लड़कियों का दिल जीतने आया Poco M7 Plus – 50MP Glam Camera और Stylish Design
poco का न्यू फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन जो आपको बजट सेगमेंट में मिलने वाला है। यह स्मार्टफोन M सीरीज में लॉन्च हुआ है। और इसका नाम Poco m7 plus कम्पनी रखा है। 7000 mAh की बैटरी फोन में सेट करि गयी है। जो पोको के स्मार्टफोन में सबसे बड़ी बैटरी साबित हुयी है। तथा डिस्प्ले के मजबूती के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस v3 को सपोर्ट में लिया गया है। आईये बिना समय बिताये इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर एक झलक मारते है।
poco m7 plus specs
फ़ीचर | विवरण |
---|---|
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 |
रैम विकल्प | 6 GB / 8 GB |
डिस्प्ले रिफ्रेश रेट | 144 Hz |
रियर कैमरा | 50 MP |
फ्रंट कैमरा | 8 MP |
बैटरी क्षमता | 7000 mAh |
डिजाइन और डिस्प्ले
poco m7 plus स्मार्टफोन की पूरी लम्बाई 169.4mm, चौड़ाई 80.4mm तथा 8.4mm मोटाई वाला स्मार्टफोन जिसकी बनावट पंच हॉल डिस्प्ले से की गयी है, इसकी स्क्रीन 6.9 इंच की फुलएचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले से लैस है। 120 हर्ट्ज व 144 हर्ट्ज का स्मूथ स्क्रीन रिफ्रेस रेट का डिफरेंट विकल्प वाला है। यह रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल का, 700 निट्स की ब्राइटनेस वाला 374 ppi की पिक्सल डेंसिटी की बड़ा परफॉर्मेंस वाला कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास v3 को यूज किया गया है। फोन में IP64 रेटिंग दी गयी है, जिससे डिवाइस को बारिश के हल्के फुहारे में भी यूज कर सकते है। और मोबाइल फोन को कुछ नहीं होगा।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
poco m7 plus स्मार्टफोन में भरपूर ताकत के लिए 6nm वाले Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर को यूज किया गया यह प्रोसेसर भारत के तगड़े प्रोसेसरों में से एक है। और ये पोको एम7 प्लस स्मार्टफोन में यूज हुआ है। 64 बिट आर्किटेक्टर का सपोर्ट फोन में है। इसमें GPU ग्राफिक एड्रेनो 619 को यूज किया गया है। और फोन में 6GB और 8GB रैम टाइप LPDDR4X का इस्तेमाल किया गया है। फोन का an tutu स्कोर 456,138 को अचीव कर लिया है।
इसे भी पढ़े:
- सस्ते कीमत पर आया Oppo Reno 14 Pro मिलेगा, 12 GB RAM + 512 GB स्टोरेज लॉन्च डेट & गेमिंग परफॉर्मेंस
- 64MP कैमरे वाला बाज़ारो में हल्ला मचाने आया Infinix gt 30 5g+ फोन जानिए कैसा है? मोबाइल
कैमरा सेटअप
यह poco m7 plus फ्लैगशिप फोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर मिलता है। जिससे आप 30 fps पर फुलएचडी वीडियो रिकार्डिंग के साथ और भी मोड पर वीडियो को शूट कर सकते है जैसे-एचडीआर मोड,स्लो-मोशन आदि मोड प्रो मोड, सेल्फी मोड, नाईट, फ़िल्टर के सहायता से फोटो को खींच सकते है। वीडियो कॉलिंग व सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। लेकिन यह ऑटो-फोकस को सपोर्ट नहीं करता है। बल्कि इसके बदले स्क्रीन फ्लैश कैमरा लाइट मिलता है। जिससे 30fps पर FHD वीडियो बना सकते है। इसमें डिज़िटल ज़ूम मिलेगा तथा कस्टम वॉटरमार्क,फेस डिटेक्शन, फेस फ़िल्टर आदि सल्फी मोड़ भी लैस किये गए है। जिसका उपयोग का आप अच्छे-अच्छे फोटो, वीडियो क्लिक करने के लिए कर सकते है।
बैटरी और चार्जिंग
यह poco m7 plus फोन में गेमरो के लिए 7000 mAh की ताकतवर बैटरी को लगाया गया है। जो 33 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और तेजी से चार्ज होता है। मात्र 40 मिनट में 50% चार्ज होता है। सिलिकॉन कार्बन टाइप की बैटरी का यूज हुआ है। इससे हठकर अगर poco m7 plus स्मार्टफोन में मिलने वाले अपडेट की बात करे तो यह 2 साल के OS अपडेट तथा 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आपरेटिंग सिस्टम वर्जन15 पर हवाई जहाज की तरह फ़ास्ट चलता है।
OnePlus 13R में मिलेगा Snapdragon 8 Gen 3 और 16GB RAM – DSLR जैसे कैमरे और 6000mAh बैटरी का धमाका
रैम और कीमत
यह poco m7 plus हैंडसेट फोन में आप लोगो को दो वेरिएंट मिलेंगे जिसमे पहला 6 GB RAM + 128 GB व 8 GB RAM + 128 GB रैम का मिलता है। और इस poco m7 plus launch date in india में 13 अगस्त 2025 को भारत में पेश किया गया था। तथा फोन की प्राइज दो प्रकार से तय की गयी 6GB / 8GB जिसे आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन से बैंक ऑफर्स में उचित कीमत पर खरीद सकते है।
- 6 GB + 128 GB = ₹13,999
- 8 GB + 128 GB = ₹14,999
नेटवर्क और कनेक्टिविटी
poco m7 plus स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड को यूज कर सकते है। और नेटवर्क सपोर्ट मे यह VoLTE 4G, 5G को बैंड किया गया है। फोन में फिंगर-प्रिंट साइड में मिलेगा व ऑडियो जैक USB टाइप-सी को यूज में लिया गया है। ब्लूटूथ 5, मोबाइल हॉटस्पॉट, वाईफाई5, जीपीएस आदि फीचर्स मिलते है।
अस्वीकरण
इस लेख पर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इसके ऑफिसियल साइट और कुछ मिडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है इसलिए हम गारैंटी नहीं दे सकते है की यह कथन 100% सही है, अगर आपको एकदम सही जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।