायेगा और ग्राफिक CPU Adreno 735 पर होगा. जो की लाजवाब परफॉर्म कर सकता है। इसमें आपको 8GB तथा 12GB के अलग अलग रैम स्टोरेज मिलेगा यूजर्स अपने बजट के हिसाब से फोन को खरीद सकते है।

कैमरा सेटअप

भारतीय बाजार में Poco के कैमरे को यूजर्स काफी ज्यादा पसंद करते है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, (f/1.59) अपर्चर वाइड एंगल है। वही इसका सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल (f/2.2) अपर्चर डेप्थ सेंसर मौजूद है. जो यूजर्स को बेहतरीन तस्वीरें कैप्चर करने में मदद करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का तगड़ा कैमरा दिया गया है।

Poco F6 5G Premium Smartphone Launched with 50MP Camera and 20W Fast Charging – See Price

दमदार बैटरी

लंबे समय तक बिना रूकावट के फोन का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए poco f6 5g में 5000 mAh बड़ी बैटरी दी गई है। यह बैटरी 90W Turbo Charging को सपोर्ट करती है, जिससे फोन जल्दी चार्ज होता है और उपयोगकर्ताओ को लंबे समय तक पावर बैकअप मिलता है।

भारतीय बाजार में हड़कंप मचाने आयी infinix note 50 pro plus, 5G स्मार्टफोन जानिए कीमत व फीचर्स

Poco f6 5g launch date in india

poco f6 5g स्मार्टफोन 23 मई 2024 को भारत में पूरी तरह से लॉन्च कर दिया। सेल करने के लिए उसके एक दिन बाद से इसको ग्राहक खरीद सकते है।

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

यह poco f6 5g स्मार्टफोन एंड्रॉइड v14 पर संचालित है, जिससे यूजर्स को बढ़िया इंटरफ़ेस प्रदान होता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए इसमें आपको 5G व 4G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है, जिससे यूजर तेज गति का इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे, चाहे वे गेमिंग कर रहे हो या वीडियो स्ट्रीमिंग ये हर पहलु में आपका साथ देगा। साथ ही फोन में Wi-Fi 6E, Bluetoothv 5.4, Mobile Hotspot,U SB Type-C और NFC जैसे अनेक फीचर्स शामिल है।

Poco F6 5G Premium Smartphone Launched with 50MP Camera and 20W Fast Charging – See Price

Poco f6 5g price in india & Availability

यह Poco f6 5g स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इनकी कीमतों में बस थोड़ा सा फर्क है.जो इस प्रकार है – यह स्मार्टफोन आपको पर्चेस करने के लिए Amazon व Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आसानी से उपलब्ध है. अगर आप चाहे तो नजदीकी Poco स्टोर्स पर जाकर ऑफलाइन इस फोन को किफायती कीमत में अपना बना सकते है।

Store Flipkart
Variant 8GB + 256GB
Price ₹21,999
Buy Now 🛒 Go To Store
Store Flipkart
Variant 12GB + 256GB
Price ₹23,999
Buy Now 🛒 Go To Store

अस्वीकरण 

इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

Also Read:

Leave a Comment