दिवाली ऑफर Realme 14T 5G मोबाइल, 6000mAh बैटरी और 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ मिल रहा बेस्ट डिस्काउंट में

मात्र 16,999 रुपये में ख़रीदे realme का शानदार प्राइज वाला realme 14t 5g स्मार्टफोन इसमें है, 8GB RAM + 256GB का स्पेक्स 50MP मेन कैमरे के साथ फोन में 2100 निट्स की बड़ी ब्राइटनेस मिलती है। यह फोन में क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफर उपलब्ध है। जानिए कहा से खरीदने पर मिल सकता है ज्यादा फायदा इसके लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

realme 14t 5g specifications

स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300
रैम 8 GB
डिस्प्ले 6.67 इंच AMOLED
रिफ्रेश रेट 120 Hz
रियर कैमरा 50 MP + 2 MP
फ्रंट कैमरा 16 MP
वीडियो रिकॉर्डिंग Full HD @30 fps
बैटरी 6000 mAh

डिस्प्ले और डिजाइन

इस 5g फोन की डिस्प्ले क्वालिटी 2100 निट्स पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाले 6.7 इंच के फुलएचडीप्लस अमोलेड डिस्प्ले से लैस आने वाला है। जिसमे अधिकतम 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलने वाला है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 395ppi वाली स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल की स्मूथ कलरफुल स्क्रीन आती है। realme 14t 5g फोन में पीछे की प्लास्टिक से बनाई गयी जोकि तीन खूबसूरत Lightning पर्पल, Obsidian ब्लैक, Surf ग्रीन कलर में आ रहा है। और फोन को पंच हॉल डिस्प्ले का सपोर्ट प्राप्त है। स्मार्टफोन में IP66, IP68, IP69 रेटिंग दिया गया है जिससे की डिवाइस 30 मिनट तक 2.5 मीटर गहरे पानी के रह सकता है।

बजट सेगमेंट में Realme 14T 5G, मिलेगा 8GB RAM और 6000mAh का पावरफुल बैटरी जाने फीचर्स

कैमरा क्वालिटी

realme 14t 5g स्मार्टफोन एक प्रीमियम फ्लैगशिप डुअल कैमरे सेटअप वाला फोन है.जो 50 मेगापिक्सल के f/1.8 वाले वाइड एंगल कैमरा प्लस 2 मेगापिक्सल के 22mm मोनो कैमरे के साथ मिलने वाला है। इससे 30 fps पर फुलएचडी+ वीडियो रिकॉर्डिंग तथा Ai की तरह फोटो एन्हेंस,पोर्ट्रेट मोड, प्रो मोड, नाईट मोड मिलते है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग बात करने के लिए 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिल जाता है जिससे 30 fps से एचडी रिकॉर्डिंग होता है।यह हैंडसेट फोन ऑटो-फोकस, फेसडिटेक्शन LED फ्लैश के साथ फोटो तथा क्वालिटी वाला वीडियो बनाने में सक्षम है और इस फोन से खींचे गए फोटो की फोटो साइज़ 8150 x6150 पिक्सल होती है ये कैमरा 10x डिजिटल ज़ूमिंग लेवल के साथ आता है।

RAM और बैटरी

इसमें सिंगल 8 GB Ram के साथ डुअल 128GB तथा 256GB अलग-अलग स्टोरेज का विकल्प मिलता है। और इसमें स्टोरेज टाइप UFS 2.2 आता है,जिसको 2TB बढ़ा सकते है। यह पावरफूल फोन में 6000mAh की तगड़ी लम्बे समय तक चलने वाली बैटरी दी गयी है,और इस शानदार फोन को फ़ास्ट चार्ज होने के लिए 45 वॉट का सुपरवॉक चार्जिंग मिलता है। जिससे फोन मात्र 30 मिनट में 50% चार्ज हो जायेगा। और देर तक चलता है।

गरीबों के लिए लॉन्च हुआ Redmi 13 5G, 108MP DSLR कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ इतनी कम कीमत में!

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

realme 14t 5g स्मार्टफोन में 6 nm पर आधारित मीडियाटेक डाईमेशन 6300 चिप को लगाया गया है. और यह 2.4 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर वाले प्रोसेसर के साथ 8GB रैम LPDDR4X पर लॉन्च किया गया जिसको ग्राफिक GPU Mali-G57 MC2 आर्किटेक्चर 64 बिट को सपोर्ट करता है। इस फोन का an tutu स्कोर 456250 लाख है जिसका बूटोप समय 33.0 सेकेण्ड और डिवाइस में आप गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, लाइव वीडियो तथा PUBG गेम को खेल सकते है।

बजट सेगमेंट में Realme 14T 5G, मिलेगा 8GB RAM और 6000mAh का पावरफुल बैटरी जाने फीचर्स

सॉफ्टवेयर और लॉन्च डेट

यह realme 14t 5g न्यू फ्लैगशिप फोन 2 साल के OS अपडेट, 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट तथा कस्टम यूआई Realme UI के द्वारा ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन15 पर संचालित होता है,जो 5G के स्पीड से फ़ास्ट चलता है।
realme 14t 5g स्मार्टफोन को 24 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया था। और इसको यूजर्स ऑनलाइन फ्लिपकार्ट व ऐमज़ॉन से कैश ऑन डिलेवरी या कोई दूसरे विकल्प का चयन करके खरीद सकते है, हालाकिं ऑफलाइन फोन सिर्फ realme के स्टोर्स पर ही उपलब्ध मिलेंगे।

realme 14t 5g price in india 

realme 14t 5g स्मार्टफोन की कीमत इसके दो वेरिएंट पर निर्भर करती है-

  • Flipkart 8 GB + 128 GB = 17,999 रुपये         Go To Store
  • Amazon 8GB + 128GB = 16,999 रुपये          Go To Store
  • Flipkart 8 GB + 256 GB = 19,999 रुपये         Go To Store

अन्य फीचर्स

इसमें डुअल सिम कार्ड के साथ 5G+ नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है और Wi-Fi 6,  मोबाइल हॉटस्पॉट,  ब्लूटूथ,  जीपीएस,  NFC आदि पॉवरफुल सेंसर के साथ फोन में ऑन स्क्रीन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है जो बहुत फ़ास्ट काम करता है।

अस्वीकरण

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से तैयार किया गया है. इस लिए हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस लेख पर दी गई जानकारी 100% सही है।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment