Poco की इंडियन मार्केट में जबरदस्त एंट्री, जो यूजर्स सोच रहे की 2025 में कौन सा 5G स्मार्टफोन खरीदा जाये की उसमे DSLR कैमरा क्वालिटी और बड़ी बैटरी का उपयोग हो। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ poco f7 5g स्मार्टफोन, तो आइये दोस्तो इस फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर विस्तार से वर्णन करे. ताकि आप जान सके की यह स्मार्टफोन कितना उपयोगी होने वाला है।
poco f7 5g specifications
फीचर | विवरण |
---|---|
डिस्प्ले साइज | 6.83 इंच |
रेजोल्यूशन | 1280×2772 पिक्सल (FHD+) |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
प्रोटेक्शन | गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन |
नेटवर्क सपोर्ट | 5G |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android v15 |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 |
रैम | 12 GB |
इंटरनल स्टोरेज | 256 GB |
बैटरी | 7550 mAh |
चार्जिंग | 90W Hyper Charging |
फ्रंट कैमरा | 20 MP |
रियर कैमरा | 50 MP + 8 MP |
poco f7 5g display
इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले के साथ एमोलेड़ का इस्तेमाल हुआ है. जिसकी स्क्रीन साइज 6.83 इंच है। जो यूजर्स गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग में दिलचस्पी रखते है. उनके लिए इस डिस्प्ले में 120 Hz उच्च रिफ्रेश रेट और 1280×2772 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। साथ ही दिन व रात में बेहतर दिखने के लिए 3200 निट्स की पिक ब्राइटनेस दी गई है। इस फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग मौजूद है।
poco f7 5g processor
POCO के इस 5G फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह प्रोसेसर इतना पावरफुल है कि इसका AnTuTu स्कोर 1,910,179 से ज्यादा है, जो इसे इस कीमत में सबसे तेज फोनों में से एक बनाता है। साथ ही Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है और कंपनी ने 4 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।
poco f7 5g ram and rom
इस स्मार्टफोन में यूजर्स मीडिया फाइल्स और अधिक डेटा और एप्स को आसानी से स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 256GB / 512GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। जिसे यूजर्स अपनी आवश्यकता अनुसार चुन सकते है, यह संयोजन सुनिश्चित करता है, की फोन में पर्याप्त स्थान है।
90W चार्जिंग और12RAM वाला POCO X7 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानिए परफॉर्मेंस
poco f7 5g camera quality
इस स्मार्टफोन में DSLR को टक्कर देने वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल जो AI फीचर्स के साथ स्टाइलिश फोटो क्लीक करता है। साथ ही इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल जो अल्ट्रा-वाइड एंगल में बेहतरीन फोटो कैप्चर करेगा। साथ ही आप इससे 4k @60fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जो जरुरत पड़ने पर HD @60 एफपीएस वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
poco f7 5g battery capacity
इस स्मार्टफोन में यूजर्स को लंबे समय तक बैटरी बैकअप देने के लिए 7550mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है. जो शायद किसी और फोन में मिले। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. जो फोन को केवल 30 मिनट में 80% तक चार्ज करने में मदद करेगा, जिससे चार्जिंग को लेकर यूजर्स को कोई चिंता नहीं होगी।
poco f7 5g price and launch date in india
भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन 24 जून, 2025 को लॉन्च किया गया है. जो तीन आकर्षक रंग साइबर सिल्वर, फ्रॉस्ट व्हाइट और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध है। हालाँकि कीमत को लेकर पोको ने आधिकारिक सूचना अभी तक नहीं दी है. जानकारी मिलने पर आपको अपडेट दिया जायेगा।
Disclaimer
इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से तैयार किया गया है. इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।